राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ने वाली 19 साल की एक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अच्छे घराने से ताल्लुक रखने वाली ये लड़की अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए लोगों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करती थी और मोटे पैसे ऐंठती थी.
क्या है पूरा मामला
एक अच्छी खासी पढ़ी-लिखी लड़की एक शख्स से दोस्ती करती है. उसे दावत पर बुलाती है. फिर उसके साथ वक्त भी गुजारती है. इसके बाद आगे जो कुछ भी होता है, वो कोई सोच भी नहीं सकता. ये कहानी है जयपुर की. युवती की उम्र 19 साल है. वह हरियाणा के रोहतक में रहती थी. डेढ साल पहले उसकी पहचान जितेंद्र से हुई थी. बाद में युवती जयपुर के एक कॉलेज में पढ़ने लगी. इस दौरान भी दोनों फोन के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में बने रहे. 8 अगस्त को जितेंद्र जयपुर आया था और लड़की के साथ एक होटल में रुका था. दोनों ने शराब पी और रात साथ में गुजारी.
सेक्स के बदले की 25 लाख रुपये की मांग
पुलिस का कहना है कि इस युवती ने जितेंद्र कुमार नाम के एक शख्स के साथ होटल में रात बिताई और फिर सुबह 25 लाख रुपये की मांग कर दी. युवती ने जितेंद्र को धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए, तो वह उसके खिलाफ रेप का केस कर देगी.
ऐसे करती थी ब्लैकमेल
पुलिस के मुताबिक, जितेंद्र ने डर कर 25 लाख रुपये दे दिए पर युवती का लालच बढ़ता ही चला गया. युवती ने और 18 लाख रुपये की मांग कर दी. इसके बाद जितेंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने युवती को दो लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कुल 27 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं.
पढ़ाई में अव्वल थी लड़की
पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक, लड़की पढ़ने में काफी तेज थी. उसे परीक्षा में 80 फीसदी से ज्यादा नंबर आते थे. घरवाले उसे डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन लड़की ने जल्द अमीर बनने की लालच में गलत रास्ता अख्तियार कर लिया और 19 साल की उम्र में सलाखों के पीछे पहुंच गई.