इस रावण को तो हमने जला दिया, खाक कर दिया. पर उस रावण का क्या जो पिछले एक साल से पूरी दुनिया को रुला रहा है, डरा रहा है. इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट या इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया यानी आईएसआईएस. इसके साथ दुनिया के सबसे खौफनाक आतंकवादी संगठन होने का टैग जुड़ा है, तो वो यूं ही नहीं है. इराक और सीरिया जैसे मुल्कों में आईएसआईएस ने मजहब के नाम पर क्या और कितना कोहराम मचाया है, कितने बेगुनाहों की जान ली है, इसका सही-सही हिसाब तो शायद खुद उसके पास भी नहीं है.
लेकिन फिर भी अगर मोटे तौर पर आईएसआईएस के गुनाहों का हिसाब करने बैठें तो ये आंकड़ा क़रीब 1 लाख 70 हज़ार लोगों के कत्ल का बैठता है. इस आतंकवादी संगठन ने अपने दुश्मनों को रास्ते से हटाने के जो तरीक़े अख़्तियार किए, उसने देखते ही देखते पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इन वहशियाना तरीकों में चौराहे पर बिठा कर तलवार से गर्दन उड़ा देना, चाकू से सिर कलम कर देना, घुटनों के बल बिठा कर गोली मार देना, एक साथ बीसियों लोगों को अंधाधुंध फायरिंग कर मौत के घाट उतार देना, ऊंची इमारतों से धक्का दे कर नीचे गिरा देना, जिंदा जला देना, जिंदा डुबा देना जैसे तरीके शामिल थे.
मौत के ये सारे तरीके जिस वहशी दिमाग की उपज हैं वो कोई और नहीं बल्कि यही रावण है. एक छोटा सा मजहबी नेता आखिर देखते ही देखते साल भर में दुनिया का सबसे बड़ा रावण कैसे बन गया. इब्राहिम अव्वाद इब्राहिम अली बद्री उर्फ अबू बकर अल बगदादी उर्फ इनविजिबल शेख उर्फ डॉ इब्राहिम. ये नाम हैं उस रावण का, जिसके सिर पर इस वक्त दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका ने 10 मीलियन यूएस डॉलर का भारी भरकम ईनाम का ऐलान कर रखा है और जिसकी तलाश दुनिया की 60 मुल्कों की एजेंसियां एक साथ कर रही है.
ब्रिटेन में पले-बढ़े मोहम्मद एमवाज़ी उर्फ़ जेहादी जॉन पर कैमरे के सामने ठंडे दिमाग से आठ बेगुनाहों का सिर कलम करने का दहलानेवाला इल्जाम है और जिसकी करतूत को देखते हुए ठीक आईएसआईएस के मुखिया यानी सबसे बड़े रावण की तरह उसके सिर पर अमेरिका ने 10 मीलियन यूएस डॉलर के इनाम का ऐलान कर रखा है.
अयमान अल-जवाहरी, ओसामा बिन लादेन के बाद अलकायदा की कमान संभालनेवाला ये आतंकवादी कितना ख़ौफ़नाक है, इसका अंदाज़ा अगर 9/11 के इस हमले से मिलता है, तो उस इनाम से भी मिलता है, जो इसके सिर पर सुपरपावर अमेरिका ने रख छोड़ा है. 25 मीलियन यूएस डॉलर का इनाम. इस दौर में ये दुनिया के किसी भी आतंकवादी के सिर पर रखा गया सबसे बड़ा इनाम है. मिस्र मूल का ये आतंकवादी शुरू से ही पश्चिमी और यूरोपीय मुल्कों का विरोधी रहा है. जवाहिरी ना सिर्फ अलकायदा का सिरमौर है, बल्कि दुनिया के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में से एक है.