अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने उसे सीरिया में लड़ रहे आईएसआईएस के एक आतंकी की जांच का ज़िम्मा सौंपा था. जिस आतंकी का कच्चा चिट्ठा उसे खोलना था वो जर्मनी से सीरिया आया था और जिस अमेरिकी महिला को ये ज़िम्मा दिया गया था वो एफबीआई एजेंट थी. मगर न जाने कब जासूसी करते करते उसे उसी आतंकवादी से प्यार हो गया. सच्चा प्यार... सच्चा इसलिए क्योंकि ये एफबीआई का हनी ट्रैप नहीं था. बल्कि इस महिला ने उस आतंकी से बाकायदा निकाह कर लिया.
इश्क का जुनून बन गया दास्तान
मोहब्बत किसी को किसी से भी हो सकती है. इश्क़ का कोई पैमाना नहीं होता. शायद इसीलिए तो कहते हैं. प्यार अंधा होता है. मगर इतना कि एक एफबीआई की एजेंट को बग़दादी के खूंखार आतंकी से प्यार हो जाए और फिर न तो दुनिया की परवाह रहे और ना ही दुनियादारी की. हां शायद इश्क का जुनून होता ही ऐसा है. मोहब्बत की ये दास्तां अगर तारीख में दर्ज हो तो हैरानी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि ये कहानी ही ऐसी है.
जासूसी करते करते हो गई मोहब्बत
ये कहानी है डेनिएला ग्रीन की. उसका चेहरा हम आपको दिखा नहीं सकते क्योंकि सुरक्षा का मामला है. मगर उसकी कहानी आपको बताते हैं. वह चेकोस्लोवाकिया में पैदा हुई थी. एक अमेरिकी सैनिक से शादी करने के बाद वह अमेरिका में बस गई. डेनिएला ने 2011 से अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई के लिए काम करना शुरू किया था. इसी दौरान उसे आईएसआईएस के आतंकी अबू तलहा अल-अलमानी की गतिविधियों की जांच के लिए बनी एक टीम का हिस्सा बनाया गया. डेनिएला ने अबू तलहा की हर हरकत पर नज़र रखी. उससे जुड़ी तमाम जानकारी इकट्ठा की. मगर न जाने कब अबू तलहा की जासूसी करते करते डेनिएला का मन बदलने लगा और उसके दिल में उसके लिए नफरत की जगह मोहब्बत ने जगह ले ली.
कौन है अबू तलहा अल-अलमानी
ये मोहब्बत कैसे हुई और कैसे डेनिएला अबू तलहा तक पहुंची और कैसे उसने उससे शादी की. ये सब जानने से पहले ये जानिए कि जिससे वो मोहब्बत करने लगी थी. वो अबू तलह है कौन. घरवालों ने उसका नाम रखा उसके मुताबिक ये डेनिस क्यूसपर्ट है. इसने खुद को जो नाम दिया वो डेसो डॉग है. आईएसआईएस ने उसे जो नाम दिया वो अबू तलहा अल-अलमानी है और साथी आतंकी इसे जर्मन जेहादी कहते हैं. बगदादी का ये जेहादी जर्मनी से सीरिया आने से पहले एक रैपर था. इसे म्यूज़िक से मोहब्बत थी. मगर आईएसआईएस ने बंदूक की ऐसी लत लगाई की अब ये दुनिया को आग लगाने पर आमादा है.
रैपर से आतंकी बना डेनिस
सीरिया पहुंचने के बाद डेनिस क्यूसपर्ट अबू तलहा बन गया. और रैप की जगह उसने आतंकियों को जोश दिलाने वाले गाने गाने शुरू कर दिए. उसने अपने एक गाने में ओसामा बिन लादेन की तारीफ की तो दूसरे में उसने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का गला काटने की धमकी भी दी. एक प्रोपगैंडा वीडियो में तो अबू तलहा एक शख्स के कटे हुए सिर के साथ नजर आया. ये इतना खूंखार है कि एफबीआई ने अपनी मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में इस आतंकी का नाम दर्ज कर रखा है.. और इसीलिए इसकी हरकतों की निगरानी की जा रही थी..
अबू तलहा की जासूसी के लिए डेनिएला की तैनाती
2014 में एफबीआई ने तय किया कि इस आतंकी की जांच के लिए वो अपना एक टॉप सीक्रेट एजेंट सीरिया में तैनात करेगा. अब चूंकी 38 साल की डेनिएला ग्रीन शुरू से ही उसकी हर हरकत पर नज़र रख रही थीं. लिहाज़ा उनके रूझान को देखते हुए उन्हें टॉप-सीक्रेट क्लियरेंस के बाद सीरिया भेजा गया. मगर एक तरफ जहां एफबीआई डेनिएला से अबू तलहा के बारे में खुफिया जानकारी का इंतज़ार कर रही थी. वहीं दूसरी तरफ सीरिया पहुंचने के बाद उसके मन में कुछ और ही चलने लगा था.
जासूस ने की आतंकी से शादी
अबू तलहा की जासूसी के लिए उसने स्काइप अकाउंट बनाया था. ताकि वो किसी तरह उस तक पहुंच सके. अबू तलहा को भी इस बात अंदाज़ा नहीं था कि वो जिससे बात कर रहा है, वो दरअसल एफबीआई एजेंट है. इसीलिए डेनिएला जब सीरिया पहुंची तो उसने उसे अपने आंतकियों के कैंप तक आने दिया. मगर यहां आने के बाद उसकी जासूसी करने के बजाए डेनिएला उससे प्यार कर बैठी और 27 जून, 2014 को उसने अबू तलहा से शादी कर ली.
शादी के बाद हुआ गलती का अहसास
डेनिएला ने अबू तलहा से शादी तो कर ली मगर ये मोहब्बत परवान चढ़ने से पहले ही टूट गई. और कुछ ही हफ्तों में डेनिएला को अहसास हो गया कि जोश-जोश में उससे बहुत बड़ी गलती हो गई. मगर एक बार जो बगदादी के साम्राज्य में घुस जाए उसके लिए आतंकियों से बच निकलना बहुत मुश्किल है. लिहाज़ा डेनिएला को अब उसी एफबीआई से उम्मीद थी, जिसके मिशन को उसने अपने इश्क के आगे तरजीह नहीं दी. एफबीआई अपने एजेंट को तो बचा सकती है. मगर सवाल ये है कि वो उसे क्यों बचाएगी जो उसकी मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल आतंकी की बीवी बन चुकी थी.
अपने साथी को बताई आपबीती
आईएसआईएस आतंकी अबू तलहा से मोहब्बत और फिर शादी के महज़ कुछ हफ्तों बाद ही डेनिएला को एहसास हो गया कि उससे बहुत भारी भूल हो गई है. जिसे जाने बिना उसने मोहब्बत की, उसके दिमाग में सिवाए जिहाद के कुछ चलता ही नहीं है. जिसकी बातें सुनकर वो उससे इंप्रेस हुई थी, उसके कारनामों को वो अब अपनी आंखों से देख रही थी. वहां मचे कत्लेआम को डेनिएला ने जब देखा तो वो ठगा हुआ महसूस करने लगी. वो वापस आना चाहती थी. लेकिन आतंकियों के चंगुल से निकलकर भागना आसान नहीं था. क्योंकि पकड़े जाने पर जान जाने का खतरा था. लिहाज़ा अमेरिका में उसने अपने एक साथी को मेल भेजकर अपनी आपबीती बताई.
आतंकियों के चंगुल से भाग निकली डेनिएला
बाद में किसी तरह से डेनिएला ग्रीन सीरिया में आतंकियों के चंगुल से भाग निकलने में कामयाब हुईं. वो जानती थी कि अमेरिका पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और हुआ भी यही. वहां पहुंचने के बाद उसे 2 साल की जेल भी हुई. और एफबीआई की पूरी दुनिया में किरकिरी भी. लेकिन उन्हें यकीन था कि ग्रीन कुछ ज़रूरी जानकारियां अपने साथ ज़रूर लाई होगी. ग्रीन अमेरिकी अधिकारियों से आतंकी अबू तलह के बारे में सहयोग कर रही है. लिहाज़ा अमेरिका की अदालत ने ग्रीन की कहानी को गुप्त रखने का आदेश दिया था. लेकिन हाल ही में फेडरल कोर्ट के रेकॉर्ड्स सार्वजनिक हो जाने के बाद ये वाकया सामने आया. डेनिएला अब सज़ा काटकर रिहा हो चुकी है. वह एक होटल में नौकरी कर रही है.
जर्मन खुफिया एजेंसी भी अलर्ट
फिलहाल एफबीआई आईएस आतंकी अबू तलहा के बारे में डेनिएला ग्रीन से जानकारी जुटाने में लगी हुई है. क्योंकि माना जा रहा है कि तमाम अमेरिकी हमलों के बाद भी वो अभी ज़िंदा है. और एक रैपर होने की वजह से उसकी बहुत फैन फॉलोइंग थी. जिसका इस्तेमाल वो आतंकियों की ऑनलाइन भर्ती करने में कर रहा है. जर्मन खुफिया एजेंसी भी आतंकी अबू तलाह के संपर्क में आने वाले देश के तमाम युवाओं पर नज़र रखे हुए है.
सैकडों लड़कियां फंसी हैं सीरिया में
डेनिएल अकेली नहीं थी जो आतंकी के बहकावे में आकर उनके चंगुल में फंसीं. उनकी जैसी कई और विदेशी लड़कियां अभी भी इराक और सीरिया में फंसी हुई हैं. उन्हीं में से एक हैं सारा. जो फ्रांस की नागरिक हैं. 18 साल की उम्र में वह सीरिया गई थी. वहां उसने आईएसआईएस के आतंकी से शादी की थी. जिससे उसे एक बच्चा भी है. मगर अब उसे भी लग रहा है कि उससे गलती हुई है. मगर चाहते हुए भी अब वह वापस अपने देश फ्रांस नहीं जा पा रही है. सारा की तरह सैकड़ों लड़कियां आईएसआईएस ज्वाइन करने के नाम पर सीरिया और इराक गईं थीं और अब यहां फंसी हुई हैं.