केन्या में रह रहे फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के ड्रग्स तस्कर पति विकी गोस्वामी के एक प्रमुख साथी जयमुखी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यूपी एसटीएफ और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे सोमवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से धर दबोचा है. पुलिस ने उसके पास से एक पासपोर्ट भी बरामद किया है, जो मुंबई से जारी हुआ है. वह गोरखपुर से नेपाल होते हुए विदेश में बैठे अपने आका के पास भागने की फिराक में था, लेकिन उसके पहले ही एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया.
एसटीएफ के सीओ विकास त्रिपाठी ने बताया कि जयमुखी अवैध रूप से ड्रग्स के कारोबार से जुड़ा रहा है. मुंबई पुलिस को इस आरोपी की तलाश थी. उसे मंगलवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. जय अपने आका विकी गोस्वामी के पास जाने की फिराक में था, जो केन्या में रह रहा है और फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी का पति है. मुंबई पुलिस ने उसके खिलाफ भी रेड कार्नर नोटिस जारी किया है. उसका नाम हाल ही में ड्रग्स तस्करी के बड़े मामले में सामने आया था.
जानकारी के मुताबिक, जय मुखी मुंबई के सायन वेस्ट सिंधी कालोनी के मकान नंबर 18/बी/7 का रहने वाला है. इसके नाम से मुंबई से एक पासपोर्ट नंबर Z2707997 जारी हुआ है. उसके खिलाफ मुंबई के वर्तकनगर थाने में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज है. नेपाल बॉर्डर की खुली सीमाओं का फायदा उठाकर वह अवैध रूप से भारत से भागने की फिराक में था. लेकिन मुंबई पुलिस को उसके खिलाफ गुप्त सूचना मिल गई थी. यूपी एटीएस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
बताते चलें कि मुंबई की ठाणे पुलिस ने ड्रग्स रैकेट में ओकोयो चिनास नाम के एक नाइजीरियाई नागरिक की गिरफ्तारी के बाद मिले सबूतों के आधार पर सोलापुर की एवोन लाइफ साइंसेज कंपनी पर छापा मारा था. छापेमारी के दौरान यहां से करीब साढ़े 18 टन इफेड्रिन जब्त किया था. पुलिस को पता चला कि इसमें अंडरवर्ल्ड, नेताओं और सरकारी अधिकारी तक शामिल हैं. रैकेट के मुख्य सूत्रधारों के रूप में जयमुखी, पुनीत श्रृंगी और किशोर राठौड़ के नाम सामने आए थे. इनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था.