scorecardresearch
 

आगरा: फिरौती की रकम नहीं मिली तो किडनैपर्स ने की हत्या, नाम बदलकर अंतिम संस्कार भी कर दिया

आगरा में अपहरण कर फिरौती नहीं देने पर हत्या करने वाले 5 आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गए है. एसटीएफ ने इन्हें न्यू आगरा के दयालबाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में पांचों आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में पांचों आरोपी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 21 जून को किया था अपहरण
  • 2 करोड़ रुपये की मांगी फिरौती
  • नहीं देने पर कर दी थी हत्या
  • अंतिम संस्कार भी करवा दिया

यूपी के आगरा में अपहरण कर फिरौती नहीं देने पर हत्या करने वाले 5 आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गए है. एसटीएफ ने इन्हें न्यू आगरा के दयालबाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 21 जून को सचिन चौहान नाम के युवक का अपहरण कर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. फिरौती नहीं देने पर आरोपियों ने सचिन की हत्या कर उसका अंतिम संस्कार करवा दिया था. 

Advertisement

करीब हफ्तेभर से आरोपियों की तलाश में पुलिस में जुटी हुई थी. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और एक के बाद एक 5 आरोपियों को पकड़ लिया. गिरफ्तार किए आरोपियों के नाम सुमित असवानी, हैप्पी खन्ना, मनोज बंसल, रिंकू और हर्ष चौहान है. इनके पास से 7 मोबाइल फोन, 1200 रुपये कैश और दो कार बरामद की है.

इन पांचों ने मिलकर 21 जून को सरकारी ठेकेदार सुरेश चौहान के इकलौते बेटे सचिन का अपहरण किया था. इसके बाद 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. फिरौती नहीं देने पर आरोपियों ने सचिन की हत्या कर दी और बल्केश्वर घाट ले जाकर रवि वर्मा के नाम से उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. 

पहले किया बेहोश, फिर पहनाया बुर्का...आगरा में बदमाश ने लड़की को दूसरी बार किया किडनैप

Advertisement

कैसे पकड़ में आए आरोपी?

एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस वारदात में शामिल एक संदिग्ध व्यक्ति वॉटर वर्क्स चौराहे पर आया है. इसके बाद टीम ने यहां पहुंचकर उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम हैप्पी खन्ना बताया. पूछताछ में हैप्पी ने सचिन का अपहरण करने की बात भी कबूल कर ली और बाकी साथियों का नाम भी बता दिया.

इसके बाद सुमित असवानी ने बताया कि सचिन चौहान ने उससे 40 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसे वो लौटा नहीं रहा था. इसलिए उसने, हैप्पी, रिंकू और मनोज के साथ मिलकर सचिन के अपहरण की योजना बनाई. इसमें उनकी मदद हर्ष चौहान ने की. उन्होंने सचिन के पिता सुरेश से 2 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी थी, जिसे नहीं देने पर उन्होंने सचिन की हत्या कर दी और आगरा के बलेश्वर घाट ले जाकर उसका अंतिम संस्कार भी करवा दिया.

 

Advertisement
Advertisement