scorecardresearch
 

गाजियाबाद में बेखौफ बदमाशों का तांडव, सरेआम युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी फरार

हमलावरों ने एक युवक को ऑटो से उतार कर मुख्य सड़क के बीच लोहे की रॉड और सरिए से पीटना शुरू कर दिया. हमलावर उस पर एक बाद एक वार करते जा रहे थे. वो लोगों से मदद मांगता रहा. लेकिन कोई उसे बचाने आगे नहीं आया. लोग बस वीडियो बनाते रहे.

Advertisement
X
दोनों हमलावर सरेआम बीच सड़क पर अजय को पीटते रहे, लोग तमाशा देखते रहे.
दोनों हमलावर सरेआम बीच सड़क पर अजय को पीटते रहे, लोग तमाशा देखते रहे.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हमलावरों ने जबरन पीड़ित को निकाला था ऑटो से बाहर
  • लोहे की रॉड और सरिए से किए अजय के सिर पर वार
  • वारदात का खौफनाक वीडियो हो रहा है वायरल

गाजियाबाद जिले के लोनी में बेखौफ बदमाशों ने हत्या की एक खौफनाक वारदात को दिन दहाड़े सड़क पर अंजाम दिया. बदमाशों ने एक शख्स को लोहे की रॉड और सरिए से पीट-पीटकर सबके सामने कत्ल कर दिया. लोग मजमा लगाए तमाशा देखते रहे लेकिन बदमाशों को रोकने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाया. हमलावर बीच सड़क उस शख्स का खून बहा रहे थे और लोग सिर्फ तमाशा देख रहे थे.

Advertisement

मामला लोनी थाना क्षेत्र का है. हमलावरों ने एक युवक को ऑटो से उतार कर मुख्य सड़क के बीच लोहे की रॉड और सरिए से पीटना शुरू कर दिया. हमलावर उस पर एक बाद एक वार करते जा रहे थे. वो लोगों से मदद मांगता रहा. लेकिन कोई उसे बचाने आगे नहीं आया. लोग बस वीडियो बनाते रहे. उसे तिलतिल मरते देखते रहे. वो खून से लथपथ हालत में सड़क पर गिर गया. उसकी आवाज़ बंद हो गई लेकिन एक हमलावर सरिए से उसके सिर पर लगातार वार करता रहा. सड़क पर उसका खून बहने लगा. 

तब जाकर हमलावर वहां से फरार हुए. वारदात का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ये पूरी वारदात देखकर किसी की भी रुह कांप जाए. घटना लोनी के डीएलएफ अंकुर विहार रोड की है. हमलावर दो थे. दोनों हाथों में लोहे की रॉड, सरिया और तमंचा थामे थे. वो दोनों उस ऑटो का पीछा करते आ रहे थे, जिसमें सड़क पर उनका शिकार बना शख्स सवार था. वो दोनों हमलावर बाइक पर सवार होकर ऑटो के आगे आए थे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

उन्होंने उस शख्स को ऑटो से जबरन बाहर निकाला और इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान अजय के रूप में हुई है. जबकि आरोपी की पहचान गोविंद के तौर पर हुई है, जो एक शातिर अपराधी बताया जा रहा है.  

मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि आरोपी का नाम गोविंद है. जिसने अपने एक साथी के साथ मिलकर अजय पर जानलेवा हमला किया और उसकी मौत हो गई. इस वारदात से पहले भी वो कई बार लड़ाई झगड़े कर चुका है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पहले भी अजय के साथ मारपीट की थी. उसकी शिकायत भी पुलिस से की गई थी. लेकिन पुलिस ने आरोपी गोविंद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी. 

इस वारदात ने एक बार फिर गाजियाबाद की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बात-बात पर बदमाशों का एनकाउंटर करने वाली यूपी पुलिस का खौफ गाजियाबाद के बदमाशों पर दिखाई नहीं देता. इसलिए वो सरेआम जनता के बीच ऐसी वारदातों को अंजाम देकर अपना खौफ पैदा कर रहे हैं. और पुलिस जांच की बात कहकर अपना पिंड छुड़ा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement