scorecardresearch
 

तालिबान ने मचाया लाहौर में कोहराम

क्या पाकिस्तान में तालिबान इतना बेलगाम हो चुका है कि वो जब चाबे और जहां चाहे वहां आतंकी हमले कर कोहराम मचा सकता है. क्या पाकिस्तान के सेना और हुक्मरान तालिबान पर नकेल नहीं कस पा रहे हैं. पेशावर में आर्मी स्कूल पर हमले का मातम अभी लोग भूले भी नहीं थे कि उसके ठीक तीन महीने बाद तालिबान ने एक और बड़ा आतंकवादी हमला कर पूरे लाहौर को दहला दिया है.

Advertisement
X
पाकिस्तान में फिर हुआ आतंकी हमला
पाकिस्तान में फिर हुआ आतंकी हमला

क्या पाकिस्तान में तालिबान इतना बेलगाम हो चुका है कि वो जब चाबे और जहां चाहे वहां आतंकी हमले कर कोहराम मचा सकता है. क्या पाकिस्तान के सेना और हुक्मरान तालिबान पर नकेल नहीं कस पा रहे हैं. पेशावर में आर्मी स्कूल पर हमले का मातम अभी लोग भूले भी नहीं थे कि उसके ठीक तीन महीने बाद तालिबान ने एक और बड़ा आतंकवादी हमला कर पूरे लाहौर को दहला दिया है.

Advertisement

पाकिस्तान में लाहौर के योहानाबाद इलाके में रविवार को रोमन कैथलिक और क्राइस्ट चर्च में संडे मास चल रहा था और उस वक्त चर्च के अंदर काफी लोग मौजूद थे. उस वक्त दो संदिग्ध लोग चर्च के अंदर आने की कोशिश करते हैं लेकिन जब सुरक्षाकर्मी उन्हें रोकते हैं तो वो खुद को उड़ा लेते हैं. चश्मदीदों के मुताबिक खुद को उड़ाने से पहले एक आतंकवादी ने वहां मौजूद लोगों पर फायरिंग भी की थी. इसके बाद जब वो चर्च के अंदर घुसने में नाकाम रहा तो उसने खुद को उड़ा लिया. धमाका इतना जबरदस्त था कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में एक पुलिसवाला और एक 12 साल का बच्चा भी था. इसके बाद बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.

चर्च के बाहर हुए दो आत्मघाती धमाकों के बाद चारों तरफ डर, मातम और गुस्से का माहौल था. इतने में कुछ लोगों ने मौका-ए-वारदात पर मौजूद दो संदिग्ध लोगों को पकड़ लिया और जब उनकी तलाशी ली तो तो उनके पास से कुछ हथियार और विस्फटक मिले. इनमें से एक तो तो लोगो- ने पीट-पीट कर मार डाला और दूसरे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

Advertisement

धमाके के करीब एक घंटे बाद तहरीक-ए-तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली. और उसकी तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि ये धमाके उसकी आफिया सिद्दीकी ब्रिगेड ने किए हैं. देखते ही देखते माहौल इस कदर बिगड़ा कि लोगों ने लाहौर के फिरोज़पुर रोड पर जाम लगा दिया और वहां के बस स्टेशन पर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. इस दौरान ये खबर आई कि इस बम धमाके के विरोध में कल कराची और पंजाब में सारे मिशनरी स्कूल बंद रहेंगे.

आपको बता दें कि पाकिस्तानी सेना और पुलिस तालिबान और उससे जुड़े दूसरे आतंकवादी संगठनों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है. लेकिन उसके बावजूद वो आतंकवादियों को रोकने में नाकाम रही है. क्योंकि हाल के दिनों में पेशावर के आर्मी स्कूल पर हमला करने के सिर्फ तीन महीने बाद ही तालिबान ने फिर दूसरा बड़ा हमला करके ये साबित कर दिया है कि वो बेलगाम हो चुका है और पाकिस्तानी सरकार उसे रोक नहीं पा रही है.

Advertisement
Advertisement