scorecardresearch
 

सेक्स रैकेट, हनीट्रैप और 'डर्टी गेम'

दिल्ली के पॉश सफदरजंग एनक्लेव के इस मकान में जब पिछले महीने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी हुई, तो लोगों को ये एक रुटीन की कार्रवाई लगी. लेकिन जल्द ही इस मकान के अंदर से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को ऐसे-ऐसे राज पता चले कि मामला पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Advertisement
X
सेक्स रैकेट का हनीट्रैप कनेक्शन
सेक्स रैकेट का हनीट्रैप कनेक्शन

Advertisement

जिस्मफरोशी का एक इंटरनेशनल रैकेट था, जिसे एक रिटायर्ड कर्नल और कंसल्टेंट मिल कर चला रहे थे. रैकेट में हाई प्रोफाइल विदेशी लड़कियां अमीर और रसूखदार लोगों को परोसी जाती थीं. लेकिन जब इन रसूखदार लोगों में फौज के बड़े अफसरों के भी शामिल होने की बात सामने आई, तो मामला अचानक से संगीन हो गया. तो क्या ये मामला हनीट्रैप का है? कहीं ऐसा तो नहीं कि इन लड़कियों के सहारे देश की सुरक्षा से जुड़ी खुफिया जानकारियां चुराई जा रही हैं?

दिल्ली के पॉश सफदरजंग एनक्लेव के इस मकान में जब पिछले महीने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी हुई, तो लोगों को ये एक रुटीन की कार्रवाई लगी. लेकिन जल्द ही इस मकान के अंदर से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को ऐसे-ऐसे राज पता चले कि मामला पुलिस के हवाले कर दिया गया. महीने भर के अंदर इस मकान से सेक्स रैकेट, हनीट्रैप, जालसाजी, ठगी, नाजायज सौदेबाजी जैसे गुनाहों की चौंकानेवाली कहानियां सामने आ गईं. वैसे तो ये मकान पीएन सान्याल नाम के 62 साल के एक शख्स का है, जो खुद को टेक्नीकल कंसल्टेंट बताता है लेकिन कंसल्टेंटी की आड़ में सान्याल ने यहां से कैसे-कैसे गुल खिला रखे थे, इसका खुलासा अब जाकर हुआ है.

Advertisement

मकान में कैद मिली विदेशी लड़की
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी में जो सबसे चौंकानेवाली चीज पुलिस के हाथ लगी, वो थी सान्याल के घर में कैद एक विदेशी लड़की. दरअसल, आईटी की रेड के दौरान अफ़्सरों ने इस मकान के बाथरूम में एक उज्बेक लड़की को बंद पाया. जिसने हताश होकर अपनी कलाई की नसें भी काट ली थीं. तब इस लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया ही गया, जब उससे पूछताछ हुई तो पता चला कि वो सान्याल के सेक्स रैकेट में फंसी एक ऐसी लड़की थी, जिसके पासपोर्ट और दूसरे ट्रैवल डॉक्यूमेंट सान्याल ने जब्त कर लिए थे और जिसे वो अमीर और रसूखदार लोगों के सामने परोस रहा था. इसके अलावा सान्याल के घर से ही पुलिस को पांच-छह और विदेशी लड़कियों के पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेज भी मिले.

रैकेट का सरगना रिटायर्ड कर्नल
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के बाद अब पुलिस सान्याल पर अपना शिकंजा कर चुकी थी. लेकिन जब सान्याल ने अपना मुंह खोलना शुरू किया, तो कई अमीर और रसूखदार लोगों के चेहरे से नकाब हटने लगे. लेकिन इसी के साथ जिस एक अहम शख्स का चेहरा बेनकाब हुआ, वो था फौज का एक रिटायर्ड कर्नल अजय अहलावत. दरअसल, बिजवासन में 'द रिसाला' के नाम पर पोलो इवेंट और हॉस्पिटलिटी यानी होटल का कारोबार करनेवाला अजय अहलावत ही सान्याल के घर से बेनकाब हुए सेक्स रैकेट का असली खिलाड़ी था. सान्याल ने अहलावत के साथ मिलकर ना सिर्फ़ सेक्स रैकेट चलाने की बात कुबूल की, बल्कि ये भी बताया कि किस तरह वो विदेशी लड़कियों को बंधक बना कर ये सारा कारोबार चला रहा था.

Advertisement

सेक्स रैकेट का 'हनीट्रैप' कनेक्शन
लेकिन अगर बात सेक्स रैकेट तक महदूद होती, तो गनीमत थी. लेकिन यहां सान्याल जैसे-जैसे खुलासे कर रहा था, उसके बाद पुलिसवालों के भी कान खड़े हो गए. दरअसल, सान्याल ने बताया कि कर्नल अजय अहलावत के सेक्स रैकेट के कस्टमर में नेताओं, कारोबारियों और नौकरशाहों के साथ-साथ फ़ौज के बड़े अफसर भी शामिल थे. जिन्हें अक्सर सान्याल के इसी ठिकाने से विदेशी लड़कियां भिजवाई जाती थीं. ऐसे में पुलिस का चौंकना लाजिमी था. अब सवाल ये है कि कहीं इन विदेशी लड़कियों के ज़रिए सान्याल और अहलावत हनीट्रैप का रैकेट तो नहीं चला रहा था? कहीं ऐसा तो नहीं कि इन लड़कियों के ज़रिए ये रैकेट अफसरों से फौज की खुफिया जानकारियां निकलवा कर उसका ग़लत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा था? तफ्तीश लगातार आगे बढ़ रही है.

ये मामला सिर्फ जिस्मफरोशी और जिस्मफरोशी के रास्ते हनीट्रैप की तरफ ही इशारा नहीं करता, बल्कि इसमें ठगी, जालसाजी और धोखाधड़ी जैसे कई गुनाहों के निशान हैं. अब तक की छानबीन में जहां ये पता चला है कि ये धंधेबाज हाई सोसायटी में विदेशी लड़कियां भेज कर अपना मनचाहा काम निकाला करते थे, वहीं पुलिस की मानें तो इस सेक्स रैकेट के सरगना रिटायर्ड कर्नल ने कई लोगों को करोड़ों रुपए का चूना भी लगा रखा था.

Advertisement

सारा खेल ही विदेशी लड़कियों का
पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी में इनके ठिकानों से ऐसी-ऐसी चीजें हाथ लगी कि लोग दंग रह गए. सान्याल के घर से पुलिस को छह विदेशी लड़कियों के पासपोर्ट और ट्रैवल डॉक्यूमेंट के अलावा दो सांसदों के लेटरपैड और रेलवे के कूपन में भी मिले. इससे दो बातें साफ हुईं. अव्वल तो ये कि सान्याल और कर्नल अहलावत मिल कर विदेशी लड़कियों का सेक्स रैकेट चला रहे थे. और अपने इसी काले कारोबार के लिए दोनों ने कई लड़कियों को बंधक भी बना रखा था. ये फोन पर ही अपने कस्टमर से ऑर्डर लेते और मुंहमांगी कीमत पर उन्हें अलग-अलग ठिकानों पर विदेशी लड़कियां मुहैया कराते. लेकिन अपने धंधे का पुराना और बड़ा खिलाड़ी सान्याल सांसदों के फर्जी लेटरहैड और रेलवे रिजर्वेशन कूपन के जरिए लोगों पर अहसान भी करता था. यहां तक कि उसने कई बार खुद को फर्जी तरीके से नेता और सांसद बता कर कारोबारियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की.

Advertisement
Advertisement