scorecardresearch
 

ISIS ने दो लोगों को मौत के घाट उतारा

ISIS हर रोज अपनी हदों से आगे निकलता जा रहा है. ISIS ने दुश्मनों को मौत के घाट उतारने का जो तरीका चुना है, उसने दुनिया को एक बार फिर झकझोर दिया है. बारुद के ढेर पर बैठे इंसान की कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन क्या सचमुच कभी किसी इंसान को बारुद की ढेर पर बैठे देखा है?

Advertisement
X
दो लोगों को मौत के घाट उतारा
दो लोगों को मौत के घाट उतारा

ISIS हर रोज अपनी हदों से आगे निकलता जा रहा है. ISIS ने दुश्मनों को मौत के घाट उतारने का जो तरीका चुना है, उसने दुनिया को एक बार फिर झकझोर दिया है. बारुद के ढेर पर बैठे इंसान की कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन क्या सचमुच कभी किसी इंसान को बारुद की ढेर पर बैठे देखा है?

Advertisement

इराक के अनबार प्रोविंस से ISIS की करतूत की ऐसी तस्वीर सामने आई हैं, जिसकी हकीकत ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है. क्योंकि बारुद के ढेर पर ना सिर्फ दो जीते-जागते इंसान बैठे हैं, बल्कि आईएसआईएस के चंगुल में फंस कर दोनों पल-पल अपनी मौत का इंतजार कर रहे हैं.

अपने दुश्मनों को मौत देने का आईएसआईएस का ये तरीका अजीब, भयानक और घिनौना है. जासूसी के शक में पकड़े गए दो लोगों को आईएसआईएस के आतंकी नारंगी रंग का जंपसूट पहनाकर एक टूटी इमारत के मलबे तक लेकर गए. दोनों ही बंदियों के हाथ हथकड़ियों से पीछे की तरफ जकड़ दिए. दोनों बंदियों का यहां से भागना तो दूर, उन्हें जिस तरह मलबे के ढेर पर लाकर बैठाया गया उसके बाद उनके लिए ठीक से हिल-डुल पाना भी मुश्किल ही हो गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement