scorecardresearch
 

सुसाइड नोट में बंसल ने लिखा- मरता हुआ इंसान कभी झूठ नहीं बोलता!

भारत सरकार के कॉर्पोरेट मंत्रालय में डायरेक्टर जनरल रहे बीके बंसल और उनके बेटे योगेश बंसल ने मीडिया को भेजे अपने सुसाइड नोट में सीबीआई के कुछ अफसरों पर बेहद गंभीर इलज़ाम लगाए हैं.

Advertisement
X
बीके बंसल
बीके बंसल

Advertisement

भारत सरकार के कॉर्पोरेट मंत्रालय में डायरेक्टर जनरल रहे बीके बंसल और उनके बेटे योगेश बंसल ने मीडिया को भेजे अपने सुसाइड नोट में सीबीआई के कुछ अफसरों पर बेहद गंभीर इलज़ाम लगाए हैं. बंसल और उनके बेटे की मौत के करीब 30 घंटे बाद दोनों बाप-बेटे का सुसाइड नोट आजतक को स्पीड पोस्ट से बुधवार दोपहर को मिला. इसमें कहा गया है कि उनकी पत्नी, बेटी और बेटे ने खुदकुशी नहीं की है बल्कि सीबीआई ने उनका मर्डर किया है.

बंसल ने स्पीड पोस्ट से आजतक सहित कुल आठ न्यूज चैनलों और अखबारों को अपना और अपने बेटे योगेश बंसल का सुसाइड नोट भेज दिया. इसके अलावा एक कॉपी सीबीआई को भी भेजी गई है. बीके बंसल के नाम का लिखा सुसाइड नोट कुल सात पन्नों का है. सुसाइड नोट पर तारीख 26 सितंबर की है. सातों पन्ने पर बंसल ने दस्तखत भी किए हैं. जबकि बंसल के बेटे योगेश कुमार बंसल का दो पन्नों का अलग से सुसाइड नोट है. उसपर भी 26 सितंबर की ही तारीख है. और हर पन्ने पर दो-दो दस्तखत हैं. दोनों ने ही ससाइड नोट में पूरे परिवार की मौत के लिए सीबीआई के पांच अफसरों को जिम्मेदार ठहराया है. इनमें से चार के नाम लिखे हैं जबकि पांचवें का नाम शायद उन्हें नहीं मालूम था इसलिए उसका हुलिया लिखा है.

Advertisement

आजतक ने तफ्तीश की तो पता चला कि 27 सितंबर की सुबह यानी जिस दिन बंसल और उनके बेटे की उनके घर से लाश मिली थी दो लड़के लक्ष्मी नगर की एक कुरियर कंपनी में कुल नौ पैकेट लेकर गए थे. इनमें से आठ पर न्यूज चैनल और अखबारों के दफ्तरों के पते थे जबकि नवां पैकेट सीबीआई के नाम था. ये पैकेट 28 सितंबर की दोपहर तीन बजे के बाद आजतक को मिला. लिफाफे के ऊपर मोस्ट अरजेंट लिखा था जबकि नीचे बीके बंसल का नाम और उनका पूरा पता था. लिफाफे की हैंड राइटिंग और बंसल के सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग मेल खाती है. य़ानी सुसाइड नोट के सभी लिफाफे खुद बंसल ने तैयार किए थे.

बंसल ने की CBI के एक अफसर की तारीफ
बीके बंसल ने अपना सुसाइड नोट पूरे सात पन्नों का लिखा है. इसमें उन्होंने पूरी कहानी लिखी है. यहां तक कि एक जगह उन्होंने लिखा है कि अगर मान भी लें कि वो गलत हैं तो भी उनके किए की सजा सीबीआई उनके परिवार को कैसे दे सकती है. बंसल ने सुसाइड नोट में अपने परिवार की मौत के लिए सीबीआई के कुल पांच अफसरों को जिम्मेदार ठहराया है. मगर साथ ही उसी सीबीआई के एक अफसर की तारीफ भी की है.

Advertisement

योगोश के सुसाइड नोट से खुली CBI की पोल
बीके बंसल और उनके बेटे की खुदकुशी की खबर सामने आते ही मंगलवार को सीबीआई ने एक बयान जारी किया था. उसमें कहा गया था कि बीके बंसल के बेटे योगेश बंसल का ना तो रिश्वत कांड से कोई लेना-देना था ना ही सीबीआई ने कभी उससे कोई पूछताछ की या उसे समन भेजा. मगर योगेश बंसल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि सीबीआई ने अनऑफिशियल उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर इतना टॉर्चर किया कि उसके पास मरने के अलावा कोई रास्ता ही नहीं बचा था.

9 लाख रिश्वत लेने का था आरोप
पहले मौत की खबर आने पर और अब सुसाइड नोट सामने आने पर, दो दिन में सीबीआई को दो बयान जारी करने पड़े. सीबीआई ने माना है कि बंसल और उनके बेटे का सुसाइड नोट उसे मिल गया है और जिन अफसरों के नाम उनमें हैं उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. मगर दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस सीबीआई अफसरों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अब भी खामोश है. आपको बता दें कि नौ लाख रुपए के रिश्वत के एक मामले में सीबीआई ने 16 जुलाई को बीके बंसल को गिरफ्तार किया था. जिसके तीन दिन बाद ही उनकी पत्नी और बेटी ने खुदकुशी कर ली थी. बीवी और बेटी की मौत के दो महीने आठ दिन बाद 26 सितंबर की रात बीके बंसल और उनके बेटे योगेश ने भी खुदकुशी कर ली.

Advertisement
Advertisement