सोमवार की रात देहरादून, घंटाघर के पास एक लड़की ने शराब पीकर जमकर बवाल काटा. लड़की ने एक पुलिस वाले को भी थप्पड़ जड़ दिया.
खबर के मुताबिक देहरादून के घंटाघर के पास एक लड़की ने नशे में धुत होकर लोगों को गालियां देनी शुरू कर दी. लड़की की इस हरकत को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पुलिस पहुंची तो लड़की ने एक पुलिस वाले को तमाचा जड़ दिया.
यह बवाल तकरीबन दो घंटे तक चलता रहा जिसके बाद मामले को शांत कराने के लिए लेडी पुलिस बुलाई गई. लेडी पुलिस ने मामले को शांत कराकर लड़की का मेडिकल करवाया. पुलिस के मुताबिक लड़की बागपत के एक रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखती है जो देहरादून के एक नामी कॉलेज की स्टूडेंट है.