scorecardresearch
 

हिट एंड रन केस: सितंबर की उस 'रात' ने बदल दी थी सलमान की पूरी जिंदगी

बॉलीवुड के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान को अदालत ने गुरुवार को हिट एंड रन केस के तमाम आरोपों से बरी होकर कर दिया. 13 साल पहले की वो एक रात सलमान खान की ना जाने कितनी रातों की नींदें उड़ा चुकी है.

Advertisement
X
हिट एंड रन केस में बरी हुए सलमान
हिट एंड रन केस में बरी हुए सलमान

Advertisement

बॉलीवुड के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान को अदालत ने गुरुवार को हिट एंड रन केस के तमाम आरोपों से बरी होकर कर दिया. 13 साल पहले की वो एक रात सलमान खान की ना जाने कितनी रातों की नींदें उड़ा चुकी है. वही रात जो कभी हिट एंड रन के नाम से सुर्खियों में आई तो कभी गैर-इरादतन कत्ल की शक्ल में वही रात जिसमें कभी सलमान गाड़ी की ड्राइविंग सीट से उतरते भी दिखे और कभी गायब भी. उस एक रात में करीब पांच किलोमीटर का फासला तय करने निकले सलमान खान 13 साल बाद हिट एंड रन केस के तमाम आरोपों से बरी होकर अब सलमान कहीं जाकर सुकून की मंज़िल पर पहुंच सके हैं.

सबूतों के अभाव में बरी हुए सलमान
पूरे 13 लंबे सालों बाद आखिरकार सलमान खान को सबसे बड़ी राहत मिली. इस दौरान सलमान ने ना जितने कितनी फिल्में हिट दीं पर वो एक हिट एंड रन पिछले 13 सालों से सलमान का पीछा कर रहा था. उन्हें बार-बार फिल्मी सेट के बाहर असली अदालत में इस तरह हाज़िर होने को मजबूर कर रहा था, पर अब ये सारी मजबूरियां खत्म. अब सलमान सिर्फ हिट फिल्मों पर ध्यान दे सकते हैं. हिट एंड रन पर नहीं.

Advertisement

हिट एंड रन था क्या?
ये पुरी कहानी मुंबई पुलिस में दर्ज बयान और निचली अदालत में अभियोजन और बचाव पक्ष के बीच हुई बहस और दलील पर आधारित है. इसमें चैनल का अपना कोई पक्ष या राय नहीं है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरूवार को इन्हीं सारी दलीलों को खारिज करते हुए सलमान को सभी आरोपों से बरी किया है.

क्या हुआ था 27 सितंबर 2002 की रात?
सलमान खान अपने कज़न कमाल खान के साथ रात साढ़े नौ बजे घर से निकलते हैं. बाहर उनका बॉडीगार्ड और मुंबई पुलिस का कांस्टेबल रवींद्र पाटिल खड़ा था. कमाल पाटिल को बताते हैं कि रेन बार, जुहू चलना है. रवींद्र पाटिल के पुलिस को दिए बयान के मुताबिक सफेद रंग की टोयटा लैंड क्रूजर कार खुद सलमान ड्राइव करते हैं और फिर तीनों जुहू पहुंचते हैं. रेन बार के मैनेजर रिजवान रखांगी के मुताबिक उस रात बार में बहुत सारे सेलेबेरेटीज थे. सलमान के हाथ में उसने सफेद रंग का ग्लास देखा था जिसमें सफेद लिक्वेड जैसा कुछ था. रिजवान के मुताबिक सलमान और उनके दोस्तों ने फॉस्टर बीयर, कॉस्मोपोटिलन कॉकटेल, व्हाइट बकार्डी रम और स्नैक्स के ऑर्डर दिए थे जिसका कुल बिल करीब दस हजार रुपए था. रेन बार से निकलने के बाद सलमान कुछ देर के लिए होटल जेडब्लूय मैरिएट जाते हैं और फिर वहां से देर रात को तीनों घर के लिए निकल जाते हैं.

Advertisement

मैंने उस रात पानी पिया था: सलमान
रात तीन बजे के बाद सलमान पार्टी से बाहर निकलते हैं. सरकारी वकील कहते हैं कि वो नशे में थे पर सलामन खान कहते हैं कि उन्होंने उस रात बार में सिर्फ पानी पिया था. घर जाने के लिए उनके पास उस रात सफेद रंग की टोयटा लैंड क्रूजर गाड़ी थी. गाड़ी चलाने के लिए साथ में बॉडीगार्ड कम ड्राइवर भी.

तड़के करीब 3 बजे, अमेरिकन एक्सप्रेस बेकरी हिल रोड, बांद्रा
सलमान की गाड़ी रात के अंधेरे में करीब तीन बजे बांद्रा के हिल रोड पर पहुंचती है. गाड़ी की ऱफ्तार बेहद तेज थी, लिहाज़ा हिल रोड पर अमेरिकन एक्सप्रेस बेकरी से कुछ पहले ही अचानक ड्राइवर गाड़ी का संतुलन खो बैठता है और पल भर में गाड़ी बाईं तरफ से सड़क छोड़ कर फुटपाथ पर दौड़ने लगती है. बदनसीबी से उस वक्त उसी फुटपाथ पर अमेरिकन एक्सप्रेस बेकरी में काम करने वाले पांच कर्मचारी सो रहे थे. तेज रफ्तार लैंड क्रूजर पांचो को रौदते हुए आगे निकलती है और फिर दुकान के शटर से टकरा कर गाड़ी रुक जाती है.

गाड़ी छोड़कर मौके से गायब हो जाते हैं सलमान
पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद सलमान खान अचानक घबरा जाते हैं. गाड़ी के फुटपाथ से टकराने और घायलों की चीख-पुकार सुन कर आसपास सो रहे बाकी लोग भी जाग जाते हैं। लोग गाड़ी के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकलाते हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया जाता है. सलमान कुछ देर बाद गाड़ी मौके पर ही छोड़ कर गायब हो जातें हैं पर 70 एमएम की स्क्रीन से भी जिसका कद बडा हो, उसकी एक झलक उसे पहचानने के लिए काफी होती है. भागने से पहले सलमान को कई लोग पहचान चुके थे.

Advertisement

एक की मौत चार बुरी तरह जख्मी हादसे में एक मज़दूर करीब-करीब मौके पर ही दम तोड़ देता है, जबकि चार मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो जाते हैं. चारों में से ज्यादातर के पैर को गाड़ी ने रौंद डाला था. चार घायलों में से एक मुस्लिम नियामत शेख ने शुरूआत में पुलिस को बताया था कि हादसे के वक्त वो सो रहा था तभी जोर की आवाज के साथ उसके बाएं पैर पर कुछ वजनी चीज चढ़ी जिससे उसकी आंख खुल गई. शेख ने बताया कि उसने सलमान खान को गाड़ी के दाहिने दरवाजे यानी ड्राइवर की सीट से नीचे उतरते देखा था मगर बाद में मजिस्ट्रेट कोर्ट में शेख ने कहा कि उसने ड्राइवर की सीट से सलमान को उतरते नहीं देखा था.

आग की तरह फैल गया थी हादसे की खबर
हादसे की खबर को फैलते भी देर नहीं लगी पर सलमान हादसे के बाद मौके से गायब हो चुके थे पुलिस घर पहुंची तो वो घर पर भी नहीं मिले. लेकिन सलमान, सलमान खान थे छुपना मुश्किल था लिहाज़ा करीब आठ घंटे बाद वो खुद सामने आ जाते हैं. हालांकि बाम्बे हाईक कोर्ट ने अपने फैसले में सलमान के मौके से भागने को सही बताया है. सुबह होते-होते पूरी मुंबई में खबर फैल चुकी थी. सलमान खान के दामन पर एक और दाग लग चुका था पर हादसे के बाद से खुद सलमान गायब थे. लेकिन गाड़ी का नंबर औऱ चश्मदीद सलमान के खिलाफ चुगली खा चुके थे. लिहाज़ा सुबह-सुबह पुलिस सलमान के घर पहुंचती हैृ पर सलमान घर पर नहीं थे.

Advertisement

पहली बार बाद्रा पुलिस ने सलमान को किया अरेस्ट
दरअसल सलमान खान कानूनी सलाह के लिए कुछ वक्त चाहते थे. इसीलिए वो गायब थे, पर उन्हें पता था कि ज्यादा देर भागने से मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ज़मानत मिलने में दिक्कत आएगी. लिहाज़ा हादसे के करीब आठ घंटे बाद वो खुद सामने आते हैं और आखिरकार बांद्रा पुलिस पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेती है. गिरफ्तारी के बाद बाद सलमान को जेजे अस्पातल ले जाया जाता है. जहां सलमान का ब्लड सैंपल लिया जाता है.

सलमान पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज की उठी मांग
सलमान के खिलाफ पुलिस लापरवाही और खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लेती है. गैरजमानती धारा के चलते गिरफ्तारी के कुछ देर बाद ही उन्हें महज 950 रुपए के जुर्माने के साथ ज़मानत पर रिहा भी कर दिया जाता है. सलमान की इतनी आसानी रिहाई का कुछ सामाजिक संगठन विरेध करते हैं और पांच अक्तूबर 2002 को अदालत पहुंचते जाते हैं. वो अदालत में सलमान के खिलाफ एक जनहित याचिका दाखिल कर सलमान पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हैं.

24 अक्तूबर 2002 को सलमान को मिलती है जमानत अदालत ना सिर्फ याचिका मंजूर कर लेती है बल्कि पुलिस को सलमान के खिलाफ आईपीसी की धारा 304-2 यानी गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने का हुक्म देती है. इसके तहत अधिकतम सज़ा दस साल कैद है. अदालती आदेश मिलते ही पुलिस 7 अक्तूबर 2002 को गैर इरादतन हत्या के जुर्म में सलमान को फिर से गिरफ्तार कर लेती है. सलमान जेल चले जाते हैं। वो पूरे 18 दिनों तक जेल में रहते हैं. इस दौरान वो चार बार जमानत की अर्जी देते हैं. मगर चारों बार जमानत की अर्जी खारिज हो जाती है. फिर आखिरकार 18 दिन बाद 24 अक्तूबर 2002 को सलमान को जमानत मिल जाती है और वो रिहा हो जाते हैं.

 

Advertisement

सलमान को पहली बड़ी राहत बॉम्बे हाई कोर्ट से
रिहाई के बाद सलमान खान मार्च 2003 में मुंबई सेशऩ कोर्ट में उनके खिलाफ गैर इदातन हत्या का मामला दर्ज करने के फैसले को चुनौती देते हैं, लेकिन दो महीने के अंदर ही मई 2003 में सेशंस कोर्ट ना सिर्फ उनकी अर्जी को खारिज कर देती है बल्कि मजिस्ट्रेट कोर्ट को सलमान के खिलाफ चार्जशीट तैयार करने का हुक्म सुना देती है. सलमान ने कानूनी लड़ाई जारी रखी. खुद पर लगे गैर इरादतन हत्या की धारा हटवाने के लिए वो सेशंस कोर्ट के फैसले को अब बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती देते हैं. इस केस मे सलमान को यहां पहली राहत मिलती है. बॉम्बे हाई कोर्ट आईपीसी की धारा 304 हटा देती है. कोर्ट का कहना था कि इस केस में ये धारा फिट नहीं बैठती.

सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को पलटा
लेकिन सलमान के हिस्से ये खुशी बेहद कम के लिए आई, क्य़ोंकि बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अक्तूबर 2003 में महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई. उसकी दलील थी कि मामला गैर इरादतन हत्या का ही बनता है. दो महीने के इंतजार के बाद दिसंबर 2003 में सुप्रीम कोर्ट से सलमान खान को सबसे बड़ा झटका मिला. सुपीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को पटलते हुए कहा कि सलमान पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा चले या ना चले इसका फैसला मजिस्ट्रेट कोर्ट करेगी. अब चूंकि मजिस्ट्रेट कोर्ट पहले ही पुलिस से आईपीसी की धारा 304-2 के तहत सलमान के खिलाफ चार्जशीट दायर करने का हुक्म सुना चुकी थी लिहाज़ा अब बस ट्रायल शुरू होना बाकी था. मुंबई पुलिस सलमान खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 304(II) के अलावा मेटर व्हिकल एक्ट 1988 और बॉम्बे प्रोहिबेशन एक्ट 1949 के तहत धारा 279, 337, 338 और 427 के अधीन मुकदमा दर्ज कर लेती है.

Advertisement

चार्जशीट में सलमान के खिलाफ चार इलजाम
चार्जशीट में सलमान खान के खिलाफ चार बड़े इलज़ाम लगाए जातें हैं. पहला, हादसे के वक्त सलमान खान ही टोएटा लैंड क्रूजर कार चला रहे थे. दूसरा, सलमान की कार की रफ्तार बेहद तेज थी. तीसरा, हादसे के बाद सलमान मौके से भाग गए थे और चौथा उस रात सलमान ने सामान्य मात्रा से ज्यादा शराब पी थी. इनमें से ज्यादातर इलजाम सलमान के सुरक्षा गार्ड और मुंबई पुलिस के सिपाही रवींद्र पाटिल के बयान के आधार पर ही लगाए गए थे. पाटिल ने ही सबसे पहले पुलिस को बयान दिया था कि बार से निकलने के बाद सलमान नशे में थे और उसके मना करने के बाद भी वही गाड़ी चला रहे थे और गाड़ी की रफ्तार भी करीब 90 से 100 किलोमीर प्रति घंटा थी. मगर सलमान खान की तरफ से कोर्ट में कहा गया कि जिस रात हादसा हुआ था रवींद्र पाटिल पूरे रास्ते कार में सो रहा था. उसे कुछ पता ही नहीं था. रवींद्र पाटिल ने अपने पहले बयान में पुलिस को ये भी नहीं कहा था कि हादसे वाली रात सलमान नशे में थे, बल्कि ये बात उसने चार महीने बाद कही.

केस में आते रहे कई मोड़
चार्जशीट दाखिल होने के बाद मुकदमा कोर्ट में चलता रहा. इस दौरान केस में कई मोड़ आते हैं. सबसे पहले सलमान की तरफ से कहा जाता है कि उस रात वो गाड़ी चला ही नहीं रहे थे. बल्कि गाड़ी उनका ड्राइवर अशोक सिंह चला रहा था. सलमान ने शराब पीने की बात से भी इंकार किया. साथ ही भी इलज़ाम लगाय़ा कि उनका ब्लड सैंपल जानबूझ कर बदल दिया गया था. जेजे अस्पताल के ड़ाक्टर शशिकांत पवार ने शुरूआती बयान में कहा था कि सलमान ने पहले अपना ब्लड सैंपल देने से मना कर दिया था, मगर उनके मुंह से शराब की बू आ रही थी. बाद में मजिस्ट्रेट के सामने डाक्टर शशिकांत ने कहा कि ये कहना मुश्किल है कि सलमान के मुंह से बू शऱाब की ही आ रही थी. जहां तक ब्लैड सैंपल की बात थी तो सलमान के वकील का कहना था कि उस सैंपल के साथ छेड़छाड़ की गई है. दलील ये दी गई कि उस दिन दो अलग-अलग ब्लड सैंपल की शीशी लैब भेजी गई थी पर उनपर नाम का चिट नहीं लगा था.

अशोक सिंह के बयान से आया चौंकाने वाला मोड़
इस केस में कुल 28 गवाह पेश हुए पर इनमें से सिर्फ एक गवाह सलमान खान की तरफ से था ड्राइवर अशोक सिंह, बाकी 27 गवाहों ने अभियोजन पक्ष की तरफ से सलमान के खिलाफ गवाही दी इनमें से कई गवाह ऐस थे जो बाद में पलट गए. बाम्बे हाई कोर्ट ने इसीलिए गवाहों की गवाहियों पर यकीन नहीं किया. इस केस का सबसे अहम और चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब अदालत में बहस और दलील अब बस खत्म होने जा रही थी, तभी बीस अप्रैल 2015 को अचानक अदालत में अशोक सिंह नाम का एक शख्स पहुंचता है. वो खुद को सलमान खान और उनके वालिद सलीम खान का ड्राइवर बताता है. अशोक सिंह के अदालत में दिए बयान के मुताबिक वो 1990 से खान परिवार का ड्राइवर है अशोक सिंह ने बताया कि 28 सितंबर की उस रात लैंड़ क्रूजर सलमान खान नहीं बल्कि वो चला रहा था.

अदालत ने सलमान से पूछे 419 सवाल
इस पर जब अदालत ने उससे पूछा कि ये बात 13 साल बाद अब क्य़ों बता रहा है तो अशोक सिंह का कहना था कि उस रात कार का एक पहिया फट गया था जिसकी वजह से गाड़ी का संतुल बिगड़ गय़ा और वो फुटपाथ पर चढ़ गया. इसके बाद सलमान के कहने पर उसी ने उसने सौ नंबर पर पुलिस को कॉल किया फिर वहां से वो बांद्रा पुलिस थाने गया जहां वो चार बजे सुबह तक रुका रहा और उसने उसी रात पुलिस को सब कुछ बता दिया था. ट्रायल के दौरान सलमान खान से अदालत ने कुल 419 सवाल पूछे थे. सवाल बेशक अलग-अलग थे। पर सलमान खान आखिर तक अदालत को यही यकीन दिलाते रहे कि उस रात ना तो उन्होंने शराब पी थी ना ही वो गाड़ी चला रहे थे और ना ही उनके हाथों कोई हादसा हुआ क्योंकि गाड़ी उनका ड्राइवर अशोक सिंह चला रहा था.

 

'साबित नहीं होता कि कार सलमान ही चला रहे थे'
लेकिन बॉम्बे सिटी और सिविल सेशंस कोर्ट के सेशन जज डी डब्ल्यू देशपांडे ने 6 मई को दिन में करीब डेढ़ बजे सलमान की तमाम दलीलों को दरकिनार करते हुए उन्हें अमेरिकन बेकरी हिट एंड रन केस का मुजरिम मानते हुए 5 साल जेल की और 25000 हज़ार रुपए के जुर्माने का फैसला सुना दिया. इसी फैसले को सलमान ने बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। और आखिरकार 13 साल बाद सलमान के हक में सबसे बड़ा फैसला आया। पूरा केस जिस एक सबसे अहम गवाह यानी कांस्टेबल रवींद्र पाटील के बयान पर खड़ा था हाई कोर्ट ने उसी रवींद्र पाटिल के बयान को भरोसे लायक नहीं माना. साथ ही ये भी कहा कि गवाह और सबूत मेल नहीं खाते. ये साबित नहीं होता कि उस रात कार सलमान ही चला रहे थे। इसीलिए सबूतों के अभाव में शक का लाभ देते हुए ङन्हें तमाम आरोपों से बरी किया जाता है.

Advertisement
Advertisement