scorecardresearch
 

हाथरस कांडः SIT के लिए अहम हो सकती है जयवीर की गवाही

हाथरस के मामले में पीड़िता के गांव के ही एक शख्स से हमारी अंडरकवर टीम की मुलाकात हुई. उस शख्स का नाम जयवीर है. उसका दावा है कि वो चश्मदीद है. और उस दिन मौका-ए-वारदात पर मौजूद था. तो जानिए कि उस दिन क्या हुआ, इस पर जयवीर का क्या कहना है.

Advertisement
X
जयवीर नाम के इस शख्स ने हाथरस केस में अहम खुलासा किया है
जयवीर नाम के इस शख्स ने हाथरस केस में अहम खुलासा किया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहली बार कैमरे पर आया हाथरस कांड का चश्मदीद
  • कैमरे पर बताया- घटना के दिन क्या हुआ था
  • केस में अहम गवाह हो सकता है जयवीर

हाथरस कांड का एक चश्मदीद आजतक के कैमरे में कैद हो गया है. आजतक के खुफिया कैमरे पर चश्मदीद होने का दावा करने वाले जयवीर ने 14 सितंबर की कहानी बयां की है. उसी दिन पीड़िता के साथ वारदात को अंजाम दिया गया था. चश्मदीद ने आजतक के कैमरे पर बताया कि इस केस में आरोपी बनाया गया एक शख्स पीड़िता के लिए उस दिन पानी लाया था. 

Advertisement

हाथरस के मामले में पीड़िता के गांव के ही एक शख्स से हमारी अंडरकवर टीम की मुलाकात हुई. उस शख्स का नाम जयवीर है. उसका दावा है कि वो चश्मदीद है और उस दिन मौका-ए-वारदात पर मौजूद था. तो जानिए कि उस दिन क्या हुआ, इस पर जयवीर का क्या कहना है.

रिपोर्टर-आप तो मौके पर गए थे ना? 
जयवीर- हां गए थे.
रिपोर्टर-आपने क्या देखा? 
जयवीर- हमने लड़की को वहां पड़े हुए देखा. 
रिपोर्टर- पीड़िता को?
जयवीर- हां गांव में मोटा कहते है नाम. 
रिपोर्टर- गांव में मोटा कहते है. फिर क्या हुआ? 
जयवीर- छोटू को बोला उसकी मां ने कि तू हमारे घर खबर कर आ.

इस मामले में एक आरोपी लवकुश है. जिसकी मां कह रही है कि उसका बेटा तो पीड़िता को पानी पिलाने गया था और नाहक उसे फंसा दिया गया. इस मामले में लवकुश की मां का दावा कितना सही और कितना गलत, इस पर जयवीर ने क्या कहा, वो आपको बताते हैं. 

Advertisement

रिपोर्टर- छोटू कौन वो जो खेत वाला लड़का है? 
जयवीर- तो छोटू साईकिल लेकर निकल गया. 
रिपोर्टर- तो पीड़िता की मां ने छोटू से कहा कि मेरे घर खबर कर आ. आपके समाने बोला ये? 
जयवीर- हां.
रिपोर्टर- तो आपने पीड़िता को उठाया नहीं? उसकी मदद नहीं की आपने? 
जयवीर- पानी लेकर आया उसका लड़का. फिर उठाया मां बेटी को.  
रिपोर्टर- कौन-कौन? 
जयवीर- लवकुश नाम का लड़का है वो पानी लाया. नहीं उठाया नहीं मेरे समाने. 
रिपोर्टर- जो जेल में है? 
 जयवीर- जो जेल में है.  
रिपोर्टर- पानी लेकर आया?  
जयवीर- पानी लेकर आया. 
रिपोर्टर- पिलाने के लिए? 
जयवीर- उसकी मां ने कहा- ये तड़प रही है पानी लेकर आ. 
रिपोर्टर- किस की मां ने बोला?
जयवीर- पीड़िता की. लवकुश की मां और लवकुश चारा काट रहे थे पास के खेत में. दौड़कर गया और वो पानी लाया. ये हुआ.

अगर जयवीर वाकई चश्मदीद है और वो सच बोल रहा है, तो उसका बयान जांच एजेंसियों के लिए अहम है. लेकिन इन सबसे अहम तो ये सवाल है जो 29 सितंबर से ही घुमड़ रहा है कि आखिर हाथरस की पीड़ित बेटी को मारा किसने?

 

Advertisement
Advertisement