scorecardresearch
 

दगाबाज पति ने पत्नी को तोहफे में दी मौत

दुनिया में चाहने वालों ने एक-दूसरे को नामालूम कैसे-कैसे और कितने नायाब तोहफे दिए होंगे. लेकिन शादी की सालगिरह पर एक पति ने पत्नी को ऐसा तोहफा दिया, जिससे पत्नी सीधे मौत की दहलीज पर खड़ी हो गई.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

दुनिया में चाहने वालों ने एक-दूसरे को नामालूम कैसे-कैसे और कितने नायाब तोहफे दिए होंगे. लेकिन आज बात दुनिया के सबसे अजीब तोहफे की. शादी की सालगिरह पर एक पति ने पत्नी को ऐसा तोहफा दिया, जिससे पत्नी सीधे मौत की दहलीज पर खड़ी हो गई. मौत भी एक झटके में नहीं, बल्कि तिल-तिल कर और किश्तों में.

Advertisement

अरविंद और सोनिया की जिंदगी का ये बेहद खास दिन था क्योंकि आज ही के दिन साल भर पहले दोनों की शादी हुई थी. सोनिया के पास खुश होने की दोहरी वजह थी. पहली वजह तो मैरिज एनीवर्सरी की और दूसरी शादी के बाद से लगातार उखड़े-उखड़े रहने वाले पति अरविंद के खुश होने की. क्योंकि सालगिरह के मौके पर अरविंद थोड़ा ज्यादा ही खुश और बदला-बदला सा लग रहा था. साल भर पहले जब 15 फरवरी 2012 को दोनों की शादी हुई थी, तो सबकुछ ठीक-ठाक था. लेकिन धीरे-धीरे न जाने क्यों सोनिया में अरविंद का इंटरेस्ट लगातार कम होता गया और फिर एक वक्त ऐसा भी आया कि जब वो सोनिया से बात करने से भी बचने लगा.

सोनिया को लग रहा कि शायद सालगिरह के मौके पर उसके पति ने अपने दिल के सारे गिले-शिकवों को भुला दिया है, लेकिन वो तो बस खुश होने का नाटक कर रहा था. उसके दिमाग में साजिश का एक ऐसा खौफनाक कीड़ा कुलबुला रहा था, जिसके बाहर आते ही दोनों की जिंदगी में भूचाल मच सकता था और बदकिस्मती से हुआ भी ठीक वैसा ही.

Advertisement

...और वो तोहफा
सालगिरह की तमाम बातों के बीच अरविंद ने सोनिया को एक अजीब तोहफे की पेशकश की. अरविंद ने सोनिया से कहा कि चूंकि उसके पिता को ब्लर शूगर की बीमारी है, वो नहीं चाहता कि कभी उसे भी डायबिटीज की बीमारी हो इसलिए वो सोनिया को ना सिर्फ इस बीमारी से बचने के लिए एक इंजेक्शन देना चाहता है और जांच के लिए थोड़ा ब्लड सैंपल भी लेना चाहता है. अरविंद खुद ही एक मेडिकल लैब टेक्नीशियन था इसलिए सोनिया के पास हैरान होने या फिर इससे मना करने की कोई वजह नहीं थी.

सोनिया इंजेक्शन लेने के लिए तैयार हो गई और उधर अरविंद ने इसी इंजेक्शन के रास्ते अपनी बीवी की रगों में मौत घोल दिया. दरअसल, ये इंजेक्शन किसी दवा का नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे घातक बीमारियों में से एक यानी एचआईवी इनफेक्टेड एक ऐसी सुई का था कि जिसके खून में मिलने का सीधा सा मतलब था- मौत.

शातिर अरविंद अब पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए उसे मौत का इंजेक्शन दे चुका था. लेकिन उसे अपनी बीवी की मौत की कुछ इतनी जल्दी थी कि वो बगैर वक्त गवाएं इस इंजेक्शन का असर देखना चाहता था. अब उसने इसके लिए दूसरी साजिश रची.

Advertisement

क्या थी पति-पत्नी में दूरियों की वजह
एक सेंट्रल सिक्योरिटी एजेंसी में लैब टैक्निशियन के तौर पर काम करने वाले अरविंद और सोनिया की शादी धूमधाम से हुई थी. सोनिया के घरवालों ने अपनी तरफ से शादी में कोई कमी नहीं रखी, लेकिन सोनिया के लिए शादी की ये खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं रह सकी. कुछ महीने बाद ही अरविंद धीरे-धीरे अपनी बीवी सोनिया से दूरी बनाने लगा.

असल में सोनिया की निगाहों से दूर अपने वर्कप्लेस पर अरविंद ही एक दूसरी लड़की के करीब आने लगा था. दोनों घंटों ना सिर्फ मिलने और बातें करने लगे थे, बल्कि एक नई जिंदगी के ख्वाब भी बुनने लगे थे. अरविंद अब सोनिया से पीछा छुड़ाना चाहता था. मगर, मुसीबत ये थी कि सोनिया जैसी अच्छी पत्नी से तलाक लेने की उसके पास कोई वजह नहीं थी.

एक लैब टेक्नीशियन होने के नाते वो खून निकालना और इंजेक्शन लगाना बखूबी जानता था. इत्तेफाक से कई बार लैब में एचआईवी इनफेक्शन का मामला भी आता था. बस, एक रोज यहीं से उसके दिमाग में एक ऐसी बात आई कि उसने सोनिया से पीछा छुड़ाने का सबसे खौफनाक तरीका इजाद कर दिया. उसने अपने लैब से पहले एक एचआईवी इनफेक्टेड सुई हासिल की और ठीक अपनी शादी के एक साल बाद यानी सालगिरह के रोज धोखे से उसने ये सुई सोनिया को लगा दिया.

Advertisement

एक और गहरी चाल
सूई के कारण सोनिया अब धीरे-धीरे वो बीमार रहने लगी. जबकि अरविंद उससे लगातार दूरियां बनाता रहा. फिर एक रोज उसने दूसरी साजिश रची. इस बार उसने सोनिया को बहलाने के बाद उसे एक दूसरा इंजेक्शन लगाने का झांसा दिया. उसने कहा कि सोनिया की मां को दमे की बीमारी है, उसे इस बीमारी से भी बचने के लिए एक इंजेक्शन लेना होगा और ब्लड सैंपल देना होगा.

पति की साजिश से बेखबर सोनिया इस बार भी तैयार हो गई. शातिर दिमाग शौहर ने तब अपनी बीवी को ना सिर्फ दूसरी बार एचआईवी इनफेक्टेड नीडल से इंजेक्शन दिया, बल्कि ब्लड सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भी ले गया ताकि पता कर सके कि सोनिया पर एचआईवी की सुई का कोई असर हुआ या नहीं. लैब टेस्ट में सोनिया की ब्लड रिपोर्ट एचआईवी पॉजीटिव निकली और इसके साथ ही अरविंद को उससे पीछा छुड़ाने की वजह भी मिल चुकी थी.

एचआईवी इनफेक्टेड होने के बाद सोनिया अक्सर बीमार रहने लगी. इस बीच अरविंद ने ऐलान कर दिया कि वो अब सोनिया से तलाक लेना चाहता है और वो भी अभी और इसी वक्त. अब सोनिया को अरविंद के बदले हुए रवैये की वजह समझ में आ चुकी थी. उसे लगने लगा था कि उसके साथ कोई साजिश हो चुकी है. उसने जब अपने इसी शक को क्रॉस चैक करने के लिए अपनी मेडिकल जांच करवाई तो जैसे पैरों तले जमीन ही खिसक गई.

Advertisement

इंसाफ, साजिश और दगाबाज पति
सोनिया अब अपने पति से इंसाफ चाहती थी. जिस्म तो उसका पहले ही टूट चुका था. तलाक की बात से उसका दिल भी टूट गया. लेकिन उसके सामने नई मुश्किल तब खड़ी हुई, जब पुलिस ने भी उसे कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की. लेकिन उसने दगाबाज पति को सबक सिखाने की ठान ली. पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से पहले सुबूत की मांग की. खून की जांच हुई तो बात वही निकली जो कही जा रही थी.

अब मामला तो दर्ज हो गया, लेकिन इतना होने के बावजूद पुलिस अरविंद को गिरफ्तार करने से बच रही थी. लेकिन सोनिया और उसके घरवालों ने उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा और पुलिस पर लगातार दबाव बनाते रहे. रिपोर्ट दर्ज होने के करीब दस रोज बाद पुलिस ने सालगिरह के तोहफे में बीवी को मौत देने वाले पति अरविंद को गिरफ्तार कर लिया. अब इन हालात में सोनिया बेशक अपनी जंग लड़ रही हो, लेकिन ऐसी काहिल पुलिस से उसे कब और कैसे इंसाफ मिलेगा, ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है.

Advertisement
Advertisement