दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकवादी अबू बकर अल बगदादी कहां है, किस हाल में है, ये सवाल अचानक बड़ा हो गया. क्योंकि इराक और सीरिया के सरहदी इलाके से जो खबर सामने आई है कि अमेरिका के एक हमले में आईएसआईएस का ये सरगना बुरी तरह जख्मी हो चुका है.
ये सनसनीखेज खुलासा पूरी दुनिया में बहुत तेजी से फैला है और जो भी सुन रहा है वो तुरंत इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या वाकई ये खबर सही है. क्या वाकई दुनिया को दहलाने का मंसूबा पालकर निकला आतंकी खुद अब मौत के नजदीक जा पहुंचा है. क्या वाकई आईएसआईएस का ये आतंकी अब खत्म होने वाला है.
लेकिन सीरिया और इराक के बॉर्डर से आई खबर अगर सच है तो दुनिया को बहुत जल्द उस दहशत से छुटकारा मिल सकता है. जो अरब के रेगिस्तान से उठकर पूरी दुनिया में बवंडर की तरह फैलता जा रहा था.
एक अंग्रेजी वेबसाइट ने अपने इराकी सूत्रों के हवाले से ये खुलासा किया है कि शनिवार को अमेरिकी हवाई जहाजों ने इराक और सीरिया की सीमा पर बसे अल कायम शहर में अंजाम दिया. इराक और सीरिया की सीमा पर बसे इस कस्बे में आतंकी संगठन आईएसआईएस के बड़े सरगना एक खास मकसद के लिए इकट्ठा हुए थे और इस मीटिंग में खासतौर पर संगठन का सरगना अबू बकर अल बगदादी शामिल हुआ था.
अंग्रेजी वेबसाइट ने स्थानीय सरकारी सूत्रों और दो चश्मदीद के हवाले से कहा है कि जिस घर में आईएसआईएस के तमाम सरगना इकट्ठा हुए थे वहां ग्रुप का टॉप कमांडर अल बगदादी भी मौजूद था. खबर का खुलासा तो यही है कि अमेरिकी हवाई हमले में कई लोग मारे गए हैं. बगदादी के बुरी तरह जख्मी होने का खुलासा उस वक्त हुआ जब हमले के बाद आईएसआईएस के आतंकी सड़कों पर लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से घायलों के लिए रक्तदान करने की अपील करते नजर आए.
बगदादी के जख्मी होने और हवाई हमले में उसके निशाना बनने की बात पर हालांकि चौतरफा खामोशी छाई हुई है. न तो कोई इराकी अधिकारी कुछ बोल रहा और न ही इस बारे में कोई इनकार ही कर रहा है.
गौरतलब है कि अमेरिका की फौज ने हवाई हमलों से अरब के रेगिस्तान में दहशत का बवंडर खड़ा करने वाले आईएसआईएस की नाक में दम कर रखा है. इराक के जिस जिस हिस्से में आईएस के आतंकी कदम रख रहे हैं. अमेरिकी जहाज हवाई हमलों से उनके कदम उखाड़ फेंकने पर आमादा हैं. ताबड़तोड़ आसमानी हमलों ने कई इलाकों में इस आतंकवादी संगठन को पीछे धकेल दिया है.