scorecardresearch
 

इजरायल और फिलिस्तीन की जंग में सुरंग का खेल

इज़रायल और फिलिस्तीन के बीच दुनिया की शायद य़े पहली ऐसी जंग होगी, जिसमें दुश्मनों पर हमले के लिए ज़मीन और आसमान से ज्यादा सुरंगों का इस्तेमाल किया जा रहा है या किया गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

इज़रायल और फिलिस्तीन के बीच पिछले कई हफ्तों से जारी जंग में हजारों लोग मारे गए ये तो आप जानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दो मुल्कों के बीच ये जंग ज्यादातर सुरंग के अंदर से या फिर सुरंग के लिए लड़ी जा रही है? जी हां, दुनिया की शायद य़े पहली ऐसी जंग होगी, जिसमें दुश्मनों पर हमले के लिए ज़मीन और आसमान से ज्यादा सुरंगों का इस्तेमाल किया जा रहा है या किया गया है.

Advertisement

फिलिस्तीन के रिहायशी इलाके में हुए धमाके दहलाने वाले है. लेकिन इज़रायल की मानें तो ऐसे हमलों का मकसद फिलिस्तीन के आम लोगों को मारना नहीं, बल्कि उसकी मुसीबत का सबब बन रहे उन सुरंगों को मटियामेट करना है, जिनसे हो कर हमास के आतंकवादी लगातार उस पर कहर बरपाते रहे हैं.

इज़रायल ने फिलिस्तीन के साथ अब बेशक युद्ध विराम का ऐलान कर दिया हो, लेकिन फिलिस्तीनी शहर गाज़ा और उसके आस-पास बने यही वो अनगिनत रहस्यमयी सुरंग हैं, जिनसे होकर हमास के आतंकवादी अब तक इज़रायली फ़ौज पर गुरिल्ला हमले करते रहे हैं. दूसरे लफ्ज़ों में कहें तो इज़रायल और हमास के बीच चली ये ताज़ा लड़ाई इन्हीं अजीबोगरीब सुरंगों के इर्द-गिर्द लड़ी जाती रही है.

ऐसे में इज़रायली फौज के लिए ऐसे सुरंगों को ढूंढ़ कर मटियामेट करना ही उसका सबसे बड़ा टारगेट है. लेकिन सुरंगों से निकले सवाल अभी और भी हैं. सवाल ये कि ये सुरंग किनके हैं? इन्हें बनाने वाला कौन है? इनकी तादाद कितनी है? और कैसे हमास के आतंकवादी सुरंगों का इस्तेमाल इज़रायल पर हमला करने के लिए कर रहे हैं?

Advertisement

दरअसल, फिलिस्तीन में सुरंगों की शुरुआत 80 के दशक के आस-पास तब हुई थी, जब गाज़ा स्ट्रिप पर इज़रायलियों ने कब्जा कर लिया था. उन दिनों इज़रायल की निगाहों से बच कर ज़रूरी चीज़ें लाना और ले जाना ही इन सुरंगों का मकसद था. फिलिस्तीनियों ने तब 14 किलोमीटर लंबी एक ऐसी सुरंग बनाने में कामयाबी हासिल की, जो सालों गाज़ा और आस-पास के लोगों के लिए लाइफ लाइन साबित हुई. लेकिन धीरे-धीरे यही सुरंग हथियारों की तस्करी और घात लगा कर दुश्मनों पर हमला करने का ज़रिया बन गए और फिर ये फिलिस्तीन की ज़रूरतों में शामिल हो गए. और तो और दुनिया की निगाहों से बच कर सुरंग खोदना और सालों-साल तस्करी के लिए उनका इस्तेमाल करना फिलिस्तीन में एक उद्योग में तब्दील हो गया.

कहीं स्कूल के नीचे, कहीं किसी के बेडरूम से, कहीं किसी मसजिद के अहाते में तो कहीं मकान के पिछले हिस्से में ऐसे अनगिनत सुरंग बनाए और छिपाए गए, जिनसे होकर लोग एक-जगह से दूसरी जगह आने-जाने लगे. वैसे रिहायशी इलाकों में बनाए जाने वाले ऐसे सुरंगों का मकसद ज़रूरत की चीज़ों की तस्करी और दुनिया की निगाहों से बचना ही था, लेकिन बाद में आतंकवादियों और फौजियों ने घात लगा कर दुश्मनों पर हमला करने के लिए ऐसे सुरंग खोदने की शुरुआत कर दी. फिर एक के बाद एक कई मौकों पर ऐसे सुरंगों से हो कर फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने इज़रायल पर हमले किए और इज़रायल ऐसे सुरंगों को मिटाने में जुट गया.

Advertisement

फिलिस्तीन के पास ऐसे कुल कितने सुरंग हैं, इसका सही-सही अंदाज़ा किसी को नहीं. किसी के लिए ये आंकड़ा सैकड़ों में है, तो किसी के लिए हजारों में और शायद यही इन सुरंगों की कामयाबी की वजह भी है. खुफ़िया तरीके से बनाए जाने वाले इन सुरंगों को ढूंढ पाना आज भी एक बड़ी चुनौती है. पहले सिर्फ़ कच्ची मिट्टी के बने इन सुरंगों ने अब कंक्रीट की शक्ल अख्तियार कर ली है. इतना ही अब तो कई सुरंगों में अलग से बिजली और ऑक्सीजन का भी इंतज़ाम किया जाने लगा है.

सुरगों का इस्तेमाल आखिर होता कैसे है?
क़रीब महीने भर से फिलिस्तानी आतंकवादी संगठन हमास और इज़रायल के बीच रह-रह कर चल रही लड़ाई का बस यही एक हासिल है. इस लड़ाई से किसने क्या खोया और क्या पाया, ये हिसाब तो खैर लंबा है. लेकिन ग्राउंड ज़ीरो की लड़ाई रौंगटे खड़े करती है, रूह कंपा देती है.

अपने दुश्मन यानी इज़रायली फ़ौज को मज़ा चखाने के लिए हमास के आतंकवादी गुरिल्ला युद्ध लड़ते हैं. यानी हमास के आतंकवादी एक सुरंग से होकर अपने दुश्मनों तक पहुंचना चाहते हैं. इरादा है, ज़मीन के नीचे से पहुंच कर अचानक दुश्मन के घर पर धावा बोलना और उसे नेस्तूनाबूद करना.

इसी इरादे से ख़ौफनाक असलहों से लैस आतंकवादी एक ऐसी खुफ़िया सुरंग के पास पहुंचते हैं, जो फिलिस्तीन की ज़मीन से शुरू हो कर इज़रायल की ज़मीन पर ख़त्म होता है. इस खुफ़िया रास्ते से अंदर दाखिल होने से पहले वो पूरी एहतियात बरतते हैं, ताकि दुश्मन को कानों-कान इसकी इस ख़बर ना हो और फिर असलहों के साथ आतंकवादी इस सुरंग में दाखिल होने लगते है.

Advertisement

ये सुरंग इज़रायल में एक ऐसी जगह पर खुलती है, जहां से इजरायली फौज का आउट पोस्ट या यूं कहें कि वॉच टावर चंद क़दम के फ़ासले पर मौजूद है. और इस बार हमास बड़ी मुश्किल से खोदे गए इस सुरंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाना चाहता है.

ये ऑपरेशन हमास के लिए इसलिए भी बेहद ख़ास है क्योंकि इस हमले में जीत का मतलब सिर्फ़ दुश्मन को सबक सिखाना या उसके चंद फ़ौजियों को मारना भर नहीं है, बल्कि जंग में कमज़ोर पड़ते अपने साथियों का हौसला बढ़ाना भी है. लिहाज़ा, हमास के चुनिंदा तेज़-तर्रार आतंकवादियों को ही इस मिशन में शामिल किया गया है. और फिर इशारा मिलते ही आतंकवादी अंधेरे सुरंग में दाखिल होने लगते हैं.

सुरंग से होकर इजरायल तक पहुंचने का ये काम आसान नहीं है. क्योंकि इस सुरंग का दायरा कुछ इतना छोटा है कि इसमें एक वक्त में सिर्फ़ एक ही इंसान दाखिल हो सकता है और वो भी सिर्फ़ सीधे खड़े होने की मुद्रा में. यहां तक कि सुरंग में घुसने वाला इंसान अपने हाथ-पैर भी आसानी से नहीं खोल सकता. लेकिन हमास ने अपने इन आतंकवादियों को इन हालात में लड़ने के लिए ख़ास ट्रेनिंग दी है.

आतंकवादी एक-एक कर दम साधे इस सुरंग में दाखिल होते हैं और चूंकि ये सुबह का वक़्त है, ये ऐसे में समझा जा सकता है कि इज़ारायली फ़ौज अभी उतनी मुस्तैद नहीं होगी, आम तौर पर जितनी वो दिन या शाम के वक्त होती है. इसके बाद दबे पांव अंधे सुरंग से कई किलोमीटर का फ़ासला तय कर ये आतंकवादी उस जगह तक आ पहुंचते हैं, जहां से उन्हें बाहर निकल आर्मी आउट पोस्ट का फ़ासला तय करना है.

Advertisement

दुश्मनों की इस सरज़मीं में यहां उनकी मदद के लिए दूसरा कोई भी नहीं. लिहाज़ा, आतंकवादी एक-एक कर सुरंग के रास्ते बाहर निकल कर ज़मीन से होते सीधे अपने ठिकाने यानी आर्मी आउट पोस्ट का रुख करते हैं. और थोड़ी ही दूर में सुनसान बियावान में मौजूद इज़रायली आउट पोस्ट हमास के आतंकवादियों से बुरी तरह घिर जाती है.

इसी बीच हमास को पोस्ट परिसर में एक इजरायली फौजी अपने किसी काम में मसरूफ़ नज़र आता है. उसकी पीठ हमास की तरफ है और यही दुश्मन की पहली झलक है. हमास के आतंकवादी अब और देर नहीं करते और सीधे अपने-अपने बंदूकों का मुंह दुश्मन की तरफ़ खोल देते हैं. अचानक हुए इस हमले में इजरायली फौजियों को संभलने का मौका भी नहीं मिलता और देखते ही देखते पोस्ट परिसर में खड़े कई फौजी हमास का शिकार बन जाते हैं.

अब बारी है, पूरे पोस्ट पर कब्जा करने की. लिहाज़ा, हमास के आतंकवादी सधे हुए कदमों से सीधे पोस्ट के अंदर घुस जाते हैं. तब तक गोलियों की आवाज़ से पोस्ट के बाकी फौजी भी जाग जाते हैं. लेकिन पहले से तैयारी के साथ आए हमास के आतंकवादी इस बार भारी पड़ते हैं और एक-एक कर कई फौजियों को मौत के घाट उतारने के साथ ही वो पोस्ट के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लेते हैं. हालांकि इस जंग में एक वक्त ऐसा भी आता है, जब जवाबी कार्रवाई की वजह से हमास के आतंकवादियों को पीछे हटना पड़ता है.

Advertisement

जंग के मैदान से सीधे ये वीडियो हमास ने समाचार एजेंसियों को जारी किया है और साथ ये संदेश देने की कोशिश की है कि वो भी अपने दुश्मनों का मुकाबला करने में किसी मायने में पीछे नहीं है. लेकिन इसके बाद इज़रायल जो कुछ करता है, वो भी कम ख़ौफ़नाक नहीं है. क्योंकि अब बारी है इज़रायल के जवाबी कार्रवाई की.

खौफनाक है इजरायल की जवाबी कार्रवाई
फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास और इज़रायली फ़ौज के बीच चली आ रही इस जंग में ये एक अलग ही मुकाम है. सुरंगों के इर्द-गिर्द लड़ी जा रही इस जंग में इज़रायली फौज को इस वक्त एक ऐसे सुरंग का पता चला है, जिससे होकर हमास के आतंकवादियों ने धावा बोलने की तैयारी कर रखी थी और तो और इस सुरंग के इर्द-गिर्द आतंकवादियों ने रॉकेट समेत कई ख़ौफ़नाक हथियार भी छिपा रखे थे. लेकिन इस बार इज़रायलियों को पहले ही इसका पता चल गया.

हालांकि इस सुरंग तक पहुंच कर इसे मटियामेट करना एक ख़तरनाक काम था. क्योंकि यहां हुई एक छोटी सी चूक भी मौत की वजह बन सकती थी. लिहाज़ा, पहले फ़ौजियों ने उस जगह को सेनिटाइज़ करने का फ़ैसला किया, जहां उन्हें सुरंग के होने का अंदेशा था. और फिर अगले ही पल में टार्गेट पर एक के बाद एक कई तोप दागे गए. इस हमले के बाद जब उन्हें इस बात का इत्मीनान हो गया कि अब मौके पर कोई दुश्मन मौजूद नहीं है, तो फिर फौजियों ने उस जगह का रुख किया.

Advertisement

और जैसा शक था, मंज़र भी ठीक वैसा ही निकला. यहां हमास के आतंकवादियों ने खुफिया तरीके से एक सुरंग बना रखी थी और वहां कई तरह हथियार छिपा कर रखे गए थे. ज़ाहिर है ये इस सुनसान जगह पर इस सुरंग का मकसद एक ही हो सकता था. वो ये कि दूसरे छोर से इस सुंरग में दाखिल हो कर दबे पांव इज़रायली फौजियों के करीब पहुंचना और अचानक उन पर घात लगा कर हमला करना. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका.

Advertisement
Advertisement