दिल्ली में महिला डॉक्टर पर तेजाब फेंकने के मामले के मास्टरमाइंड के नाम का खुलासा हो गया है. महिला डॉक्टर पर तेजाब फेंकने का मास्टरमाइंड कोई अंजान शख्स नहीं बल्कि साथ मेडिकल की पढ़ाई और अस्पताल में प्रैक्टिस करने वाला डॉ अशोक यादव ही था. अशोक लेडी डॉक्टर से शादी करना चाहता था लेकिन उसे जैसे ही पता चला कि लड़की को पुणे से शादी के लिए एक लड़का देखने आने वाला है, उसने इस शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया.
अशोक यादव और लेडी डॉक्टर ने रूस में मेडिकल की पढ़ाई साथ में ही की थी. अशोक ने कई बार लेडी डॉक्टर से अपने प्यार का इजहार करते हुए शादी करने की इच्छा जताई. लेकिन लड़की ने अशोक को दोस्त मानते हुए शादी के लिए इंकार किया. इससे नाराज अशोक ने तीन लड़कों को तेजाब फेंकने के लिए 30 हजार रुपये दिए. अशोक ने लड़कों को लेडी डॉक्टर का चेहरा खराब करने के लिए कहा. इन तीन लड़कों में से 2 लड़के नाबालिग थे, जबकि तीसरा वैभव काफी पहले डॉक्टर अशोक यादव के साथ काम कर चुका था.
तेजाब फेंकने से पहले अशोक ने लड़कों के साथ रिहर्सल भी किया. अशोक ने बाजार से 45 रुपये का तेजाब खरीदकर लड़कों को दिया. रिहर्सल के बाद वो 17 दिसंबर को लेडी डॉक्टर के अस्पताल जाने वाले रास्ते पर घटना को अंजाम देने के लिए पहुंच गए. लेकिन उस दिन लेडी डॉक्टर स्कूटी की जगह कार से अस्पताल गई, जिसके चलते साजिश नाकाम हो गई. लेकिन बाद में इन लड़कों और अशोक ने मिलकर लेडी डॉक्टर के चेहरे पर तेजाब फेंकने का काम किया.
डॉ अशोक यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अशोक का कहना है कि वो लेडी डॉक्टर से शादी कर जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार है. लेकिन अशोक की इस बात से उसकी शर्मनाक हरकत के लिए उसे माफ नहीं किया जा सकता.