क्या किसी एक बूटी भर से दुनिया की हर बीमारी का इलाज हो सकता है? सवाल अजीब है लेकिन अगर बात बाबा भुड़कनाथ की चले, तो उनके भक्तों का जवाब हां में ही है. बाबा भुड़कनाथ उर्फ़ बूटीवाले बाबा एक ऐसे अजीब बाबा जो सिर्फ 45 सेकेंड में 50 से ज्यादा लोगों को अपनी बूटी पिला देते हैं. बाबा की बूटी के लिए कई तरह की बीमारियों के शिकार भी आते हैं.
कहते हैं बाबा का प्रताप ऐसा है कि उनकी दी गई बूटी एक बार पीने भर से पलक झपकते सारी बीमारियां छू-मंतर हो जाती हैं. फिर चाहे वो बीमारी कैसी भी, कितनी भी हो. तभी तो बाबा के हाथों बस एक बार बूटी पीने की आस लिए हज़ारों भक्त यूं कतार लगाए और मुंह खोले बैठे रहते हैं. 26 साल के बाबा भुड़कनाथ उर्फ मनोज यादव ही इन दिनों आगर में डेरा जमाए बैठे हैं. दरअसल, बाबा जहां जिस जगह भी जाते हैं पूरे 41 दिनों तक वहीं डेरा जमाए बैठे रहते हैं और इन 41 दिनों में वो रोज़ इसी तरह बूटी बना-बना कर अपने भक्तों को पिलाते हैं और बीमारी दूर करने का दावा करते हैं. सिर्फ 26 साल की उम्र में अपनी बूटी से पूरी दुनिया को दीवाना बनानेवाले बाबा ना तो कुछ खाते-पीते हैं और ना ही कुछ बोलते हैं.