scorecardresearch
 

हो गई डॉन की हेकड़ी गायब!

दूसरों को डराने वाला डॉन भी खुद डरता है. अब अंडरवर्ल्ड छोटा राजन को ही ले लीजिए. जब तक वो अंडरवर्ल्ड सिंडिकेट चलाता रहा, जुर्म की दुनिया में उसकी तूती बोलती रही. डी कंपनी के चीफ दाऊद इब्राहिम से भी अदावत मोल लेकर कर उसकी हनक कम नहीं हुई. लेकिन अब यही डॉन जैसे ही कानून की गिरफ्त में आया हवा खराब हो गई.

Advertisement
X
हो गई डॉन की हेकड़ी गायब!
हो गई डॉन की हेकड़ी गायब!

दूसरों को डराने वाला डॉन भी खुद डरता है. अब अंडरवर्ल्ड छोटा राजन को ही ले लीजिए. जब तक वो अंडरवर्ल्ड सिंडिकेट चलाता रहा, जुर्म की दुनिया में उसकी तूती बोलती रही. डी कंपनी के चीफ दाऊद इब्राहिम से भी अदावत मोल लेकर कर उसकी हनक कम नहीं हुई. लेकिन अब यही डॉन जैसे ही कानून की गिरफ्त में आया हवा खराब हो गई.

Advertisement

इंडोनेशिया पुलिस के कब्ज़े में आने के बाद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की ताजा तस्वीरें देख कर पांच फीट चार इंच की हाइट वाले के इस शख्स को देख कर अब ये यकीन कर पाना भी मुश्किल है कि यही वो शख्स है, जिसने कभी जुर्म की दुनिया में दहशत पैदा किया था. शुरुआती तफ्तीश की औपचारिकताओं के सिलसिले में मंगलवार को जब इसी छोटा राजन को बाली पुलिस के मुख्यालय में लाया गया, तो उसकी हालत देखनेवाली थी.

सिर के बाल बिखरे हुए थे, शर्ट के ऊपर उसने बाली पुलिस की नारंगी रंग की वो टी शर्ट पहन रखी थी, जो खास तौर पर मुल्जिमों को पहनने के लिए दी जाती है.लेकिन अपने इस हालात में वो कैमरों का सामना करने से लगातार बच रहा था. मीडिया के तमाम सवालों पर जहां उसने खामोशी ओढ़ ली, वहीं चेहरा छुपाने के लिए वो अफ़सर के पीछे-पीछे छुप कर चलता रहा.

Advertisement

छोटा राजन के पकड़े जाने की खबर मिलते ही जहां हिंदुस्तान में इंटरपोल की नोडल एजेंसी सीबीआई ने उसे भारत लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं, वहीं केंद्र सरकार ने अब मुंबई पुलिस से उसके गुनाहों का लेखा-जोखा मांगा है. केंद्र सरकार ने मुंबई पुलिस से छोटा राजन का डोज़ियर सौंपने की बात कही है, ताकि हिंदुस्तान में रहने के दौरान और हिंदुस्तान छोड़ने के बाद उसकी ओर से अंजाम दिए गए गुनाहों का हिसाब-किताब लगाया जा सके.

अब तक की जानकारी के मुताबिक छोटा राजन पर कत्ल के 17 मामलों के साथ-साथ कुल 70 मुकदमों के दर्ज होने की बात सामने आ चुकी है. ऐसे में ये बात तय है कि हिंदुस्तान पहुंचने के बाद भी उसके लिए अभी आनेवाले दिनों में खुली हवा में सांस लेना तकरीबन नामुमकिन सी बात है.

Advertisement
Advertisement