बिहार में दो शार्प शूटर पिछले चार दिनों से खुलेआम घूम रहे हैं. बाकायदा सरकारी बंदूक के साथ. इतना ही नहीं ये दोनों शूटर अब तक ढाई सौ शिकार भी कर चके हैं. आगे गिनती कहां तक जाएगी ये अभी कहना मुश्किल है. क्योंकि दोनों शिकारी अब भी वहां डेरा डाले हैं. पर इनके इस शिकार ने एक सवाल खड़ा कर दिया है. सवाल वही पुराना. सवाल ये कि क्या बेजुबान जानवरों को गोली मारना सही है? और सवाल ये भी कि क्या जानवरों की वजह से इंसानों का नुकसान उठाना जायज है?
आखिर क्यों इन बेजुबान जानवरों को देखते ही गोली गोली मार देने का ऑर्डर दिया गया है? क्यों दौड़ा-दौड़ा कर इन्हें गोली मारी जा रही है? क्या नीलगाय का शिकार जायज है? क्या ये संरक्षित जानवरो की लिस्ट में नहीं आता? और सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या नीलगाय गाय है? या बस ये नाम की ही गाय है?
इंसान और जानवर के बीच की लड़ाई
जाहिर है एक नीलगाय के नाम निकाले गए शूट एंड साइट ऑर्डर के खिलाफ हैं और दूसरे की अपनी दलील है. कुल मिला कर लब्बोलोआब ये है कि जब शिकारी सरकारी हैं तो इन बेजुबान की जान कैसे बचे ? और अगर इन्हें बख्श दिया जाए और यूं ही खुला छोड़ दिया जाए तो फिर कई घरों का चूल्हा बुझ जाता है. यानी लड़ाई सीधे इंसान और जानवर के बीच की है. अब इनमें कौन सही है और कौन गलत ये आप तय करें. इंसान के साल भर की मेहनत की बर्बादी भी ठीक नहीं. तो इन जानवरों के जीने का तरीका भी सही नहीं कहा सकता. तो क्या हल सिर्फ इनकी मौत है?
नीलगायों ने तबाह की खेती
मामला बिहार के मोकामा इलाके का है. यहां एक बड़े हिस्से पर खेती होती है. और यहीं एक बड़े हिस्से पर बड़ी तादाद में नीलगाय भी बसती है. सालों से होता ये आ रहा है कि जैसे ही फसल खड़ी होती है नीलगाय का झुंड खेतों पर धावा बोल कर उन्हें बर्बाद कर देती है. किसानों का ये मसला इतना गंभीर है कि यहां नेता भी वही पनपता है जो नीलगाय के मसले की बात करता है. बस इसीलिए मौजूदा विधायक की गुजारिश पर हैदराबाद से दो शूटर यहां पहुंच गए और शिकार शुरू हो गया.
जेडीयू विधायक ने उठाया था मुद्दा
पटना के करीब फतुहा से लेकर बढ़इया तक फैले 1 लाख 67 हजार हेक्टेयर भू-भाग वाले मोकामा टाल में 10 हजार से ज्यादा नील गाय हैं. इस पूरे इलाके में आसपास कोई घना जंगल भी नहीं है. लिहाजा सारी नील गाय ज्यादातर आबादी के इर्दगर्द हैं और इन खुले इलाकों को ही अपना घर मानती हैं. अब यहां तक तो ठीक है. पर दिक्कत ये है कि जब यही नील गाय झुंड में निकलती हैं तो खेत-दर खेत तबाही मचा देती हैं. फसल से लेकर सब्जियां तक बर्बाद कर देती हैं. किसानों की दुश्मन बन चुकी नील गाय को खदेड़ने के लिए अब तक घरेलू तरीके आजमाए जा रहे थे. लाठी-डंडे लेकर किसान रात-दिन फसलों की पहरेदारी करने लगे. लेकिन नील गायों का झुंड जब खेतों पर हमला करता तो क्या फसल और क्या किसान. किसी को भी नहीं बख्शती. आखिरकार सत्ताधारी पार्टी जेडीयू के विधायक ने नीतीश सरकार से गुहार लगाई. और नीतीश सरकार ने केंद्र से. इसके बाद हैदराबाद से बुलाए गए नील गाय का शिकार करने वाले दो मशहूर शार्प शूटर.
हैदराबाद से बुलाए गए शार्प शूटर
हैदराबाद से मोकामा पहुंचे शार्प शूटर्स की टीम की अगुवाई कर रहे हैं नवाब शफाअत अली खान. नवाब साहब अपनी टीम के साथ सुबह-सुबह गांवों का रुख करते हैं. खुली जीप पर इन्होंने नील गाय से मोर्चा लेने का पूरा इंतजाम कर रखा है. जैसे ही इनकी टीम को गांववालों से नील गाय के किसी झुंड के बारे में जानकारी मिलती है ये फौरन अपनी टेलीस्कोप राइफल के साथ मिशन के लिए निकल पड़ते हैं. पिछले चार दिनों में ही ये अब तक ढाई सौ नीलगाय का शिकार कर चके हैं.
'किसान के खेत बचाना है मकसद'
शूटर नवाब शफात अली खान ने कहा, 'हमारा मकसद मारना नहीं है. मारना आखिरी ऑप्शन है. हमारा मकसद ये है कि किसान के खेत बच जाएं नील गाय से. तो इस मकसद से हम काम करते हैं. जो अभी हम इस गांव में मारे हैं 200 से ज्यादा उसमें 90 फीसदी ज्यादा नर मारे हैं.'
बिहार के 31 जिलों के लिए दी गई है अनुमति
केंद्र सरकार से बिहार में नवंबर 2016 तक नील गायों को मारने की इजाजत मिली हुई है. ये मंजूरी कुल 31 जिलों के लिए दी गई है. जहां एक अनुमान के मुताबिक पिछले 10 सालों में नील गायों की संख्या 25 हजार तक पहुंच गई है. नील गायों की संख्या बढ़ने की वजह अब तक उनका संरक्षित जीव की श्रेणी में होना माना जा रहा है. अभी तक नील गायों को मारना जुर्म था. जिसकी वजह से नील गायों की तादाद बढ़ती चली गई. अब नीतीश सरकार ने नील गायों को संरक्षित श्रेणी से बाहर कर दिया है. हालाकि जानकार नील गायों के आतंक के पीछे इंसानों को ही जिम्मेदार मानते हैं.