टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की मौत का राज गहराता जा रहा है. उसकी लाश घर में पंखे से लटकी हुई थी. और सबसे खास बात यह कि प्रत्यूषा के माथे पर सिंदूर का निशान था. आखिर क्या राज है इस सिंदूर के पीछे. किसके नाम का सिंदूर अपनी मांग में भरा था प्रत्यूषा ने. ब्वॉयफ्रेंड से झगड़ा और उसकी भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. आखिर क्या है सिंदूर और सुसाइड का सस्पेंस.
छोटे पर्दे पर आनंदी का किरदार निभाकर मशहूर हुई प्रत्यूषा बनर्जी को टीवी शो में माथे पर सिंदूर लगाए आपने कई बार देखा होगा. सीरियल में भले ही प्रत्यूषा शादीशुदा जोड़े का किरदार निभाती रही हों पर असल जिंदगी में प्रत्यूषा की शादी नहीं हुई थी.
प्रत्यूषा की मौत के बाद एक चौंकाने वाली बात सामने आई है कि जिस वक्त प्रत्यूषा की लाश को सीलिंग फैन से नीचे उतारा गया था. उस वक्त उसके माथे पर सिंदूर लगा हुआ था.
पुलिस और उसके दोस्तों ने जब वो सिंदूर देखा तो हर कोई हैरान रह गया. सबके सामने एक ही सवाल था कि आखिर प्रत्यूषा के माथे पर शादी से पहले सिंदूर क्यों लगा था. क्या है प्रत्यूषा के माथे पर सिंदूर की मिस्ट्री.
प्रत्यूषा की लाश को सबसे पहले उसके प्रेमी राहुल राज ने ही देखा था. और वो राहुल ही था जो प्रत्यूषा की लाश को लेकर अस्पताल पहुंचा था. जबकि अंधेरी वेस्ट इलाके की जिस सोसाइटी में प्रत्यूषा रहती थी, उसके गार्ड श्रीनाथ के मुताबिक दोनों के बीच बहुत झगड़ा होता था.
इस पूरे मामले में राहुल राज सिंह की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं. प्रत्यूषा के साथी कलाकारों का मानना है कि राहुल राज को तो वहां नहीं होना चाहिए था. अभिनेत्री टीना दत्ता ने भी राहुल की भूमिका पर सवाल उठाया है.
प्रत्यूषा को जानने वाले फिल्म और टेलीविजन जगत के लोग और उसके परिवार वालों का साफ कहना है कि प्रत्यूषा बेहद हिम्मती लड़की थी और जिंदगी से हार मानने वालों में से नहीं थी. वो इस तरह से आत्महत्या नहीं कर सकती.
पुलिस ने भी जांच की सुंई सबसे पहले राहुल की तरफ घुमा दी. उसे पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया है. उसे हिरासत में लिए जाने की खबरे भी आ रही हैं. लेकिन मुंबई पुलिस का कहना है कि राहुल उनके साथ है और वे उसका बयान ले रहे हैं.
पुलिस ने राहुल से भी यही सवाल पूछा कि आखिर प्रत्यूषा ने आत्महत्या क्यों की. पुलिस के सामने यह बात भी निकल कर आ रही है कि प्रत्यूषा ने आत्महत्या करने से ठीक पहले फोन पर राहुल से बात की थी. और शायद यही वजह कि सबसे पहले राहुल ही मौका-ए-वारदात पर पहुंचा था.
ऐसे में राहुल पर सवाल उठना लाजमी था. मगर हमेशा खुशमिजाज रहने वाली प्रत्यूषा की मौत की मिस्ट्री का राज अभी भी बरकरार है. प्रत्यूषा के संबंध उसके ब्वॉयफ्रेंड राहुल के साथ ठीक नहीं थे. दोनों के बीच विवाद भी चल रहा था.
तो ऐसे में मौत से ठीक पहले प्रत्यूषा के माथे पर बिना शादी के ही किसके नाम का सिंदूर लगा था. फिलहाल पुलिस इन सभी सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश में जुटी है.