scorecardresearch
 

राहुल ने प्रत्यूषा से छिपाई पहली शादी और अफेयर की बात

राहुल की पहली पत्नी की तरफ से फेसबुक पर डाली गई दूसरी तस्वीर में राहुल मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहा है. शादी के जोड़े से साफ पता लगता है कि शादी बंगाली तरीके से हुई. इस तस्वीर के नीचे लिखा गया है 'वेडिंग'.

Advertisement
X
पहली पत्नी के फेसबुक अकाउंट से हुआ राहुल के सच का खुलासा
पहली पत्नी के फेसबुक अकाउंट से हुआ राहुल के सच का खुलासा

Advertisement

प्रत्यूषा बनर्जी और उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के बीच जो कहानी चल रही थी उसको लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. कल तक राहुल और उसका पूरा परिवार इस बात से इंकार कर रहा था कि राहुल शादीशुदा है. पर अब उसकी शादी में शिरकत करने वाले राहुल के दोस्तों से लेकर खुद राहुल की पहली पत्नी का फेसबुक अकाउंट ये बता रहा है कि 9 फरवरी 2011 को राहुल ने रांची में पहली शादी की थी.

2009 में की थी सगाई
राहुल की पहली पत्नी ने फेसबुक पर जो फोटो डाली है उसमें एक तस्वीर 3 जून 2009 की है. इस तस्वीर के नीचे लिखा है 'राहुल का बर्थडे और हमारी सगाई'. इस तस्वीर में राहुल सगाई की अंगूठी पहनाते नजर आ रहा है. राहुल की पहली पत्नी की तरफ से फेसबुक पर डाली गई दूसरी तस्वीर में राहुल मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहा है. शादी के जोड़े से साफ पता लगता है कि शादी बंगाली तरीके से हुई. इस तस्वीर के नीचे लिखा गया है 'वेडिंग'. इस तस्वीर को सच माना जाए तो राहुल ने 9 फरवरी 2011 को पहली शादी की थी.

Advertisement

राहुल की पहली शादी उसके रांची के घर में हुई. दिल्ली में रहने वाला राहुल का दोस्त आसिफ खुद इस शादी में शामिल होने तब रांची गया था. यानी वह राहुल की पहली शादी का चश्मदीद है. वैसे राहुल की इस शादी के बारे में रांची में उसके पड़ोसी भी जानते हैं. उन्हें यह तक पता है कि राहुल ने कोलकाता की रहने वाली एक एयरहोस्टेस से शादी की थी.

अक्टूबर 2013 तक चली पहली शादी
राहुल की पहली शादी कम से कम अक्टूबर 2013 तक कामयाब रही. क्योंकि फेसबुक पर राहुल की पहली बीवी की जो तीसरी तस्वीर है वो तीन अक्तूबर 2013 की है. ये तस्वीर इंडोनेशिया के शहर बाली की है. तस्वीर के नीचे लिखा है पार्टी इन बाली. कहते हैं कि राहुल की पहली पत्नी के साथ रिश्ते 2014 से खराब होने शुरू हए, और उसकी वजह थी राहुल की जिंदगी में आई एक दूसरी लड़की, सोनाली. 2014 में ही राहुल पहली पत्नी से अलग रहने लगा था. मगर फिर साल 2014 खत्म होते-होते अचानक बालिका वधु की आनंदी यनी प्रत्यूषा बनर्जी राहुल की जिंदगी में आ गई. चूंकि दोनों एक ही राज्य झारखंड से थे और छोटे पर्दे से जुड़े थे लिहाजा जल्द ही दोनों में प्यार हो गया और साल भर के अंदर-अंदर प्रत्यूषा राहुल से शादी करने का फैसला कर चुकी थीं.

Advertisement

पहली शादी की बात से अनजान थी प्रत्यूषा
हालांकि तब तक न तो प्रत्यूषा को राहुल की पहली शादी का पता था और न ही राहुल या उसके घर वालों ने प्रत्यूषा को ये सच बताया. बात तब बिगड़ी जब प्रत्यूषा इसी अप्रैल में शादी करने के लिए राहुल पर दवाब डालने लगी. सूत्रों के मुताबिक राहुल किसी तरह प्रत्यूषा को टालना चाहता था क्योंकि पहली पत्नी से तलाक को लेकर उसका समझौता नहीं हुआ था. फिर इसी बीच राहुल के कुछ दोस्तों के जरिए ही राहुल की पहली शादी की खबर प्रत्यूषा को लग गई. बस इसके बाद झगड़ा और बढ़ गया. पर बात सिर्फ पहली शादी तक ही नहीं थी. पहली शादी के बाद सलोनी नाम की एक और लड़की राहुल की जिंदगी में आ गई थी, और ये बात भी प्रत्यूषा को मालूम थी. मगर सवाल ये है कि जब सच्चाई पहले पता लग चुकी थी तो फिर प्रत्यूषा ने एक अप्रैल को ही खुदकुशी क्यों की? पुलिस का मानना है कि इसका जवाब 31 मार्च की रात की कहानी में छुपा है. पुलिस आसिफ से भी पूछताछ कर सकती है.

Advertisement
Advertisement