scorecardresearch
 

शादी, प्यार, विदाई, फिर घर वापसी... पति-पत्नी की कहानियों में दिख रहा नीले ड्रम का खौफनाक असर

मुस्कान और सौरभ ने भी लव मैरिज की थी और धर्मेंद्र और माया ने भी. मगर शादी के बाद अब धर्मेंद्र को लगता है कि उनकी पत्नी माया की जिंदगी में भी एक साहिल है. जबकि उसी माया को ये लगता है कि धर्मेंद्र की जिंदगी में एक मुस्कान है.

Advertisement
X
बबलू, राधिका और विकास की जिंदगी पर नीले ड्रम का असर हुआ
बबलू, राधिका और विकास की जिंदगी पर नीले ड्रम का असर हुआ

नीले ड्रम को लेकर ना जाने कितने ही मीम्स बन रहे हैं. वायरल हो रहे हैं. इसी बीच एक पति का वीडियो भी सामने आता है. जिसमें वो बता रहा है कि उसकी पत्नी उसे धमकी दे रही है कि टुकड़े कर ड्रम में डाल देंगे, ड्रम के साथ तीन चार बोरी सीमेंट भी है. जी, बिल्कुल सही सुना आपने. सचमुच ये अल्फाज एक पति के हैं और सचमुच उसकी पत्नी ने उसे ऐसा कहा है. और सबसे बड़ा सच ये कि उसके घर के अंदर सचमुच नीले रंग का एक ड्रम भी है और सीमेंट की बोरियां भी. यानि ना ये कोई मीम है, ना मजाक है, ना कोई रील. बल्कि मेरठ की मुस्कान और साहिल के ड्रम का ये सबसे बड़ा असर है.
 
चलिए आपको इस असर की ये पूरी कहानी बताते हैं. एक शख्स है बबलू. बबलू की पत्नी है राधिका. और राधिका का प्रेमी है विकास. मेरठ की ड्रम वाली कहानी 19 मार्च को सामने आई थी. उसके 6 दिन बाद यानि 25 मार्च को खुद बबलू ने अपनी पत्नी राधिका की शादी राधिका के प्रेमी विकास से करवा दी. जानते हैं क्यों? क्योंकि बबलू के दिमाग पर मुस्कान, साहिल और उनका कातिल ड्रम इस कदर हावी था कि सोचा ड्रम में जाने से तो बेहतर है कि अपनी बीवी की शादी उसके प्रेमी से ही करवा दो. और बबलू ने सचमुच थाना परिसर के अंदर मौजूद मंदिर में अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी. मगर शादी के चार दिन बाद ही क्या हुआ ये भी आपको बताएंगे. 

Advertisement

झांसी के रहने वाले हैं धर्मेंद्र कुशवाहा. फिलहाल, वो यूपी के ही गोंडा में जल निगम में जेई यानि जूनियर इंजीनियर हैं. पर इस वक्त अचानक धर्मेंद्र इसलिए सुर्खियों में हैं क्योंकि इन्हें लगता है कि उनके और उनकी बीवी के बीच भी एक साहिल है. 19 मार्च के बाद से उनको अपनी बीवी माया में मुस्कान नजर आने लगी है. धर्मेंद्र और माया की आधी कहानी तो सचुमच मुस्कान और सौरभ से मिलती जुलती है. मुस्कान और सौरभ ने भी लव मैरिज की थी और धर्मेंद्र और माया ने भी. मगर शादी के बाद अब धर्मेंद्र को लगता है कि उनकी पत्नी माया की जिंदगी में भी एक साहिल है. जबकि उसी माया को ये लगता है कि धर्मेंद्र की जिंदगी में एक मुस्कान है.

बात इल्जाम तक तो ठीक थी लेकिन बात उस दिन बिगड़ी जब माया ने अपने पति धर्मेंद्र को घर के बाहर सड़क पर ही अंग्रेजी वाली झाड़ू यानि वाइपर से धुन दिया. और धुनाई की लाइव तस्वीरें वायरल हो गई. इसके बाद 29 मार्च को पति-पत्नी में फिर झगड़ा हुआ और बात थाने तक पहुंच गई. धर्मेंद्र ने माया के खिलाफ और माया ने धर्मेंद्र के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखा दी. मियां-बीवी का एक दूसरे के खिलाफ ऐसी रिपोर्ट लिखाना या थाने जाना हमारे देश में आम बात है. लेकिन धर्मेंद्र की रिपोर्ट इसलिए खास हो गई क्योंकि इस रिपोर्ट में बाकायदा ड्रम का जिक्र और फिक्र दोनों आ गया था. 

Advertisement

दरअसल, धर्मेंद्र ने पहले पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में और फिर मीडिया से बातचीत के दौरान साफ-साफ कहा कि उसकी बीवी यानि माया ने उसे धमकी दी है कि वो उसके टुकड़े कर उसे ड्रम में डाल देगी. धर्मेंद्र यहीं नहीं रुकता वो ये भी साफ साफ कहता है कि माया ने घर की छत पर बाकायदा एक नीला ड्रम रखा हुआ है और साथ में तीन चार बोरी सीमेंट भी है. अब आप ही बताइए ऐसे में ये बेचारा पति डरे नहीं तो क्या करे? धर्मेंद्र नाम का ये पति इतना डरा हुआ है कि बीवी के हाथों पिटने के दौरान इनका चश्मा टूट गया था, पर वो टूटा हुआ चश्मा इन्होंने अब तक नहीं बनवाया.

फिलहाल मुस्कान और साहिल वाली दहशत और घर की छत पर रखे नीले ड्रम के खौफ के बीच धर्मेंद्र ने पुलिस से खुद की सुरक्षा की मांग की है. आगे देखिए क्या होता है. चलिए तो मुस्कान, साहिल और नीले ड्रम के मीम्स और रील के बाहर की असली दुनिया का पहला सच तो आपने देख लिया. अब इस नीले ड्रम का असली खौफ आपको बताते हैं.

यूपी के संतकबीरनगर में धनघटा पुलिस स्टेशन है. उसी पुलिस स्टेशन के अंदर एक मंदिर है. और उसी मंदिर में एक शादी हुई. अब जाहिर है शादी थाना परिसर के अंदर मंदिर में हो रही है तो पुलिस को भी इसकी जानकारी होगी. यानि शादी एक तरह से पुलिस की सहमति से हुई. अब आप कहेंगे इसमें गलत क्या है. तो सही गलत का तो पता नहीं पर ये कोई आम शादी नहीं है. यहां एक पति खुद अपनी पत्नी की शादी अपनी पत्नी के प्रेमी से करवा रहा है. इस शादी के लिए बाकायदा पति ने स्टैंप पेपर पर भी अपनी सहमति दी है.

Advertisement

अब इस शादी के तीनों किरदार से मिलिए. बबलू पहले पति हैं. राधिका बबलू की पत्नी हैं. और वो विकास है, राधिका का प्रेमी. 2017 में बबलू और राधिका की शादी घरवालों की मर्जी से हुई थी. शादी के बाद दोनों को एक बेटा और एक बेटी हुई. अगले चार साल तक दोनों की शादीशुदा जिंदगी बेहद खुशगवार चल रही थी. पर तभी 2021 में राधिका के पड़ोस में विकास आकर रहने लगा. 19 साल के विकास और राधिका में जल्दी दोस्ती हो गई फिर प्यार हो गया. बाद में ये बात बबलू के कानों तक पहुंची. घर में झगड़ा हुआ. बबलू ने कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन विकास और राधिका ने मिलना नहीं छोड़ा.

20 मार्च को विकास राधिका को लेकर भाग गया. बबलू ने पुलिस में रिपोर्ट लिखा दी. मगर इससे पहले की पुलिस दोनों को ढूंढ पाती चार दिन बाद ही यानि 24 मार्च को विकास और राधिका इसी धनघटा थाने में पहुंच गया. दोनों के थाने पहुंचने की खबर गांव तक पहुंची. थोड़ी ही देर में पूरा गांव और दोनों ही परिवार के लोग भी थाने पहुंच गए. इनमें बबलू भी था. बबलू से गांव वालों ने बातचीत की और फिर तय हुआ कि राधिका की शादी विकास से ही करा दी जाए. बबलू ने बाकायदा तहसील से एक शपथ पत्र भी बनवा लिया. उसमें बबलू की तरफ से लिखा था कि मैं अपनी मर्जी से अपनी पत्नी राधिका की शादी विकास से कर रहा हूं. दोनों बच्चों को मैं अपने पास रखूंगा जिससे राधिका को नए जीवन की शुरुआत करने में कोई दिक्कत ना आए.

Advertisement

इसके बाद थाना परिसर के मंदिर के अंदर ही बबलू और उसके परिवार की मौजूदगी में बबलू की पत्नी राधिका की शादी उसके प्रेमी विकास से करा दी गई. शादी कराने वाले पंडित जी एक पत्रकार भी है. जाहिर है उन्हें टीवी का खेल भी पता है. इसीलिए शादी के बाद पत्रकार पंडित जी लाख कोशिश के बाद भी अपने ही पेशे के कैमरे पर नहीं आए. शादी का मंत्र पूरा होने के बाद बाकायदा थाने से ही राधिका और उसके नए पति की विदाई हुई. प्रेमी से पति बन चुका विकास राधिका को दुल्हन बनाकर अपने घऱ ले गया. जबकि पति से पूर्व पति बनकर बबलू अपने दोनों छोटे बच्चों के पास घर लौट गया.

जाहिर है दोनों बच्चे छोटे थे उन्हें मां की जरूरत थी. मां के बिना दोनों रोने लगे. घर में बच्चों को देखने वाली कोई महिला भी नहीं थी. बबलू बच्चों को अकेला छोड़ कर काम पर भी नहीं जा पा रहा था. बड़ी मुश्किल से तीन दिन तो उसने काट लिए. पर चौथे दिन उससे रहा नहीं गया. चार दिन बाद वो चार दिन पुरानी अपनी पत्नी के घर गया. राधिका और विकास के आगे हाथ जोड़ा और कहा उसे उसकी पत्नी और उसके बच्चे की मां को वापस लौटा दे. विकास की मां को शायद इस दर्द का अहसास था. 

Advertisement

इधर, चार दिन के अंदर अंदर राधिका को भी ये अहसास हो चुका था कि वो अपने बच्चों के बिना नहीं रह पाएगी. लिहाजा विकास और उसकी मां ने तय किया कि राधिका को उसके पहले पति और बच्चों के घर भेज देना चाहिए. फिर से गांव वाले जमा हुए. आगे कुछ गड़बड़ ना हो इसलिए बबलू से बाकायदा वीडियो पर एक कबूलनामा रिकॉर्ड करवाया गया. और इस तरह चार दिन के बाद ही एक बार फिर से बबलू और राधिका पति-पत्नी बन चुके थे. और विकास पूर्व पति. ये सारी चीजे निपट जाने के बाद गांव के ही एक करीबी ने बबलू से पूछा कि तूने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से क्यों करवा दी. तो जानते हैं बबलू ने क्या जवाब दिया. मुझे ड्रम में नहीं जाना था.

(गोंडा से अंचल श्रीवास्तव के साथ संतकबीर नगर से आलमगीर का इनपुट)

Live TV

Advertisement
Advertisement