दिल्ली के बारे में अक्सर ये कहा जाता है कि यहां महिलाएं महफूज नहीं हैं. दिल्ली के बारे में ये भी कहा जाता है कि ये रेप कैपिटल है, लेकिन इसी दिल्ली में एक ऐसी वारदात हुई और उस वारदात के बाद उसके पीछे की जो कहानी सामने आई उसे जिसने भी सुना चौंक उठा. आधी रात को दो लड़कियां एक ऑटो ड्राइवर को किडनैप करती हैं और फिर उसका रेप करने की कोशिश करती हैं.
कमाल की दिल्ली है और कमाल इस दिल्ली के रंग. खबरों पर मत जाइए. आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में ऐसी तस्वीरें आम हैं क्योंकि दिल्ली में रेप के केस बहुत आम हैं. बीच-बीच में दिल्ली पुलिस दिखला देती है कि देखो हमने बलात्कारियों को पकड़ लिया है. जी हां, रेप के आरोपियों की तस्वीरें आपने ना जाने कितनी बार देखी होंगी. कभी चेहरा ढका हुआ तो कभी खुला.
इन सब के बीच एक तस्वीर उस इंसान की भी है, जिसके दोनों पैरों की हड्डी टूट गई है. ये हड्डी किसी और ने नहीं बल्कि खुद इसी की वजह से टूटी है कि क्योंकि उसने अपनी इज्जत बचाने के लिए पहली मंजिल से नीचे कूदना मुनासिब समझा. अगर ये पहली मंजिल से नहीं कूदता तो दो लड़कियां ना सिर्फ इसकी आबरू लूट चुकी होंतीं बल्कि बहुत मुमकिन है कि ये खुद ही रेप के इलजाम में भी फंस जाता. या ये भी होता कि बाद में खुद ब्लैकमेल होता और तो और इसकी जान भी जा सकती थी.
सक्रिय है लड़कियों का गिरोह
वह ऑटो चलकार अपना पेट भरता है. मंगलवार आधी रात भी वह ऑटो चला रहा था. तभी एक लड़की ऑटो में बैठती है, जिसे वह उसके घर पहुंचता है. वहां एक दूसरी विदेशी लड़की मिलती है और फिर ऑटो ड्राइवर के कपड़े फाड़े जाते हैं. उसे शराब पिलाने की कोशिश होती है और फिर उसकी फिल्म भी बनाई जाती है.
ये सारी कहानी आपको बताएं उससे पहले ये सनसनीखेज खबर सुन लीजिए कि दिल्ली में लड़कियों का एक ऐसा गिरोह है जो लोगों को अपने जाल में फांसती हैं, फिर उनकी आबरू लूटती हैं, उसे कैमरे में कैद करती हैं और फिर ब्लैकमेल का खेल शुरू.
ऑटो वाले की कहानी सुनिए और फिर सावधान हो जाइए क्योंकि क्या पता कहीं हसीन साजिश का अगला शिकार आप ना हो जाए. दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो ऑटो ड्राइवर का किडनैप करने के बाद अश्लील हरकतें करते हुए उसका वीडियो बनाना किसी रैकेट की तरफ इशारा है. खासकर ये देखते हुए कि इस वारदात में एक विदेशी लड़की भी शामिल थी. वारदात के सामने आने के बाद पुलिस अब उसी रैकेट की जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
मंगलवार रात की दास्तान
इस शहर में अब तक नामालूम कितने ही ऑटो, कैब और बस ड्राइवरों के खिलाफ लड़कियों के साथ बदसलूकी करने के इल्जाम लगे और नामालूम कितने ऐसे ही इल्जामों में घिर कर बड़े घर को भी चले गए. लेकिन यहां इस ऑटो ड्राइवर के साथ जो कुछ हुआ, वैसा आम तौर पर देखने सुनने को नहीं मिलता.
अपनी टूटी हुई टांगों के साथ कुर्सी पर बैठा वह ड्राइवर अब भी मंगलवार की रात अपने साथ हुए वाकये को याद कर सहम उठता है. दूसरे दिनों की तरह उस रात भी वो सवारियों की तलाश में दिल्ली की सड़कों पर घूम रहा था. तभी उसे रात करीब 12 बजे इग्नू रोड पर एक लड़की मिली. जिसने सफदरजंग एनक्लेव जाने के लिए उसका ऑटो किराए पर लिया. कुछ देर बाद जब वो साकेत पहुंचे तो लड़की ने ऑटो रुकवाकर ऑटो चालक से ही 3 सौ रुपये मांगे और कुछ सामान खरीदकर लाई. उसने कहा कि ये 3 सौ रुपये वो अपने घर पहुंचते ही किराए के साथ उसे लौटा देगी.
आगे पढ़ें, क्या कुछ हुआ उस ड्राइवर के साथ...{mospagebreak}अनहोनी का इंतजार
जब ऑटो चालक लड़की को लेकर सफदरजंग एनक्लेव इलाके में उसके घर पहुंचा तो एक चौंकाने वाली वारदात उसका इंतजार कर रही थी. लड़की ने धोखे से उसे रुपये देने और सामान रखने के बहाने अपने घर बुला लिया और कमरे में दाखिल होते ही अंदर से कुंडी लगा ली. ऑटो ड्राइवर अब भी अपने आने वाले वक्त से बेखबर था. लेकिन इसके बाद जो कुछ हुआ, वो बड़ा अजीब था. वो लड़की खुद ही दो ग्लासेज में शराब लेकर आई, उसे पीने के लिए जोर डालने लगी. जब ऑटो चालक ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो लड़की ने उसके साथ बदसलूकी शुरू कर दी और कुछ ही देर बाद वो कमरा बाहर से बंद कर घर से भाग निकली.
विदेशी महिला ने ली एंट्री
इसके ठीक 2-3 मिनट के बाद ही वो लड़की एक विदेशी महिला के साथ अपने कमरे में लौटी और फिर से ऑटो चालक के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. दोनों ने उसके पैसे, बैज, मोबाइल फोन जैसी चीजें भी लूट लीं. लेकिन ऑटो चालक तब हैरान रह गया, जब उसे धोखे से अगवा करने वाली लड़की ने उसके साथ जिस्मानी तौर पर भी ज्यादती और बदसलूकी शुरू कर दी. इस बीच विदेशी महिला लगातार अपने मोबाइल फोन से ऑटो ड्राइवर का वीडियो बना रही थी. इस दौरान विदेशी महिला ने उसके कपड़े तक फाड़ डाले. अब ऑटोवाले को मामला समझ में आ चुका था. उसे लग रहा था कि शायद ये लड़कों के साथ ज्यादती कर उनका ब्लू फिल्म बनाने वाला कोई गैंग है.
बुरी तरह फंस चुका ये ऑटो ड्राइवर लड़कियों से रहम की भीख मांग कर ही बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अपनी आबरू और जान पर खतरे को देखते हुए उसने बचने की आखिरी कोशिश की और पहली मंजिल के उसके कमरे से नीचे कूद गया. उसकी दोनों टांगों में जबरदस्त चोट आई. लेकिन इसके बाद उसने किसी तरह एक टैक्सी ड्राइवर की मदद से पुलिस को फोन किया और फिर उसी रात पुलिस के साथ दोबारा उस घर तक पहुंचा, जहां उसके साथ ज्यादती की कोशिश हुई थी.
फरार हो चुकी थी विदेशी महिला
इत्तेफाक से पुलिस को वो लड़की तो मिल गई, जिसने इस ऑटो चालक को अगवा किया था. लेकिन वह विदेशी महिला तब तक फरार हो चुकी थी. पुलिस ने ऑटो चालक की शिकायत पर रिपोर्ट लिखने के साथ-साथ लड़की को गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन पुलिस को तब हैरानी हुई जब उसने ऑटो चालक के कमरे की तलाशी ली.
सूत्रों की मानें तो उसके कमरे से कई दूसरे ऑटो चालकों के बैज और कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं. इस बीच पुलिस को तंजानिया मूल की उस विदेशी महिला का पता तो चल गया, लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही महिला फरार हो चुकी थी.