scorecardresearch
 

अरबपति 'चोरनी' अंडरगार्मेंट्स में छिपाती थी हीरे

किसी अरबपति चोरनी के बारे में शायद ही आपने कभी पढ़ा हो. सिंगापुर और मुंबई में हीरे जवाहरात का शोरूम होने के बावजूद ढ़ाई करोड़ के हीरों की तस्करी करते ऐसी ही अरबपति चोरनी पकड़ी गई. लेकिन जिस तरीके से वो तस्करी कर रही थी वो तरीका और भी हैरान करने वाला था.

Advertisement
X
विहारी पोद्दार
विहारी पोद्दार

किसी अरबपति चोरनी के बारे में शायद ही आपने कभी पढ़ा हो. सिंगापुर और मुंबई में हीरे जवाहरात का शोरूम होने के बावजूद ढ़ाई करोड़ के हीरों की तस्करी करते ऐसी ही अरबपति चोरनी पकड़ी गई. लेकिन जिस तरीके से वो तस्करी कर रही थी वो तरीका और भी हैरान करने वाला था.

Advertisement

कैसे देती थी वारदात को अंजाम
30 जुलाई 2013 को ये महिला सिंगापुर से मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची. प्लेन से उतरने के बाद ये ग्रीन चैनल के जरिए बाहर की ओर बढ़ गई. यानी इस महिला ने दावा किया कि इसके पास ऐसा कुछ भी नहीं है जिस पर ड्यूटी अदा किया जाना था. ग्रीन चैनल से होते हुए ये एयरपोर्ट के लाउंज तक भी पहुंची. लेकिन तभी डीआरआई यानी डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने इसे धर दबोचा. और जब इस महिला की चेंकिंग की गई तो इसके पास से हीरे, हीरे जड़ी घड़ियां और सोने के जेवरात बरामद हुए. सबको जानकर हैरानी होगी कि इस महिला ने हीरे और जेवरातों को अपने अंडरगारमेंट्स में छिपा कर रखा था. सूत्रों के मुताबिक डीआरआई ने इसके पास से 2 करोड़ 40 लाख के हीरे और जेवरात बरामद किए.

Advertisement

कैसे हुई गिरफ्तारी
30 जुलाई 2013 को रात करीब 9 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हर रोज की तरह भीड़ थी. और तभी एयरपोर्ट पर सिंगापुर एयरलाइंस के विमान के लैंड होने की एनाउंसमेंट होती है. विमान के लैंड होने के बाद लोग धीरे-धीरे एयरपोर्ट से बाहर निकलने लगे, लेकिन कुछ आंखें बड़ी बेसब्री से किसी का इंतजार कर रही थीं.

दरअसल ये लोग डीआरआई यानी डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के लोग थे. और ये लोग एयरपोर्ट पर किसी की तलाश में गए थे. और तभी एक महिला को देख कर उनकी आंखें चमक उठीं. वो महिला जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकली उसे डीआरआई की टीम ने घेर लिया उसे अपने साथ चलने के लिए कहा. थोड़ी सी आनाकानी के बाद महिला भी उनके साथ चलने के लिए तैयार हो गई.

उस वक्त एयरपोर्ट पर मौजूद हर शख्स के चेहरे पर एक ही सवाल था कि आखिर इस महिला को क्यों गिरफ्तार किया गया है. दरअसल महिला देश के एक बड़े बिजनेसमैन के घराने की बहू थी और खुद भी एक बड़ी कारोबारी थी, इसलिए उसकी गिरफ्तारी पर हर कोई हैरान था.

लेकिन जब लोगों को सारा माजरा समझ में आया तो मौके पर मौजूद हर शख्स हैरान रह गया. पुलिस की माने तो जब भी बला की खूबसूरत ये महिला हिंदुस्तान की जमीन पर पांव रखती तो ये मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक अपने साथ करोड़ों की कीमत के हीरे और जेवरात बाहर लेकर निकल जाती है.

Advertisement

ये वो अरबपति चोरनी है, जिसने हीरों की तस्करी का एक ऐसा तरीका इजाद किया था, जिस पर किसी को शक भी नहीं होता था. और ये जब भी सिंगापुर से हिंदुस्तान आती तो एयरपोर्ट पर बिना कस्मट ड्यूटी दिए अपने साथ करोड़ों के हीरे लेकर बड़े ही आराम से बाहर निकल जाती.

कौन है ये अरबपति चोरनी?
डीआरआई की टीम बड़े औद्योगिक घराने की बहू को हीरों की तस्करी के इल्जाम में हिरासत में ले चुकी थी, डीआरआई की टीम उसके पास से ढ़ाई करोड़ के हीरे भी बरामद कर चुकी थी और हीरे बरामद हुए इस हसीना के अंडरगार्मेंट्स से. लेकिन मामला अरबपति घराने की बहू से जुड़ा था लिहाजा डीआरआई की टीम भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही थी. और फिर दो दिनों की पूछताछ के बाद मामला साफ होता चला गया. विहारी पोद्दार, एक अरबपति घराने की अरबपति बेटी और एक अरबपति घराने की बहू. सियाराम सिल्क मिल्स के मालिक की बीवी है विहारी पोद्दार. सिंगापुर के विहारी ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड की एमडी और देश-विदेश में तीन डायमंड शोरूम की मालकिन पर लगा हीरों की तस्करी का आरोप.

Advertisement
Advertisement