scorecardresearch
 

ऑपरेशन हैपी बर्थडेः फर्रुखाबाद में 23 मासूमों को रेस्क्यू करने की इनसाइड स्टोरी

उस घर में रहने वाले एक शख्स ने गांव के ही 23 बच्चों को बंधक बना लिया था. वो उन्हें बम से उड़ा देने की धमकी दे रहा था. बंधक बनाए बच्चों में गांव के तकरीबन हर घर का कोई ना कोई बच्चा शामिल था. लिहाज़ा बदहवासी का आलम बढ़ता जा रहा था. इसके बाद अचानक घर से फायरिंग की आवाज़ आने लगी.

Advertisement
X
पुलिस ने आखिरकार सुभाष बाथम को मार गिराया
पुलिस ने आखिरकार सुभाष बाथम को मार गिराया

Advertisement

  • यूपी पुलिस ने ऐसे छुड़ाए बच्चे
  • कई घंटे चला पुलिस का ऑपरेशन
  • एनकाउंटर में मारा गया आरोपी

दिल्ली से करीब साढ़े चार सौ किमी दूर उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का करथिया गांव. गुरुवार दोपहर बाद अचानक इस गांव में अफरा-तफरी मच गई. गांववाले एक-एक करके इस घर के नज़दीक जमा होने लगे. दरअसल, उस घर में रहने वाले एक शख्स ने गांव के ही 23 बच्चों को बंधक बना लिया था. वो उन्हें बम से उड़ा देने की धमकी दे रहा था.

बंधक बनाए बच्चों में गांव के तकरीबन हर घर का कोई ना कोई बच्चा शामिल था. लिहाज़ा बदहवासी का आलम बढ़ता जा रहा था. इसके बाद अचानक घर से फायरिंग की आवाज़ आने लगी तो लोग और घबरा गए. जो शख्स बच्चों को बंधक बनाकर फायरिंग कर रहा था, वो इसी गांव का रहने वाला था सुभाष. कत्ल के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा सुभाष जेल से अभी-अभी ज़मानत पर लौटा था.

Advertisement

दोपहर 2:00 बजे

सुभाष बाथम नाम के शख्स ने अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने की बात कहकर गांव के बच्चों को घर बुलाया. जब बच्चे घर आ गए तो उसने उन 23 बच्चों को अपने घर में बने बेसमेंट में बंद कर दिया. घर में उसने पहले से ही हथियार और गोला बारूद जमा कर रखे थे.

शाम 4:00 बजे

जब बच्चे तय वक्त पर वापस नहीं लौटे तो उनके घर वालों ने सुभाष बाथम के घर का रुख किया. पर जैसे ही लोग वहां पहुंचे सुभाष ने अचानक उन पर गोलियां चला दीं. लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर आई. उसने सुभाष से बात करने की कोशिश की. लेकिन सुभाष ने उलटे पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर दिया. हमले की खबर सुन कर अब मोहम्मदाबाद कोतवाली के इंस्पेक्टर राकेश अपनी टीम के साथ बच्चों को बचाने पहुंचे. इस पर सुभाष ने घर के अंदर से ही देसी बम बाहर फेंका. इस धमाके में इंस्पेक्टर समेत दो पुलिस वाले घायल हो गए.

ये ज़रूर पढ़ेंः Gaurav Chandel Murder Case: हापुड़ पुलिस के दावे पर नोएडा पुलिस की खामोशी!

शाम 6:00 बजे

पुलिस अब और ज़्यादा दलबल के साथ मौके पर पहुंची. गांव वालों ने फिर से पूरी कहानी बयान की और बताया कि इस घर के अंदर सुभाष ने 23 बच्चों को बंधक बना रखा हैं. यकीनन पुलिस के लिए ये हालात लगातार गंभीर बनते जा रहे थे. पुलिस ने सुभाष के एक दोस्त को उससे बातचीत करने के लिए भेजा. लेकिन सुभाष ने उल्टे अपने दोस्त पर ही गोली चला दी. पुलिस को स्थिति बेकाबू होती नजर आई. जिसके बाद फौरन एटीएस की मदद मांगी गई.

Advertisement

शाम 7: 30 बजे

एटीएस टीम लखनऊ से फर्रुखाबाद के लिए रवाना हो चुकी थी. फर्रुखाबाद में पुलिस अधिकारी हमलावर सुभाष को व्यस्त रखने की कोशिश कर रहे थे ताकि बच्चों को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे. सुभाष ने पुलिसकर्मियों से बिस्किट वगैरह भी मांगे, जो कि उसे वक्त वक्त पर मुहैया कराए गए.

शाम 8:00 बजे

एक तरफ यूपी एटीएस की टीम फर्रुखाबाद के लिए रवाना हुई. दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपी के घर को चारों ओर से घेर लिया. गांव वाले भी इस काम में पुलिस की मदद कर रहे थे. वहीं बच्चों को सही सलामत निकालने के लिए दिल्ली से नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स यानी NSG की टीम भी तब तक फर्रुखाबाद के लिए रवाना कर दी गई.

Must Read: एक पुलिस वाले का कत्ल, किले का रहस्य और खूबसूरत कातिल की खौफनाक साजिश

रात 9:00 बजे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तब तक आपात बैठक बुला ली थी. इसमें मुख्य सचिव, डीजीपी, एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर और गृह विभाग के प्रमुख सचिव भी शामिल थे. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बच्चों को कुछ नहीं होना चाहिए.

रात 11:00 बजे

सुभाष से जब बातचीत का सिलसिला शुरु हुआ तो उसने अपनी पत्नी रूबी और 2 साल के एक बच्चे को घर से बाहर भेज दिया. सुभाष की पत्नी हाथ में एक पत्र लिए हुई थी. जिसमें सुभाष ने सरकारी योजनाओं के तहत सहूलियतें ना मिलने की बात लिखी थी. इस दौरान वो पुलिस से लगातार मांग कर रहा था कि स्थानीय विधायक को मौके पर बुलाया जाए.

Advertisement

रात 1:00 बजे

अचानक घर के अंदर से तेज़ आवाज आने लगी. दरअसल, 11 घंटे से बच्चों की सलामती के लिए दुआ और कोशिश कर रहे गांववालों को गुस्सा आ गया. उन्होंने सुभाष के घर पर पथराव शुरू कर दिया. एटीएस के इंतजार में बैठी पुलिस ने तब खुद ही घर के अंदर दाखिल होने का फैसला किया. पुलिस टीम ने कमरे में पहुंचते ही सुभाष पर फायरिंग कर उसे ढेर कर दिया और सभी बच्चों को 11 घंटे बाद सही सलामत निकाल लिया. इस दौरान उसकी पत्नी रूबी ने जान बचाकर भागने की कोशिश की तो गांववालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद उसने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Advertisement
Advertisement