यूपी के मुजफ्फरनगर में स्थानीय अदालत ने मुजफ्फरनगर दंगा मामले के संबंध में हाजिर नहीं होने पर केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, बीजेपी सांसद भारतेंद्र सिंह, बीजेपी विधायक सुरेश राणा और विहिप नेता साध्वी प्राची के खिलाफ नया जमानती वारंट जारी किया है.
अदालत ने भाजपा सांसद संगीत सोम के खिलाफ भी जमानती वारंट जारी किया, क्योंकि वह इन मामलों के संबंध में उसके सामने पेश होने में नाकाम रहे थे. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीताराम ने आरोपियों से 18 दिसंबर को अदालत में पेश होने के लिए कहा है.