scorecardresearch
 

अवैध संबंध, शादी की जिद और मर्डर... मूवी देखकर किया शादीशुदा प्रेमिका का सिर धड़ से अलग, कत्ल के लिए बनाया था खास हथियार

बहराइच का नानपारा थाना इलाके में एक नहर बहती है. उसी नहर के किनारे पुलिस को एक महिला की सिर कटी लाश मिली. लाश का सिर वहां था ही नहीं. 7 मार्च को सामने आई ये कत्ल की एक ऐसी पहेली थी, जिसका खुलासा एक कटे हुए सिर और एक अजीबोगरीब हथियार की बरामदगी के साथ हुआ.

Advertisement
X
साजरून का कातिल नेपाल भागने की फिराक में था
साजरून का कातिल नेपाल भागने की फिराक में था

Bahraich Sajroon Murder Case: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से कत्ल का एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया. मामला एक महिला के कत्ल का है. जिसकी लाश पुलिस ने बरामद तो कर ली. लेकिन वो लाश ऐसी थी कि उसकी शिनाख्त मुमकिन नहीं थी, क्योंकि उस लाश का कोई चेहरा नहीं था. यानी लाश का सिर गायब था. बस इसी बात ने पुलिस को परेशानी में डाल दिया. लेकिन पुलिस ने जल्द ही उस लाश का सिर बरामद कर लिया और फिर कत्ल की इस वारदात का ऐसा खुलासा हुआ कि सब हैरान रह गए.

Advertisement

बहराइच का नानपारा थाना इलाके में एक नहर बहती है. उसी नहर के किनारे पुलिस को एक महिला की सिर कटी लाश मिली. लाश का सिर वहां था ही नहीं. 7 मार्च को सामने आई ये कत्ल की एक ऐसी पहेली थी, जिसका खुलासा एक कटे हुए सिर और एक अजीबोगरीब हथियार की बरामदगी के साथ हुआ. वो हथियार जिसे खास तौर पर एक कातिल ने अपने हाथों से सिर्फ इसलिए तैयार किया था, ताकि वो एक महिला की जान ले सके और इस हथियार को बनाने का आईडिया उसे एक साउथ इंडियन मूवी से मिला. नाम है- सालार.

तो साउथ इंडियन मूवी से आईडिया लेकर महिला की हत्या करने और लाश का सिर काट कर गायब करने की इस कहानी की शुरुआत नानपारा के इसी मुकाम से होती है. सुबह-सुबह जब लोगों ने महिला की ये लाश देखी, तो उन्होंने फौरन पुलिस को खबर दी. क्योंकि पहली ही नजर में मामला कत्ल का लग रहा था. महिला का सिर के साथ-साथ उसकी बांहे भी गायब थी. अब पुलिस मौके पर पहुंचती तो है कि बिना सिर और हाथ वाली इस लाश को देख कर उलझ जाती है. उसे समझ में नहीं आता कि आखिर वो इस मामले की तफ्तीश कैसे और कहां से शुरू करे.. खैर दिन ढलते-ढलते महिला की पहचान साफ हो जाती है. और पता चलता है कि वो बहराइच के करीबी जिले श्रावस्ती के चमरपुरवा गांव की रहने वाली थी. महिला का नाम था साजरून.

Advertisement

लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही था कि साजरून की ये हालत हुई कैसे? उसकी जान किसने ली? और लाश के सिर और बांहों को अलग-अलग कर किसने फेंका? तो पुलिस की तफ्तीश की शुरुआत साजरून के बारे में जानकारी जुटाने से ही हुई. पता चला कि साजरून का पति मुंबई में रह कर नौकरी करता है, जबकि साजरून अक्सर अपने मायके यानी गांव चमरपुरवा में ही रहती है. उसे 2 साल और 7 महीने के दो बच्चे भी हैं. लेकिन जांच में पुलिस को पता ये भी चला कि शादीशुदा साजरून का अपने ही गांव के पास रहने वाले आसिफ नाम के एक नौजवान से अफेयर भी था. तो क्या इस नौजवान ने ही साजरून की जान ली थी? 

पुलिस इस सच्चाई का पता लगाने की कोशिश करती है और जल्द ही उसे दोनों के मोबाइल फोन की लोकेशन से पता चला कि 6 मार्च को ना सिर्फ साजरून और आसिफ के मोबाइल फोन की लोकेशन साथ-साथ थी, बल्कि वो साथ ही साथ नानपारा के उस नहर के किनारे भी गए थे. अब पुलिस का शक यकीन में बदल चुका था. मगर दिक्कत ये थी कि कत्ल के बाद पकड़े जाने के डर से आसिफ अब घर छोड़ कर गायब हो चुका था. हालांकि पुलिस ने उसे बहराइच के ही मथुरा पुल के पास से तब गिरफ्तार कर लिया, जब वो नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था. 

Advertisement

अब साजरून के कत्ल का मुल्जिम आसिफ गिरफ्तार तो हो चुका था, लेकिन कत्ल की असली कहानी सामने आनी बाकी थी. सवाल ये था कि आसिफ का अगर साजरून से अफेयर था, तो उसने उसकी जान क्यों ली? तो जवाब है शादी की जिद करना. गिरफ्तार आसिफ ने बताया कि चूंकि साजरून शादीशुदा थी, तो वो उससे शादी नहीं कर सकता था, लेकिन वो आसिफ से शादी करने की जिद पर अड़ी थी. जिसके बाद उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसके दिमाग में साजरून को मार डालने का आईडिया आया.

इसी बीच उसने एक साउथ इंडियन मूवी देखी. सालार. जिसमें बगोदा की तरह दिखने वाले एक खास किस्म का हथियार दिखाया गया था. चूंकि आसिफ खुद एक बाइक मैकेनिक था, उसने ठीक वैसा ही एक हथियार बनाने का फैसला किया. कई दिन लगा कर बाइक की चेनस्पॉकेट से वो हथियार बना भी लिया. अब बस बारी थी साजरून को किसी सुनसान जगह पर बुलाने की. तो इसका प्लान भी आसिफ ने पहले ही बना लिया था.

तो जब 6 मार्च को साजरून ने उससे मिलने की जिद की, तो वो उसे घुमाने के बहाने बहराइच के नानपारा इलाके में उसी नहर के किनारे लेकर गया. वो पहले से ही अपने साथ सालार मूवी वाला हथियार लेकर आया था. और वहां मौका मिलते ही उसने पहले हथियार से वार कर साजरून की जान ले ली और फिर उसी हथियार से उसका सिर काट कर अलग कर लिया. इसके बाद उसने सबूत मिटाने के लिए साजरून की बाहें भी काट कर अलग कर लीं. इसके बाद उसने अलग-अलग पैकेट्स में सिर और कटे हुए हाथों को पैक किया और फिर उन्हें एक सुनसान जंगल में फेंक आया.

Advertisement

पुलिस ने आसिफ को गिरफ्तार करने के बाद जब उसकी निशानदेही पर साजरून का कटा हुआ सिर बरामद किया, तो वो मौका ए वारदात से करीब दो किलोमीटर दूर मिला. उसी जगह से पुलिस वो खास किस्म का आला ए कत्ल भी मिला. फिलहाल, कत्ल की ये पहेली तो सुलझ गई है कि लेकिन अपनी माशूका के क़त्ल, क़त्ल के बाद सिर काट कर अलग फेंकना और इस काम के लिए अलग से एक हथियार बनाने वाले इस सिरफिरे कातिल की करतूत सुन कर लोग हैरान हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement