वक्त बेशक कितना बदल गया हो, जमाने ने कितनी ही तरक्की कर ली हो, लेकिन इस देश में आज भी वो तमाम लोग हैं जिनकी सोच नहीं बदली. यूपी के शाहजहांपुर मे एक बलिग लड़की अपने दूर के रिश्तेदार से प्यार करती थी. शादी करना चाहती थी. मगर लड़की के भाइयों को ये पसंद नहीं था. लिहाजा दो भाइयों ने मिलकर अपनी ही बहन का सिर काटा और फिर सिर लेकर फरार हो गए.
लड़की के बाप तक को अपने बेटों की इस हरकत पर जरा भी अफसोस नहीं है. मामला यूपी के शाहजहांपुर के बावनी चैकी गांव का है. दरअसल इस गांव में रहने वाले दो भाइयों ने अपनी छोटी बहन फूलजहां को सरेआम गांव की चौपाल में सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वो बंदिशों के बावजूद अपने प्रेमी से मिलने चली गई. फूलजहां के भाइयों गुल मोहम्मद और नन्हूं को जब इस बात का पता चला तो पहले तो अच्छन के घर से फूलजहां को मारते हुए गांव की चौपाल तक लेकर आए और उसके बाद उसका सर धड़ से अलग कर दिया.
अच्छन को दी जान से मारने की धमकी
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों भाई फूलजहां का सिर लेकर मौके से फरार हो गए. मृतका का प्रेमी अच्छन बताता है कि उसके दो भाइयों गुल मोहम्मद और नन्हूं बौखलाये हुए थे. दोनों भाइयों ने उसे अच्छन के घर से पकड़ लिया और बुरी तरह से पीटते हुए चैपाल में लाए. इसके बाद दोंनों भाइयों ने बांके के एक ही वार से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया और उसका सिर लेकर फरार हो गए.
इतना ही नहीं मौका-ए-वारदात से फरार होते वक्त दोनों अच्छन को भी धमकी देते हुए गए हैं कि वो एक हफ्ते के अंदर उसे भी जान से मार देंगे. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है. इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का आलम है, क्योंकि प्यार करने की इतनी बड़ी सजा फूलजहां को उसके भाइयों से मिलेगी ये किसी ने नहीं सोचा था.