scorecardresearch
 

मोसुल में ISIS आतंकियों ने अमेरिकी और वियतनामी स्टाइल में बनाए सुरंग

कहीं किसी सुनसान जगह पर. कहीं कूड़े-कचरे ढेरों के बीच, तो कहीं किसी खंडहर के पास. आईएसआईएस के आतंकवादियों ने अपने दुश्मनों से बचने के लिए ऐसी-ऐसी जगहों पर सुरंगें बना रखी हैं कि आतंकवादियों का पीछा कर रही इराक़ी फ़ौज और कुर्दिश फाइटरों के भी होश उड़ गए हैं.

Advertisement
X
इराकी-कुर्दिश सैनिकों को मिले कई सुरंगें
इराकी-कुर्दिश सैनिकों को मिले कई सुरंगें

Advertisement

दूसरों को बेरहम मौत देनेवाले आतंकवादियों की जब अपनी ज़िंदगी पर आन पड़ती है, तो हालत कैसी होती है. ये इन दिनों इराक में दिख रहा है. कुछ रोज पहले आतंकवादियों के बुर्का ओढ़ कर मैदान ए जंग से भागने की तस्वीरें सामने आई थीं. अब पता चला है कि आतंकवादियों ने फौजियों और कुर्दिश फाइटरों से बचने के लिए बाकायदा सुरंगें बना रखी थीं. अमेरिकी और वियतनामी स्टाइल में पथरीली जमीन पर खोदी गई इन लंबी सुरंगों का इस्तेमाल आतंकवादी ना सिर्फ़ महफूज जगहों पर भागने के लिए, बल्कि छुपने के लिए भी कर रहे थे.

कहीं किसी सुनसान जगह पर. कहीं कूड़े-कचरे ढेरों के बीच, तो कहीं किसी खंडहर के पास. आईएसआईएस के आतंकवादियों ने अपने दुश्मनों से बचने के लिए ऐसी-ऐसी जगहों पर सुरंगें बना रखी हैं कि आतंकवादियों का पीछा कर रही इराक़ी फ़ौज और कुर्दिश फाइटरों के भी होश उड़ गए हैं.

Advertisement

इराकी फौज को मिले कई सुरंग
अपने इकलौते और आखिरी गढ़ यानी इराक के मोसुल शहर में इराकी और कुर्दिश फाइटरों की फौज अब जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कदम-कदम पर उन्हें आईएसआईएस के आतंकवादियों के बनाए हुए सुरंग मिल रहे हैं. इन सुरंगों में ना सिर्फ़ आईएसआईएस के आतंकवादियों के भागने के बल्कि लंबे वक्त से यहां छिपे होने के भी तमाम निशान मिल रहे हैं, लेकिन इससे पहले कि इराकी शहर मोसुल के आस-पास फैले इन सुरंगों के इस जाल की पूरी कहानी आपको सुनाएं.

सुंरग में खाने-पीने की चीजें और बिस्तर भी मौजूद
पथरीली जमीन पर खोदी गई इस सुरंग को बाहर देख कर ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि ये अंदर से इतना बड़ा और व्यवस्थित भी हो सकता है, लेकिन इस सुरंग की हकीकत कुछ ऐसी ही है. ये सुरंग कुछ इस तरीके से बनाया गया है कि इससे एक वक्त में होकर एक ही इंसान अंदर जा सकता है, लेकिन अंदर अलग-अलग मोड़ पर आतंकवादियों ने बाकयदा इस सुरंग के नीचे पक्के कमरे तक बनवा रखे हैं, जहां रहने ठहरने के तमाम इंतजाम हैं. फिर चाहे वो बिस्तर, शीशा या दवाइयां जैसी रोज़मर्रा की चीज़ें हों या फिर खाने-पीने की ज़रूरत के लिए सब्ज़ी-भाजी जैसी चीज़ें. ये सुरंगें बेशक काफी लंबी हैं, लेकिन इसकी बनावट इसकी मजबूती का ख़ास ख्याल रखा गया है. शायद इसी वजह से इन सुरंगों को ज़्यादा चौड़ा नहीं खोदा गया और जहां इनमें ठहरने के लिए चौड़ी जगहें बनी हैं, वो नीचे से लड़की या ऐसी किसी दूसरी चीज़ों का सपोर्ट भी लगाया गया है.

Advertisement

सुंरग बनाने के लिए किया शहर के मजदूरों का इस्तेमाल
जानकारों की मानें, तो आईएसआईएस के लड़ाके खास कर मशीन गन चलानेवाले, ग्रेनेड से हमला करनेवाले और मानव बम यहां लंबे समय से डेरा डाल कर रहते रहे हैं. ये और बात है कि लंबे समय से मोसुल के इस सुन्नी बहुल शहर में कब्ज़ा जमाए बैठे आईएसआईएस के आतंकवादियों ने ये सुरंगें खुद नहीं खोदी, बल्कि इसके लिए उन्होंने इसी शहर के मजदूरों का इस्तेमाल किया. आतंकवादियों ने इन मजदूरों को 2 डॉलर के हिसाब से दिहाड़ी के बदले पथरीली ज़मीनों को काट कर सुरंग बनाने का काम सौंपा था.

अमेरिकी और वियतनामी स्टाइल में बनाए सुरंग
हालांकि, जानकारों की मानें तो दुश्मनों से बचने के लिए सुरंगों का इस्तेमाल दुनिया में पहले भी कई बार और जगह-जगह हो चुका है. यहां आईएसआईएस ने जिस तरह की सुरंगें बनाई हैं, उसे देख कर शक है कि इन आतंकवादियों ने अमेरिकियों और दक्षिण विएतनामी फ़ौज़ से टकरानेवाले विएतकॉन्ग लड़ाकों की तकनीक की नकल उतारी है. अपने वक्त में विएतकॉन्ग के सुरंग इतने मशहूर थे कि इनका जाल 200 किलोमीटर से ज़्यादा के दायरे में फैला हुआ था. इन्हीं सुरंगों की बदौलत वो लंबे वक्त तक गुरिल्ला युद्ध लड़ते रहे. फिलिस्तीन और इज़रायल के बीच गाज़ा पट्टी पर हमास के सुरंग भी एक वक्त खासे चर्चे में रहे.

Advertisement

अब नहीं बच सकता बगदादी
अब बगदादी की हालत उस नाविक की तरह हो गई है, जिसकी नाव में एक साथ कई छेद हो चुके हों. वो एक छेद बंद करता है, तो दूसरे से पानी भरने लगता है. कई बार मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बचा बग़दादी अब मोसुल में अपने आतंकवादियों में जान फूंकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हालत ये है कि आधे से ज्यादा आतंकवादी ये मान चुके हैं कि अब फ़ौज और विरोधियों से उन्हें बग़दादी भी नहीं बचा सकता जंग के मैदान में खुद को चारों तरफ़ से घिरता देख कर इस दौर का सबसे बड़ा आतंकवादी यानी अबु बकर अल बगदादी अब बेशक इन टेढ़े मेढ़े सुरंगों से ही ज़िंदा रहने की उम्मीद तलाश रहा है, लेकिन जानकारों की मानें तो वो दिन दूर नहीं है, जब जल्द ही बग़दादी भी अपने ही गुर्गों की तरह इराक़ी फ़ौज या कुर्दिश फाइटरों की गोली का शिकार बन कर मौत के मुंह में समा जाएगा.

बगदादी की आखिरी लोकेशन की जानकारी नहीं
कुर्दिश रक्षा मंत्री करीम सिंजरी की मानें तो बगदादी के बारे में खबर है कि अब से तीन रोज पहले तक बगदादी मोसुल में ही देखा गया था, जो दुम दबा कर भागते अपने आतंकवादियों की हौसला अफ़जाई कर उनमें जान फूंकने की कोशिश कर रहा था. लेकिन, अब उसकी सही-सही और आखिरी लोकेशन क्या है, ये फिलहाल किसी को पता नहीं.

Advertisement

इसलिए हुई मोसुल की ये हालत
मोसुल की ये हालत इसलिए हुई है, क्योंकि इराकी फौज के 50 हजार जवानों ने चारों ओर से मोसुल में छिपे 6 से 7 हजार आतंकवादियों को घेर लिया है. उन्हें अब चुन-चुन कर मारा जा रहा है. ऐसे में दूसरों को बर्बर तरीके से मौत के घाट उतारनेवाले आईएसआईएस के जल्लादों को अब अपनी मौत ख़ौफ़ सताने लगा है. हालत ये है कि अब फ़ौज को अपनी ओर बढ़ता देख कर आईएसआईएस ने मानव बमों के तौर पर अपने आख़िरी हथियार का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, लेकिन जानकारों की मानें तो अब ये हथकंडा भी और ज़्यादा दिनों तक नहीं चलनेवाला.

Advertisement
Advertisement