scorecardresearch
 

शीना के मर्डर की मिस्ट्री अब भी बरकरार

मुंबई पुलिस ने शीना बोरा मर्डर केस में गिरफ्तार इंद्राणी मुखर्जी को 170 घंटे की पूछताछ के बाद सोमवार को मुंबई के बांद्रा कोर्ट में पेश किया. इंद्राणी के साथ उसने शीना मर्डर केस के बाकी दोनों आरोपियों ड्राइवर श्यामवर राय और संजीव खन्ना को भी कोर्ट में पेश किया. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट से तीनों आरोपियों कि पांच दिन की और रिमांड मांगी.

Advertisement
X
शीना मर्डर केस
शीना मर्डर केस

मुंबई पुलिस ने शीना बोरा मर्डर केस में गिरफ्तार इंद्राणी मुखर्जी को 170 घंटे की पूछताछ के बाद सोमवार को मुंबई के बांद्रा कोर्ट में पेश किया. इंद्राणी के साथ उसने शीना मर्डर केस के बाकी दोनों आरोपियों ड्राइवर श्यामवर राय और संजीव खन्ना को भी कोर्ट में पेश किया. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट से तीनों आरोपियों कि पांच दिन की और रिमांड मांगी.

Advertisement

मुंबई पुलिस ने कोर्ट को उन सबूतों की जानकारी भी दी जो उनके हाथ लगे हैं. जाहिर है ये सबूत इस कत्ल की गुत्थी सुलझाने में कारगर साबित होंगे. इसके अलावा मुंबई पुलिस ने कोर्ट में तीनों आरोपियों का 5 दिन का रिमांड और मांगते हुए ये दलील रखी कि पुलिस इस बात का पता लगाना चाहती है कि शीना की लाश को जलाने के लिए आखिर पेन के जंगल को क्यों चुना गया. कत्ल की इस वारदात में और कौन लोग शामिल हैं. शीना के कत्ल का मकसद क्या है. पुलिस अभी इंद्राणी से शीना का मोबाइल फोन और बाकी दूसरी चीजें रिकवर करना चाहती है.

आरोपियों के बिजनेस और पैसों के लेन-देन की जानकारी इक्कठा करना बाकी है. गुवाहाटी और कोलकाता में इस केस से जुड़े लोगों से पूछताछ करना बाकी है और पुलिस के मुताबिक वो इन सब लोगों को इक्कठा बिठा कर पूछताछ करना चाहती है. कोर्ट ने तमाम दलील और जिरह सुनने के बाद 5 सितंबर तक रिमांड तो बढ़ा दी लेकिन 170 घंटे की पूछताछ के बाद भी पुलिस अब तक शीना के कत्ल का असल मकसद नहीं ढूंढ़ पाई है, पुलिस के हाथ अभी भी खाली ही हैं. ऐसे में अब मुंबई पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये है कि वो कैसे इन 5 दिनों में शीना हत्याकांड का पूरा सच सामने लाती है.

Advertisement

पहली और अपनी बड़ी बेटी शीना की हत्या के आरोप में फंसी इंद्राणी को मुंबई पुलिस ने कोर्ट में रिमांड बढ़ाने के लिए पेश किया, तो इंद्राणी की दूसरी बेटी विधि भी बांद्रा कोर्ट में मौजूद थी. विधि के साथ, उसकी एक आंटी और पीटर मुखर्जी का बेटा रॉबिन भी साथ थे. कोर्ट में एक मां अपनी बेटी के कत्ल के आरोप में खड़ी थी और मां पर अदालत का फैसला, दूसरी बेटी सुन रही थी. जज साहब ने इंद्राणी की पुलिस रिमांड बढ़ाने का फैसला सुना दिया.

कोर्ट खचाखच भरा हुआ था, जैसे ही विधि ने रिमांड बढ़ाने की बात सुनी, एक बेटी की निगाहें उस मां का ढूंढने लगीं. इंद्राणी कोर्ट में दूसरे छोर पर थी और विधि दूसरे छोर पर. विधि उचक उचक कर, पंजों पर खड़े होकर, अपनी मां को देख रही थी. अब विधि ने इंद्राणी से मिलने की इच्छा जाहिर की और इंद्राणी की वकील ने मजिस्ट्रेट के सामने ये पेशकश की. जज ने जैसे ही इंद्राणी को बेटी विधि से मिलने की इजाजत दी, इंद्राणी वहीं बेहोश हो गई.

भीड़ छांटते हुए जैसे ही विधि इंद्राणी के पास पहुंची, इंद्राणी ने उसे गले से लगा लिया, और दोनों लिपट कर फूट फूट कर रोने लगीं. मुलाकात का वक्त खत्म हुआ तो, इंद्राणी को पुलिस ने फिर से नकाब पहनाया और कोर्ट से बाकी दोनों आरोपियों के साथ खार पुलिस स्टेशन ले गई.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो अभी सबूत के नाम पर मुंबई पुलिस के पास शीना का ईमेल है, जो मिखाइल के पास से मिला है, शीना का पासपोर्ट है जो राहुल मुखर्जी के पास मिला है. एक बैग है, जो मिखाइल की हत्या के लिए इस्तेमाल किया जाना था. आरोपियों का वो मोबाइल लोकेशन है, जो उनके रायगढ़ जाने का सबूत दे रहा है तो रायगढ़ के जंगलों से मिली अधजली लाश के हिस्से हैं, जिसकी डीएनए रिपोर्ट आना अभी बाकी है. श्यामवर ड्राइवर का वो इकबालिया बयान है, जो पुलिस को रिमांड में मिला है, कुल मिलाकर पूरा केस ड्राइवर के बयान पर खड़ा है. अब पुलिस 5 दिन की रिमांड में हर उस सबूत को ढूंढने सामने लाने की कोशिश करेगी, जो शीना हत्याकांड की तस्दीक कर सके.

अतीत के पन्नों को बंद करके, इंद्राणी ने शोहरत का आसमान छूने के लिए मीडिया टायकून पीटर मुखरर्जी से रिश्ता जोड़ा था. स्टार इंडिया में कभी अपने बॉस के साथ अफेयर के बाद, इंद्राणी की शादी पीटर मुखर्जी से हुई तो जैसे उसे सबकुछ मिल गया. इंद्राणी के वो ख्वाब पूरे हो गए जिन्हें वो पाना चाहती थी. लेकिन ये रिश्ता झूठ की उस बुनियाद पर रखा था, जिसमें इंद्राणी ने अपनी अतीत पर पर्दा डाल दिया था. लेकिन अब इंद्राणी के अतीत का कच्चा चिट्ठा सामने आ चुका है, और पीटर मुखर्जी भी इंद्राणी का हर एक राज जान चुके हैं जिसके चलते उन्होंने इंद्राणी से किनारा कर लिया है.

Advertisement
Advertisement