scorecardresearch
 

भोपाल: जेल से भागने वाले आतंकी अपने पीछे छोड़ गए 15 सवाल

भोपाल सेंट्रल जेल से भागे सिमी के आठ विचाराधीन आतंकवादियों ने जेल तोड़ने के बाद कुल आठ घंटे में सिर्फ दस किलोमीटर की दूरी तय की थी. यानी जेल से निकलने के बाद उन्हें भागने की कोई जल्दी नहीं थी. और सबसे अहम बात ये कि ये दस किलोमीटर की दूरी भी उन्होंने पैदल चलते हुए दो से तीन घंटे में ही पूरी कर ली थी. इसके बाद अगले पांच घंटे तक वो पहाड़ी पर बैठे पुलिस का इंतजार करते रहे.

Advertisement
X
जेल से फरार हुए थे ये सिमी आतंकी
जेल से फरार हुए थे ये सिमी आतंकी

Advertisement

भोपाल सेंट्रल जेल से भागे सिमी के आठ विचाराधीन आतंकवादियों ने जेल तोड़ने के बाद कुल आठ घंटे में सिर्फ दस किलोमीटर की दूरी तय की थी. यानी जेल से निकलने के बाद उन्हें भागने की कोई जल्दी नहीं थी. और सबसे अहम बात ये कि ये दस किलोमीटर की दूरी भी उन्होंने पैदल चलते हुए दो से तीन घंटे में ही पूरी कर ली थी. इसके बाद अगले पांच घंटे तक वो पहाड़ी पर बैठे पुलिस का इंतजार करते रहे. वारदात की टीम ने जेल से लेकर उस पहाड़ी तक की दूरी और रास्ता दोनों नापा. साथ ही ये भी जानने की कोशिश की आठों उस पहाड़ी की तरफ ही क्यों गए थे?

जेल के अंदर की कहानी ये बताती है कि आठों विचाराधीन कैदी रात करीब दो से तीन बजे के दरमयान जेल से बाहर निकल चुके थे. ये जेल आबादी से थोड़ी दूर है और जेल के बाहर सिर्फ दो रास्ते हैं. एक रास्ता एयरपोर्ट की तरफ जाता है और दूसरा उस तरफ जहां आठों विचाराधीन कैदियों का एनकाउंटर हुआ. जेल से बाहर आने के बाद आठों इस रास्ते से आगे बढ़े. इस रास्ते पर चलते हुए करीब 5 किलोमीटर दूर एक चौराहा पड़ता है. वहां से आठों बाएं मुड़ जाते हैं. अब जो रास्ता जा रहा है वो ईंटखेड़ी की तरफ जा रहा है. ईंटखेड़ी का इलाका पहाड़ और नदियों का इलाका है. आसपास में कुछ गांव भी है.

Advertisement

जेल से ईंटखेड़ी की दूरी करीब 10 कलोमीटर है. ईंटखेड़ी में जहां तक गाड़ी जा सकती है, उस जगह तक जेल से पहुंचने में बीस-25 मिनट से ज्यादा वक्त नहीं लगता और अगर जेल से पैदल आया जाए तो दो से तीन घंटे से ज्यादा नहीं. जेल से भागे आठों विचाराधीन कैदी जाहिर है पैदल थे और वो पैदल ही इस जगह तक पहुंचे होंगे. अगर मान लिया जाए कि आठों विचाराधीन आतंकवादी रात तीन बजे जेल से बाहर आए और सीधे इसी तरफ चलने लगे और उन्हें यहां पहुंचने में तीन घंटे भी लग गए तो भी वो सुबह छह बजे तक यहां पहुंच चुके थे जबकि गांव वालों ने उन्हें पहली बार सुबह नौ बजे के बाद देखा.

अब सवाल ये है कि जेल से भागने के बाद आठों अलग-अलग टोलियों में फरार होने की बजाए एक साथ आठ-नौ घंटे में सिर्फ दस किलोमीटर दूर भाग कर क्यों रुक गए थे? गांव वालों के देख लेने के बाद भी वो इस पहाड़ी पर ही क्यों डटे रहे? क्यों वहां से भागने की कोशिश नहीं की? क्यों वो पुलिस के यहां आने का इंतजार करते रहे? क्यों पुलिस की बंदूक अपनी ओर तनी देख कर भी ऊपर से पत्थऱ बरसाते रहे?

Advertisement

पुलिस का कहना है कि आठों विचाराधीन कैदियों के पास चार कट्टे भी थे. ज़ाहिर है अगर ऐसा था तो ये कट्टे उन्हें जेल से बाहर आने पर ही किसी ने दिए थे. अब सवाल ये है कि अगर उनका कोई साथी उन्हें कट्टा देने आ सकता है तो उनके भागने के लिए वो गाड़ी भी लेकर आ सकता था. इसके अलावा एनकाउंटर में मारे गए सभी आठों के सिर्फ सीने पर और सिर पर ही गोलियां लगी हैं. शरीर के बाकी हिस्से में नहीं. एनकाउंटर दूर से हो रहा था फिर ऐसा कैसे मुमकिन है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने तो एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले नेताओं पर तमाम लानत-मलामत भेज दी. मगर क्या इससे सवाल सर उठाना बंद कर देंगे. क्या राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की जांच को वो रोक पाएंगे? जेल की कमजोर दीवार और पुलिस की कमजोर कड़ियों का बचाव कर पाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेशक इस एनकाउंटर को लेकर किसी भी तरह की जांच कराने से साफ इंकार कर दिया है. मगर ऐसे तमाम सवाल अब भी जिंदा हैं जिनके जवाब नहीं मिले तो इस एनकाउंटर को लेकर तमाम शक बने रहेंगे.

पहला सवाल- जेल के सिर्फ वही चार सीसीटीवी कैमरे क्यों खऱाब थे जो आठों विचाराधीन आतंकवादियों के सेल के बाहर लगे थे?

Advertisement

दूसरा सवाल- हेड कांस्टेबल की हत्या की खबर मिलने पर भी बाकी सुरक्षा गार्ड ने अलार्म या सीटी बजा कर बाकी को अलर्ट क्यों नहीं किया?

तीसरा सवाल- जेल की 28 फीट ऊंची बाहरी दीवार बिना रस्सी अटकाए कैसे पार की गई?

चौथा सवाल- जेल तोड़ने के बाद आठों एक साथ एक ही रास्ते पर क्यों भागे? जबकि इसमें पकड़े जाने का सबसे ज़्यादा खतरा था?

पांचवां सवाल- जेल से निकलने के बाद आठों को जेल से दूर भागने की जल्दी क्यों नहीं थी? वो आठ घंटे में सिर्फ दस किलोमीटर भाग कर क्यों रुक गए?

छठा सवाल- तस्वीरों में साफ है कि पहाड़ी पर आठों निहत्थे खड़े थे. फिर उन्हें ज़िंदा पकड़ने की कोशिश क्यों नहीं की गई?

सातवां सवाल- पुलिस का दावा है कि आठों विचाराधीन आतंकवादी भी गोलियां चला रहे थे. ऐसी सूरत में गोलियों से बचने की बजाए पुलिस वाले फोन पर वीडियो कैसे शूट कर रहे थे?

आठवां सवाल- जेल से भागने के बाद उनके पास चार कट्टे कहां से आए? जेल के बाहर उन्हें कट्टे किसने दिए?

नवां सवाल- अगर उन्हें हथियार देने कोई जेल के बाहर आया था तो फिर उसने भागने के लिए गाड़ी क्यों नहीं दी? जबकि पैदल भागने में पकड़े जाने का ज्यादा खतरा था?

Advertisement

दसवां सवाल- एनकाउंटर में मारे गए आठों विचाराधीन आतंकवादियों के सीने और सिर पर गोलियां लगी हैं. अगर एनकाउंटर दूर से हुआ था तो फिर गोलियां शरीर के बाकी हिस्सों या कमर के निचले हिस्सों पर क्यों नहीं लगी?

ग्यारहवां सवाल- एनकाउंटर के दौरान किसी एक को ज़िंदा पकड़ने की कोशिश क्यों नहीं की गई? ऐसे में वो अपने बाकी साथियों और पूरी साजिश का खुलासा कर सकता था?

बारहवां सवाल- एनकाउंटर के दौरान तीन पुलिसवालों को चाकू से ज़ख्म कैसे आए? जबकि वहां गोलियां चल रही थीं?

तेरहवां सवाल- एनकाउंटर के दौरान घायल हुए उन तीनों पुलिसवालों को छुपा कर क्यों रखा जा रहा है? उन्हें सामने क्यों नहीं लाया गया?

चौदहवां सवाल- पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने तेजधार हथियार से हमला किया था. मगर तस्वीरें दिखा रही हैं कि हथियार बिल्कुल साफ और चमचमाता हुआ है. उसपर खून का कोई धब्बा नहीं है.

पंद्रहवां सवाल- दीवाली की रात एक साथ तीस जेल स्टाफ को छुट्टी क्यों दी गई?

Advertisement
Advertisement