scorecardresearch
 

इंटरनेट, दोस्‍ती, प्‍यार और एक खूबसूरत धोखा

वो इंटरनेट पर मिली, उससे दोस्ती हुई. दोस्ती प्यार में बदली और फिर प्यार के बाद बात रिश्ते तक जा पहुंची. लेकिन इससे पहले कि दोनों एक-दूसरे के और करीब आते अचानक इस खूबसूरत लव स्टोरी में एक ट्विस्ट आ गया.

Advertisement
X
वारदात
वारदात

वो इंटरनेट पर मिली, उससे दोस्ती हुई. दोस्ती प्यार में बदली और फिर प्यार के बाद बात रिश्ते तक जा पहुंची. लेकिन इससे पहले कि दोनों एक-दूसरे के और करीब आते अचानक इस खूबसूरत लव स्टोरी में एक ट्विस्ट आ गया और फिर जो कुछ हुआ, उसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था.

Advertisement

इंटरनेट की वर्चुअल दुनिया में वैसे तो हर रोज नामालूम कितने ही दिल मिलते हैं और बिछड़ भी जाते हैं. लेकिन इसी मिलने बिछड़ने के सिलसिले के बीच कुछ रिश्ते इतने अहम हो जाते हैं कि जिंदगी उसके बिना बेरंग सी लगती है. सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक लड़की के दिलकश प्रोफाइल को देखकर उसी के शहर का एक नौजवान उसे दोस्ती का दावत देता है और फिर दोनों चैट कर रहे होते हैं.

बीते साल 8 नवंबर को शुरू हुई इस कहानी में भी बात चैटिंग से शुरू होती है और देखते ही देखते टेलीफोन पर बातचीत शुरू हो जाती है. दोनों 24 घंटों में औसतन 12 घंटे एक-दूसरे के साथ फोन पर चिपके रहते हैं. ऐसे में एक रोज लड़का इस नई दोस्त से मिलने की फरमाइश रखता है. इस रिश्ते में तब एक बड़ा ट्विस्ट आता है, जब लड़का अपनी दोस्त से थोड़ी और नजदीकियों की गुजारिश करता है. पहले तो लड़की तैयार नहीं होती, लेकिन लड़के की जिद पर लड़की अपने दोस्त को एक सरप्राइज देने का फैसला करती है.

Advertisement

होटल के कमरे में बढ़ी नजदीकियां
लड़की दिल्‍ली के उस नौजवान पॉलिटिशयन लड़के को शहर के एक मशहूर होटल में मिलने के लिए बुलाती है. खुशी से झूमता लड़का मिलने पहुंचता है. होटल के कमरे में मौजूद ये लड़की अपने दोस्त का गर्मजोशी के स्वागत करती है और फिर बातचीत के बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आने लगते हैं.

इस मुलाकत से पहले लड़के का बिजनेस अपनी रफ्तार पर था और सियासत भी पटरी पर. लेकिन जिस होटल के कमरे में वो अपनी दोस्त के करीब आने की कोशिश कर रहा था, उसी कमरे में उससे चंद मिनट पहले तक उसे बर्बाद करने की पूरी साजिश रची जा चुकी थी.

अचनाक कमरे का दरवाजा खुला और फिर
होटल के कमरे में थोड़ा वक्त गुजारने के बाद अभी ये लड़का अपनी महबूबा के करीब आ ही रहा था कि तभी अचानक कमरे का दरवाजा खुल गया और एक लड़की समेत और तीन लोग कमरे में दाखिल हो गए. सभी लोगों ने खुद को पत्रकार बताते हुए लड़के से उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लेने की बात कही और कमरे में पहले से लगे खुफिया कैमरों से पर्दे हटा दिए.

बंद कमरे में ही लड़के को डराने धमकाने का सिलसिला चलता रहा, लेकिन फिर जल्द ही बात सौदेबाजी पर आ गई. अब ये लड़का किसी तरह इस गिरोह के चंगुल से छूटना चाहता था. गर्लफ्रैंड की सूरत में सोशल साइट पर उससे मिली इस लड़की का सच भी उसके सामने बेनकाब हो चुका था. ये कोई आम लड़की नहीं, बल्कि एक ऐसी शातिर हाउस वाइफ थी, जिसने अपने तीन और दोस्तों के साथ मिलकर ये जाल बुना था.

Advertisement

लाखों में शुरू हुआ ब्‍लैकमेलिंग का खेल
लड़के और गिरोह के बीच पहले तो बात लाखों से शुरू हुई और फिर कार तक आ गई. जान बचाने के लिए उसने अपनी ब्रैंड न्यू कार गिरोह के हवाले कर दी. यही नहीं, एक एटीएम तक चल कर उसने हजारों रुपये भी निकाल कर उनके हवाले कर दिए. मुहब्बत में मिले धोखे का शिकार ये शख्स लुटा-पिटा वापस लौटा, लेकिन उसके दिल में कसक बाकी थी. उसने दिल्ली में अपनी कार चोरी हो जाने की रिपोर्ट लिखवा दी. वो ब्लैकमेलिंग की बदनामी से बचने के लिए पुलिस को असली कहानी बताने से बचना चाहता था, लेकिन पुलिस को उसके हाव-भाव पर शक हुआ और पुलिस ने उसी के मोबाइल के कॉल डिटेल की पड़ताल शुरू की.

कार की बरामदगी से हुआ भंडाफोड़
पुलिस ने नोएडा और आस-पास के इलाके में कार की तलाश शुरू की. चूंकि कार का मॉडल नया था इसलिए पुलिस को कार लोकेट करने में परेशानी नहीं हुई. कार के साथ एक शख्स एनसीआर के इलाके में ही पकड़ लिया गया. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने हुस्न और ब्लैकमेलिंग के इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो चुका था. अब गर्लफ्रैंड बन कर नेताजी को फांसनेवाली सुमन के अलावा उसकी दोस्त शालिनी और मनोज भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके थे जबकि साजिश में शामिल एक और पत्रकार अब भी कानून की जद से दूर है.

Advertisement
Advertisement