राधे मां हाजिर हों, ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ये तो मुंबई पुलिस का कहना है. चूंकि एक महिला ने राधे मां पर उसके ससुराल वालों को दहेज उत्पीड़न के लिए उकसाने का आरोप लगाया है और इसी सिलसिले में मुबई पुलिस ने भी राधे मां को एक समन भेज कर उनसे इस मामले की तफ्तीश के लिए पुलिस स्टेशन में हाजिर होने का फरमान सुनाया है.
मुंबई के बाद भोपाल और गुजरात के कच्छ में भी राधे मां के खिलाफ शिकायतें दर्ज करवाई हई हैं. यानि आने वाले दिन राधे मां की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. अपने भक्तों के दुखों और हर संकट को दूर करने का दावा करने वाली राधे मां अब खुद मुसीबत में फंस गईं हैं. दरअसल मुंबई पुलिस ने राधे मां को एक समन जारी किया है और वो आने वाले दिनों में राधे मां से पूछताछ कर सकती है. चूंकि राधे मां पर दहेज उत्पीड़न के लिए उकसाने के साथ-साथ अपने सत्संगों में अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे हैं लेकिन अभी तक पुलिस ने मुंबई के दो अलग-अलग इलाकों में राधे मां के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी.
इस मामले के 6 और आरोपियों से पूछताछ के लिए एक समन भेजा गया है. दरअसल राधे मां पर मुंबई की एक महिला ने ये आरोप लगाया है कि राधे मां के कहने पर उसके ससुराल वाले उसके घरवालों से 25 लाख रुपए का दहेज मांग रहे हैं. इतना ही नहीं मुंबई की ही एक महिला वकील फाल्गुनी बह्मभट्ट राधे मां पर ये आरोप लगाया है कि वो अपने सत्संग के नाम पर पाखंड करती हैं और अश्लीलता फैलाती हैं.
रविवार सुबह जब राधे मां औरंगाबाद से मुंबई पहुंची तो एयरपोर्ट पर हमारे संवाददाता ने एक बार फिर उनसे उन पर लगे रहे इल्ज़ामों के बार में पूछा तो राधे ने कहा कि उन पर लगे तमाम आरोप गलत हैं और कुदरत उनका इंसाफ करेगी. और जब उनसे ये पूछा गया कि उन पर दहेज उत्पीड़न का भी आरोप है तो इस पर भी राधे मां का जवाब तैयार था. इसके बाद पुलिस तफ्तीश के सवाल पर खुद राधे मां ने तो सीधा कुछ नहीं कहा पर उनके एक भक्त ने कहा कि वो राधे मां पर लगे आरोपों की तफ्तीश में पुलिस का सहयोग करेंगे.
राधे मां के भक्तों का कहना है कि वो जो भी कहती हैं और जो कुछ करती हैं. वैसा कोई और कर ही नहीं सकता, लेकिन अब उनके इसी कहने-करने ने उन्हें विवादों में ला दिया है, मुश्किलों में डाल दिया है. मुंबई के बाद भोपाल के कमला नगर थाने में भी एक शख्स ने राधे मां के खिलाफ लोगों की भावनाओं को आहत करने की शिकायत दर्ज करवाई है. इतना ही नहीं गुजरात के कच्छ में भी राधे मां के खिलाफ 6 लोगों ने एक शिकायत दर्ज करवाई है.
इस शिकायत के मुताबिक इन लोगों ने अपनी तमाम संपत्ति राधे मां के नाम इसलिए दान दे दी थी कि उनके हालात में कुछ सुधार होगा लेकिन वैसा कुछ भी नहीं हुआ. अब जैसे-जैसे राधे मां के खिलाफ शिकायतों का पुलिंदा बढ़ता जा रहा है उसे देख कर तो लगता है कि आने वाले दिन राधे मां के लिए कोई अच्छी खबर लेकर नहीं आ रहे हैं.