scorecardresearch
 

16 गर्लफ्रेंड रखने वाला चोर पुलिस की गिरफ्त में आया

पहले अपने शौक का गुलाम बना और फिर शौक पूरी करने के लिए चोर. अब ज़ाहिर है जिसकी 16 गर्लफ्रेंड होगीं, शौक उसके लिए बड़ी चीज ही होगी.

Advertisement
X
वारदात
वारदात

Advertisement

शौक जब बड़े हों तो कई बार काम भी बड़े पैमाने पर करने पड़ते हैं. अब 16-16 गर्लफ्रेंड रखने का शौक कोई छोटा-मोट शौक तो हो नहीं सकता. जाहिर है ये बेहद खर्चीला शौक भी होगा. लिहाजा अपने इस बड़े और खर्चीले शौक को पूरा करने के लिए उसने बड़ा हाथ मारने का फैसला किया. और वो भी बड़ी और महंगी गाड़ियों में बैठ कर. हिंदुस्तान में चोर तो बहुत हुए मगर चोरों की उन जमात में ये चोर सबसे जुदा निकला. क्योंकि इसके लिए चोरी नहीं शौक बड़ी चीज है.

वो दूसरों की शादी में रोशनी बिखेरता था वो. बैंड-बाजा और बारात के साथ कंधे पर लाइट उठा कर चलता था. पर उस रोशनी में उसकी आंखें ऐसी चौंधियाईं की अच्छे-बुरे, गलत-सही की तस्वीर ही धुंधला गईं. और फिर देखते ही देखते वो चोर बन बैठा. पहले अपने शौक का गुलाम बना और फिर शौक पूरी करने के लिए चोर. अब ज़ाहिर है जिसकी 16 गर्लफ्रेंड होगीं, शौक उसके लिए बड़ी चीज ही होगी.

Advertisement

फिर रईसों की तरह रईसों की गाड़ी में बैठ कर रईसों की ही कार चुराने वाले इस रईस चोर के कारनामे आप जानें उससे पहले इस चोर की एक चोरी को लाइव देखिए. क्योंकि इसी लाइव चोरी के चलते ये पकड़ा गया. दिल्ली के करीब नोएडा के सबसे पॉश इलाकों में से एक सेक्टर 17 ए का एक रिहायशी इलाका. इलाके में एक ऑडी कार घूम रही है. काले रंग की ये ऑडी ए7 सीरीज कार कभी सड़कों पर घूमती है, तो कभी किसी घर के बाहर रुकती है. कार से उतर कर एक शख्स घर के अंदर दाखिल होता है और कुछ देर बाद निकल आता है.

हरियाणा के हिसार से करीब दस साल पहले दिल्ली में कदम रखनेवाले रॉबिन उर्फ राहुल के सिर पर बाल कम थे. यूं कहें कि वो गंजा था. लेकिन अपने इसी गंजेपन को उसने अपना हथियार बना लिया. वो विग लगा कर चोरी करने लगा. और जरूरत के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे और पुलिसवालों को इसी विग से धोखा भी देने लगा. हालत ऐसी थी कि कुछ लोग उसे बालों से जानते थे, कुछ गंजे सर से.

झटके में बन गया करोड़पति
अब कल तक मुफलिसी में जीनेवाला रॉबिन अब बड़ी गाड़ियों में बैठ कर बड़ी-बड़ी गाड़ियां उड़ाने लगा. और एक ही झटके में करोड़पति बन गया. अब पैसे आ गए, तो शौक भी बदल गए. पुलिस की मानें तो जब वो पकड़ा गया, उसके पास से सिर्फ़ ऑडी, बीएमडब्ल्यू और फॉर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियां ही नहीं मिली, ये भी पता चला कि उसकी एक दो नहीं बल्कि 16 गर्लफ्रेंड्स हैं. और इन लड़कियों की फरमाइशें पूरी करना भी उसकी चोरी करने की वजहों में शामिल है. लेकिन ऑडी में घूम कर तमाम तरह की हाई एंड कारें चुरा-चुरा कर दिल्ली एनसीआर की पुलिस की नाक में दम करनेवाले इस शातिर चोर की ख़बर पश्चिमी दिल्ली पुलिस की एंटी ऑटो थेप्ट स्क्वायड को लग गई और वो धर लिया गया.

Advertisement

फिल्मों से चुराया चोरी का आइडिया
पुलिस की मानें तो ये शातिर चोर 12वीं तक पढ़ा है. उसने पढ़ाई के बाद छोटी-मोटी नौकरियां भी की, लेकिन वो शुरू से बड़ा हाथ मारना चाहता था. लिहाज़ा, नौकरी छोड़ दी. फिर उसने कई फिल्में देखीं और फिल्मों से ही चोरी का आइडिया चुरा लिया. फिलहाल वो अकेला नहीं है, बल्कि उसके साथ पूरा का पूरा गैंग है. मगर छोटा गैंग. क्योंकि वो मानता है कि गैंग में लोग जितने कम होंगे, पकड़े जाने की गुंजाइश उतनी कम होगी. फिलहाल हालत ये है कि वो 30 से ज़्यादा आलीशान गाड़ियां चुरा चुका है और वो भी बाकायदा ऑर्डर लेकर. बकौल पुलिस उसकी चोरी का तरीका बिल्कुल हट कर था. रॉबिन ने इस तरह बहुत सी कारें चुराईं.. वो इन कारों को आगे बेच देता था.. लेकिन इस बार उसकी किस्मत दगा दे गई. पुलिस को अपने खुफिया सूत्रों की बदौलत उसके ठिकाने का पता चल गया. और वो धर लिया गया.

Advertisement
Advertisement