scorecardresearch
 

सामने आया फर्जी बाबाओं का काला सच

जादू-टोना के नाम पर फर्जी दावा करने वाले बाबाओं का सच कैमरे में कैद हो गया. ये फर्जी बाबा दावा करते हैं कि काले जादू के दम पर वशीकरण और सम्मोहन से लेकर लड़के-लड़कियों को मोहब्बत में पागल बना सकते हैं. जाहिर तौर पर समाज के हर वर्ग में ऐसे बाबा जमे हुए हैं, जो लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

जादू-टोना के नाम पर फर्जी दावा करने वाले बाबाओं का सच कैमरे में कैद हो गया. ये फर्जी बाबा दावा करते हैं कि काले जादू के दम पर वशीकरण और सम्मोहन से लेकर लड़के-लड़कियों को मोहब्बत में पागल बना सकते हैं. जाहिर तौर पर समाज के हर वर्ग में ऐसे बाबा जमे हुए हैं, जो लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं.

Advertisement

आजतक के कैमरे ने फर्जी बाबाओं के काले सच को कैद करने का काम किया. सच सामने आया तो ये बाबा ऐसे भागे, जैसे पीछे भूत पड़ गया हो. इन बाबाओं के पिटारे में मनचाही लड़की से लेकर बेशुमार दौलत तक सबकुछ का दावा होता है.

दरअसल, आजतक की टीम को खबर मिली कि दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में फैले फर्जी बाबाओं के जाल में फंसकर सैकड़ों लोग ठगे जा चुके हैं. कुछ लोगों ने बाबाओं के पते-ठिकाने भी दिए और बाकी काम बाबाओं ने खुद कर दिया. अखबारों में नामुमकिन चीजों को चुटकी में मुमकिन कर दिखाने के बड़े-बड़े दावों के इश्तिहार आपने भी देखे होंगे.

सबसे पहली टीम आजतक गाजियाबाद के मोहन नगर पहुंची. मोहन नगर बस स्टैंड के एक छोटे से शॉपिंग कॉम्प्लैक्स की पहली मंजिल पर बाबा की ठगी की दुकान सजी हुई थी. अखबारों में खुद को बाबा और गुरु अमन बताने वाले इस शख्स के ठिकाने पर टीम पहुंची तो खलबली मच गई. कथित बाबा के चेलों ने कैमरा देखते ही भागने की कोशिश की. इनमें एक रोका गया और बाबा से मिलवाने की बात कही गई, लेकिन चेला कांपने लगा.

Advertisement

बाबा अमन का चेला भाग गया, लेकिन बाबा अभी अंदर ही थे. इतने में बाबा अमन, जो लोगों की हर मुश्किल को पल में छूमंतर करने का दावा करता है, अपने कमरे से निकल आए. बाबा से पूछा गया कि वह कैसे किसी को वश में करते हैं. इस पर बाबा ने बिना कुछ देखे समझे फुर्र होना ज्यादा लाजिमी समझा. वह रेलिंग फांद फरार हो गया.

क्या रहा स्टिंग का आधार
गाजियाबाद के मोहन नगर में बाबा अमन नाम के एक शख्स ने हमारी टीम से फोन पर दावा किया कि वो मनचाही लड़की को हमारे प्यार में पागल कर देगा. इसके बाद हमारी टीम उसके ठिकाने पर पहुंची और जब हम वहां पहुंचे तो बाबा की एक-एक पोल खुल गई और उसका हर फर्जीवाड़ा खुफिया कैमरे में कैद हो गया.

जब टीम बाबा के पास पहुंची और सवाल-जवाब करने लगी तो बाबा को शक हुआ कि उसकी रिकॉर्डिंग की जा रही है. बाबा अमन फौरन फीस जमा करने की बात करने लगा और रिपोर्टर से मोबाइल मांगना शुरू किया. बाबा ने जब मोबाइल को उलट-पलटकर देख लिया, तो उसे यकीन हो गया कि उसके गोरखधंधे को कोई खतरा नहीं है. अब बाबा ने पूछा कि किस लड़की को वश में करना चाहते हो.

Advertisement

इस बीच यह जानने की कोशिश की गई कि आखि‍र बाबा लोगों को कैसे अपने गोरखधंधे के जाल में फंसाकर उनकी समस्याएं हल करने का यकीन दिलाता है. लेकिन सवाल जवाब ज्यादा होता देख बाब अमन भांप गया और वहां से फरार हो गया.

Advertisement
Advertisement