हवस, रंगीनियां और बेशर्मी. यकीनन इन लफ्जों को सुनकर जेहन में जो तस्वीर कौंधती है उनमें साधु-संतों, पुजारी और बाबाओं के लिए कोई जगह नहीं होती. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे भी बाबा हैं जो हवस और रंगीनियों में इस कदर डूबे हैं उनकी करतूतें देख और सुन कर किसी को भी शर्म आ जाए.
बीते दिनों आसाराम और ऐसे कई बाबाओं का वह रूप सामने आया, जिसने गुरु का चोला ओढ़ सत्संग का पाठ पढ़ाने वाले इन बाबाओं की पोल खोल दी. निश्चय ही आपने इन बाबाओं के काले कारनामों को देखा और होगा. साल 2013 ने हमें बाबाओं के कई रूप दिखाए. बड़े-बड़े बाबाओं पर बेशर्म इलजाम लगे. वो जेल गए और कुछ अभी भी जेल में हैं. वहीं, अब इसी कड़ी में सबसे ताजा नाम जुड़ गया है बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी केशव नंबूदरी का.
कभी पुजारियों के बीच माला पहन पूजा करने वाले बाबा केशव नंबूदरी इस वक्त महरौली पुलिस के शिकंजे में है. उनके साथ ही रिश्ते में उनका भाई विष्णु प्रधान भी हिरासत में है, जो बाबा के कारनामों में उनका साथ देता था. पुलिस के मुताबिक बाबा नंबूदरी 3 फरवरी को दिल्ली आया था. दिल्ली के छतरपुर इलाके में वो विष्णु के साथ डिलाइट इन होटल में ठहरा था.
पिता ने कहा, भगवान के समान हैं बाबा
बकौल पुलिस बाबा के एक भक्त का बद्रीनाथ में होटल है. 3 फरवरी को होटल में चेक इन करने के बाद शाम करीब चार बजे बाबा ने दिल्ली में रहने वाली अपने उसी भक्त की बेटी को फोन किया. फोन पर बाबा ने उसे बताया कि वो दिल्ली आया हुआ है और मिलना चाहता है. लड़की ने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन बाबा ने कहा कि अगले दिन वो वापस बद्रीनाथ लौट जाएंगे इसिलए आज ही मिलना पड़ेगा. लड़की ने अपने पिता को फोन कर सारी बात बता दी. पिता ने बेटी को समझाया कि वो जाकर बाबा से मिल ले क्योंकि वो उनके परिवार के लिए भगवान समान हैं.
लड़की को था बाबा की नीयत पर शक
पिता के कहने पर लड़की बाबा से मिलने को तैयार हो जाती है. वह बाबा को फोन पर बताती है कि वह आ रही है. इसपर बाबा पूछते हैं कि क्या वो अकेली आ रही है? लड़की बताती है कि वो ड्राइवर के साथ आ रही है. बकौल पुलिस इसके बाद लड़की शाम को होटल के लिए निकल पड़ती है, लेकिन उसे बाबा की नीयत पर शक हो गया था.
लड़की ने रास्ते से अपने पति को फोन किया और सारी बात बता दी. अकेले आने की बात सुन कर पति को भी शक हुआ. उसने हिदायत दी कि जब वो बाबा के कमरे में पहुंचे तो अपना फोन ऑन रखे ताकि वह सारी बातें सुन सके और खतरा होने पर मदद कर सके.
सिगरेट का धुंआ और अश्लील हरकतें
पति के बताए तरीके पर अमल करते हुए लड़की बिना फोन काटे बाबा के कमरे में पहुंचती है. पुलिस के मुताबिक जब लड़की कमरे मे पहुंची तो वहां बाबा और विष्णु दोनों मौजूद थे. लेकिन लड़की के पहुंचते ही विष्णु कमरे से निकल जाता है.
लड़की के मुताबिक, जब वह कमरे में दाखिल हुई तब कमरा सिगरेट के धुएं से भरा हुआ था और बाबा करीब-करीब नशे की हालत में थे. विष्णु के जाते ही बाबा ने लड़की के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं. लड़की बाबा की नीयत पूरी तरह भांप चुकी थी इसलिए किसी तरह उसने बाबा को धक्का दिया और कमरे का दरवाजा खोल कर नीचे की तरफ भागी.
पति सुन रहा था सारी बात
लड़की का फोन लगातार ऑन होने के कारण दूसरी तरफ उसका पति सारी बातें सुन रहा था. उसने फौरन नीचे खड़े ड्राइवर को दूसरे फोन से फोन कर होटल के गेट पर पहुंचने को कहा. किसी तरह लड़की भागती हुई होटल के नीचे आई और कार में बैठ वहां से निकल भागी.
होटल से बाहर आते ही लड़की ने पुलिस को खबर कर दी, जिसके बाद महरौली पुलिस ने होटल में छापा मार कर बाबा और उसके भाई को उसी रात गिरफ्तार कर लिया. बाद में दोनों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.
सीडियों में कैद है बाबा विकासानंद की रासलीला
साल 2014 की शुरुआत में गुरु और बाबा के चोले में शातिर बाबाओं की यह पहली कहानी नहीं है. जबलपुर के बाबा विकासानंद का असल चेहरा भी कुछ ऐसा ही है. वह उन बाबाओं में शुमार है जो दिन में संत तो रात होते ही सीधे शैतान बन जाते थे.
विकासानंद दिन में बाबा का रूप धरते तो रात में लड़कियों के संग नाचते और कभी स्वीमिंग पूल में नहाते भी हैं. बाबा की पहुंच का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चार साल पहले भोपाल के एक होटल में तीन-तीन लड़कियों के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़े जाने के बाद बाबा को सीधे जबलपुर जेल भेज दिया गया. बाबा की ये हकीकत शायद कभी भी सामने नहीं आ पाती, लेकिन एक दिन पुलिस तफ्तीश के दौरान बाबा के आश्रम जा पहुंची और वहां बाबा की एक दो नहीं बल्कि पूरी 60 ऐसी सीडियां मिलीं जिनमें बाबा की पूरी रासलीला कैद है. बाबा फिलहाल जबलपुर जेल में ही अपने किए की सजा भुगत रहा है.
बाप-बेटे की दास्तान
आसाराम और उनके बेटे नारायण साई को भी उनके भक्त भगवान की तरह पूजते थे. लेकिन एक-एक कर जब दोनों बाप-बेटे के चेहरे पर पड़ा संत का नकाब उतरा तो सभी चौंक पड़े. फिलहाल दोनों बाप-बेटे यौन शोषण और बलात्कार के इल्जाम में जेल में बंद हैं.