इस हफ्ते के शुरू में बड़ी तेज़ी से एक खबर उड़ी थी. खबर ऐसी थी कि पूरे अंडरवर्ल्ड के साथ-साथ खुद पुलिस भी सकते में रह गई. कहा गया कि अंडरवर्ल्ड डॉन और डी कंपनी के जानी दुश्मन छोटा राजन की मौत हो गई है. ये भी बताया गया कि छोटा राजन की किडनी पहले से ही खराब थी. डायलसिस के दौरान उसकी हालत और खराब हो गई जिससे उसकी जान चली गई. मगर अब खुद छोटा राजन ने फोन पर बाचतीच में आजतक से कहा है कि... मैं जिंदा हूं. और मेरे मरने की झूठी खबर दाऊद इब्राहिम फैला रहा है.
बात इस हफ्ते की शुरुआत की है. अचानक खबर आती है कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई है. खबर आते ही अंडरवर्ल्ड के साथ-साथ पुलिस औऱ खुफिया एजेंसियों में भी हड़कंप मच जाता है. मीडिया में भी अलग-अलग सोर्सेज के हिसाब से इस बाबत अलग-अलग खबरें आती हैं. एक रिपोर्ट में कहा जाता है कि डायलिसिस के दौरान ब्लड प्रेशर बढ़ जाने की वजह से छोटा राजन की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. तो दूसरी रिपोर्ट में बताया जाता है कि किडनी फेल हो जाने की वजह से अस्पताल लाए जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी.
राजेंद्र सदाशिव निखलजे उर्फ छोटा राजन पिछले कई सालों से किडनी की बीमारी का शिकार है. इसी के इलाज के लिए वक्त-वक्त पर उसे डायलिसिस से गुजरना पड़ता है. लिहाज़ा सिंगापुर के एक बड़े अस्पताल में डाय़लिसिस के दौरान मौत की खबर को सिरे से कोई खारिज भी नहीं कर पा रहा था. इस खबर के आने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां भी राजन की मौत का सच जानने में जुट गई थीं। पर सच पूरी तरह बेपर्दा नहीं हो रहा था.
लेकिन अब खुद उसी शख्स ने फोन पर खुद के जिंदा होने की गवाही दे दी है. जी हां. छोटा राजन ने आजतक से फोन पर बातचीत कर खुद की मौत की खबर को अपनी जानी दुश्मन दाऊद इब्राहिम की साज़िश करार दिया है. राजन ने कहा है कि वो सिर्फ ज़िंदा है बल्कि बिल्कुल ठीक है. इतना ही राजन ने अपनी बीमारी, दाऊद के साथ दुश्मनी और दाऊद से बदला लेने के मुद्दे पर भी खुल कर बताया.
बातचीत...
आजतक - हैलो... हां कौन... नाना बोल रहे हैं...
छोटा राजन - जी जी नाना बोल रहा हूं.. राजन बोल रहा हूं भइया.. ये क्या सारी मीडिया मतलब.. किडनियां फेल हो गईं.. ना ये हो गया ... न वो हो गया.. I DONT KNOW मतलब ये खबर.. मतलब इनकी सारी मीडिया में इस तरह का बातें आ रही हैं... मेरी समझ में नहीं आ रहा है.
आजतक- नहीं खबर आई है कि आपकी किडनी का प्रॉब्लम है... आप बहुत क्रिटिकल कंडीशन में हैं...
छोटा राजन . (हंसते हुए) . .भाई साहब ये कभी हुआ ही नहीं था.. मेरे ख्याल से उस वक्त आप आए थे नां.. आप भी नहीं ना वहां पर...
आजतक - नहीं नहीं हमारे एक और कुलीग थे जो आए थे... वहां पर..
छोटा राजन - हां हां हां
आजतक - ये मसला हुआ क्या... क्या आपको लग रहा है...?
छोटा राजन - मैं सोचता हूं ये दाऊद...दाऊद कर रहा है ये...
आजतक - क्यों . ?
छोटा राजन - ये शायद दाऊद कर रहा है...ऐसे करने से उसको मज़ा आता है... खबर सुनने में ना...
आजतक - तो अभी राजन साहब आपका अभी कहां पर आप हैं... और हम कैसे मान लें कि आप अभी स्वस्थ हैं... और ये जो खबर है वो ग़लत है...कैसे मान लें...?
छोटा राजन - आप एक काम करो... आप एक काम करो... मेरे भाई.. मैं एक नंबर देता हूं.. या फिर दीपक को बोलता हूं कि आपको ताकि उससे आपको ये हो जाएगा कि ऐसी कोई बात नहीं है करके...
आजतक - लेकिन ये बताइये ..बीच में नाना ये बात आ रही कि छोटा शकील और छोटा राजन धीरे धीरे ये गैंगवार की बात को भूल रहे हैं...आप अपने बिजनेस में हो...वो अपने बिजनेस में हैं..
छोटा राजन - देखो - देखो- देखो..मेरा इन्फ्लूएंस जो है वो गैंगवार टाइप में नहीं है...मेरा इंटरेस्ट किसी को हर्ट करना तो है नहीं... मेरा इंटरेस्ट जो था AFTER 93 I SEPRATED...OK...BECAUSE OF कि जो भी उसने किया इतने लोग मारे गए... और मैंने इधर से सब छोड़कर फैमली को लेकर अलग हुआ... बराबर... उसके अगेंस्ट हुआ... उसके अगेंस्ट जो भी है..जो भी हुआ... मुंबई के अंदर वो तो आपको पता है... अब इसमें इतने ... शरद गया.. वो मतलब दुबई से सऊदिया गया... फिर दोबारा ...अब वो ना छोटा दाऊद... कितने लोगों को वो किए मेरा इंटरेस्ट उसके अगेंस्ट है.. गैंगवार का क्या काम है... गैंगवार इतनी FIR डाल दिए है इतने लोग ने...
आजतक: नाना - नाना - वो बात तो अपनी जगह ठीक है... आप मगर बातचीत कर रहे हैं और नाना से ही मेरी बात हो रही है लेकिन एक आध सवाल मेरे ज़ेहन में है... अगर बुरा न मानें गुस्ताखी माफ एक सवाल करना चाहूंगा.
छोटा राजन. जी जी बोलिए- बोलिए... बोलिए... क्यों नहीं...
आजतक - आपने कभी मीडिया को जितना भी आपका गैंगवार होता रहा...मीडिया बीच में नहीं आई. भाई.. लेकिन मुंबई के एक बहुत अच्छे पत्रकार मेरे जानने वाले जे डे उनका भी मर्डर हुआ
छोटा राजन- उसको आपने मारा... उसके मैंने मारा ही नहीं है... जो इंटरव्यू मैंने दी ही नहीं है वो उसमें फंसाया गया है ना.. वो तो आप देखते हो ना वो तो सामने आ जाएगा ना. वो तो जो भी है.
आजतक- लेकिन इसमें हकीकत क्या थी. .आप जे डे से नाराज तो थे.
.
छोटा राजन - भाई उसमें कोई हकीकत है ही नहीं...मैं क्यों मारू उसको.
आजतक - नाना एक चीज और है.. पूछना चाहूंगा.. कि अभी भी क्रिकेट बैटिंग में ना वो दाउद का भी काम है. छोटा शकील का भी नाम है.. और एक बड़ा कार्टल आप भी चलाते हो...ये बात आ रही है कि क्रिकेट बैटिंग पूरी तरह से अंडरवर्ल्ड आ गया है.
राजन - बिल्कुल गलत. ना ना ना. ये बिल्कुल गलत है... मैंने क्रिकेट में कभी इस तरह की हरकत की ही नहीं... I KNOW ये जो स्टार्ट हुआ जबसे ... 90 में स्टार्ट हो गया वो तो मतलब वो तो मेरे सामने की बात है... शारजाह स्टेडियम से ये बात चालू हो गई... ये इसमें एक तो शरद था.. एक तो दाऊद था... इकबाल... और वहां के लोकल... जो भी थे ना... i know that, but मेरी कभी इनवोल्वमेंट नहीं रही... इसमें... और ना ही इसके बाद मैं ... मैं तो मतलब खेलता हूं इंडिया पर हार जाता हूं.
आजतक - क्रिकेट में जो बड़ी बैटिंग है वो कौन कर रहा है.. इस वक्त.
राजन - i tell you DEEPAK ... EXACTLY... इसमें ये जो इसमें इनवोल्व जो मेरे नॉलेज में है... टाइगर और शकील इसमें पूरे इनवोल्व्ड हैं.
आजतक - टाइगर मीन्स.... टाइगर मेमन
राजन - हां... टाइगर मेमन और शकील ...इन दोनों की काफी इनवॉल्वमेंट है...
आजतक - इन लोगों का क्या कुछ खिलाड़ियों से इनवॉल्वमेंट है...इस वक्त भी आईपीएल बाहर हो रहा है...विदेश में हो रहा है...आपको लगता है कि इनवॉल्वमेंट है...ये लोग सक्रिय हैं..?
राजन - -REALLY I TELL YOU ...REALLY I TELL YOU..,I DON'T HAVE IDEA न वो मतलब वो आइडिया ही नहीं है...ना मेरे को कि क्या लिंक इधर से घुस के है ना...क्योंकि मुझको कोई इंटरेस्ट ही नहीं है ना इसमें...
आजतक - अभी हिन्दुस्तान में इलेक्शन हो रहा है... यहां पर और बहुत जबरदस्त इलेक्शन हो रहा है... उस बीच छोटा राजन की खबर आना कि छोटा राजन इस दुनिया में नहीं है...या छोटा राजन बहुत बीमार है...या छोटा राजन जाने वाला है...इसका मकसद क्या हो सकता है?
राजन - -I DONT KNOW ... I DONT KNOW , I मेरे को कोई आइडिया नहीं है...HOW COME कि ये मतलब कितना झूठी खबर है और कितनी फैल गई है मतलब . .पहले भी काफी टाइम ये 16 साल से मेरी किडनियां फेल कर रहे हैं...जबसे 2000 से आजतक और वैसी कोई बात है ही नहीं..क्योंकि मेरे को एक गोली एक पेट में लगी और एक थाई में लगी है...और उसका कोई इफेक्ट हुआ ही नहीं...उस वक्त थोड़ा सा मतलब वो किया है ना 14 मंथ...
आजतक - एक चीज और जानना चाहूंगा...कि गैंगवार जो है आपने भी कुछ लोग कराची भेजे थे..दाऊद को मरवाने के लिए उसमें एज़ाज लकड़ावाला और कुछ लोग थे...क्या बात सही है नंबर एक और...
राजन - एज़ाज..एज़ाज नहीं था उसमें ...
आजतक - क्या कराची में अटेंप्ट हुआ था...आपकी तरफ से...
राजन - -नहीं.. नहीं.. नहीं.. नहीं...कोई अटेंप्ट भी नहीं हुआ मतलब वो आए ही नहीं...उस वक्त.
आजतक - नहीं आपने बंदे भेजे थे... आदमी भेजे थे
राजन - हां ये मारने के लिए वो बराबर है....इसमें एज़ाज नहीं था...इसमें फरीद था...डी के था ...ये सब थे...
आजतक - कितने लोग भेजे थे कराची में आपने .
राजन - -कम से कम 6 लोग थे...6 से 7 लोग थे...
आजतक - ये 6- 7 लोग कराची कैसे गए..नाना खुलकर बात करिये...खुलकर बात करिये...कैसे गए थे कराची वो?
राजन - भइया बिलकुल खुलकर बात करूंगा...बस वो मैं नहीं बताउंगा किस हिसाब से इन्होंने भेजे थे...मतलब ना...जो भी है यहां से निकल गए थे ना...एयरपोर्ट से गए थे ना..
आजतक - -और कराची में कांड किया था...उन लोगों ने नेपाल से गए थे?
राजन - कराची में रह रहे थे...वो कोई प्रॉब्लम था नहीं...कराची में रहे रहे थे...और वो बेचारा फराद अभी है नहीं...फराद ने उसमें तो हेल्प की थी ना...
आजतक - लेकिन उस दिन क्या हुआ था...दाऊद को आप क्यों नहीं...आप उसमें कामयाब क्यों नहीं हुए उस हमले में.
राजन - नहीं देखो आए ही नहीं ना...मतलब जहां हम ..वो उधर आए ही नहीं...उसके बाद में ये तो एक्सपोज हो गई बात और इसलिए वापस आना पड़ा..
आजतक - एक्चुअल प्लान क्या था.? दाउद को कहां पर मारना था...कराची में... एक्चुअल प्लान क्या था...
राजन - भइया ... इस बार... जहां से ये आने वाला था...उसके घर के उधर ही वो दरगाह में आता था...वहां पर..इसके घर के बाजू में एक दरगाह है...नां वो वहां पर मतलब ऊंचाई से है...
आजतक - क्या ये जो गैंगवार है आपकी ये गैंगवार छोटा राजन और दाऊद इब्राहिम ये अभी जारी है या खत्म हो गया...
राजन - -भई देखो . .जब तक.. मुझे कुछ नहीं होता या उन्हें कुछ नहीं होता ये तो चलती रहेगी...मेरा कोई इंटरेस्ट गैंगवार मतलब कह लो...पहले तो हो गया...सो हो गया...उसके बाद में किसको कैसे मारे ..बताइये मेरे को..
छोटा राजन ने आजतक से बातचीत में भारत वापस लौटने, लोकसभा चुनाव और डी कंपनी के मुंबई कनेक्शन के बारे में भी खुल कर बताया.
आजतक - कुछ खबर ऐसी भी आ रही है कि इस बार जो इलेक्शन है उसमें कहीं न कहीं कम्युनल लाइन पर भी इलेक्शन है...इस बार हिन्दुस्तान में और आईएसआई और इंडियन मुजाहिदीन और डी कंपनी कुछ ऐसा कुछ बड़ी वारदात को अंजाम देने की बात है...ऐसा इनपुट है...कोई स्पेसिफिक जानकारी मेरे पास नहीं है...लेकिन क्या आपके पास ऐसी कोई इत्तेला कोई खबर है...?क्या ऐसा हो सकता है?
राजन - ना ऐसी स्पेसिफिक खबर मेरे पास है नही...पर ये लोग तो कुछ भी कर सकते हैं ना...इस तरह से ना.. इनोसेंट लोगों को मारते हैं ना...देखो कर सकते हैं कुछ भी.
आजतक - नाना हिन्दुस्तान में आने का मन होता है...आप बहुत बरसों से हिन्दुस्तान से बाहर हैं...?
राजन - बिल्कुल होता है...लेकिन ये झूठी... इतने सालों से... आप देखिये कि मेरे ऊपर 800 एफआईआर होंगे . .खोटे...खोटे...मतलब उनका बेस कुछ भी नहीं है...आप चेक करिये...जबरदस्ती का पैसा मांगा...ये मांगा...मैंने कभी किसी से पैसे नहीं मांगे...कोई भी इंसान मिला..कितने थे...
आजतक - - एक चीज और जानना चाहूंगा ...ऐसा कहते हैं कि दाऊद इब्राहिम के पीछे आईएसआई है...और छोटा राजन के पीछे भी कुछ एजेंसियां हैं...ये बात सही है..?
राजन - भाई साहब ... मेरे को तो किसी ने साथ ही नहीं दिया...हमारी एजेंसी...हमारी एजेंसी के लोग भी मेरे पीछे हैं...और उनकी एजेंसी के लोग भी मेरे पीछे हैं..
आजतक - - कभी साथ दिया था?
राजन - हां... पर्सनल कुछ लोगों ने मतलब पर्सनल उस पे ...सारी की सारी एजेंसी हमको साथ देती ऐसा कुछ लोग हैं...जो देशभक्त हैं...जो मतलब वो करते हैं ना मतलब . मोरल सपोर्ट करते हैं..ऐसा नहीं है कि नहीं है..क्योंकि सभी भी भावनाएं...तो मरी नहीं है...
आजतक -- आज हर आदमी नेता भी देश भक्ति की बात कर रहा है... अंडरवर्ल्ड का डॉन भी देश भक्ति की बात कर रहा है...चलिए आप मुझको आखिरी चीज बता दीजिए...दाऊद इब्राहिम छोटा शकील का एक्जेक्ट लोकेशन आपकी जानकारी में इस वक़्त कहां पर है...?
राजन - जी भाई साहब...देखिये...कि ये बात तो मैं आपको ओपनली नहीं बता सकता हूं...कि ये लोग कहां हैं...
आजतक - मोटा... मोटा बता दीजिए . .कहां पाकिस्तान में हैं या नहीं है..?
राजन - -ये गल्फ में हैं ...न ही पाकिस्तान में तो 9 साल से थे ये लोग...9 साल HE CAME OUT OF PAKISTAN...
आजतक - -तो कहां पर हैं ये लोग...?
राजन - -हैं..गल्फ में...
आजतक - -नहीं इंडियन एजेंसीज का कहना है कि वो पाकिस्तान में कराची हैं...आप कह रहे हैं कि गल्फ में हैं...तो गल्फ तो बहुत बड़ा है कई कंट्रीज हैं...
राजन -ये..ये.. ये बात गलत है
आजतक - नाना गल्फ में सऊदी अरब है..यमन है...ओमान है.. यूएई है...कुवैत है...कतर है...बहरीन है...बताइये कहां पर है?
राजन -- देखिये...मै कोई कंट्री का नाम नहीं बोलूंगा..?
आजतक - लेकिन आपको पास जानकारी है...
राजन - बिल्कुल जानकारी है...
आजतक - क्या डी कंपनी के अभी भी मुंबई में ...महाराष्ट्र में पॉलिटिकल लिंक्स हैं...
राजन - -बिलकुल हैं...बिल्कुल हैं...मैं किसी का नाम नहीं लूंगा..लेकिन पॉलिटिकल लिंक्स हैं..इसलिए तो आज हमारे ऊपर 800 एफआईआर उसमें 95 के बाद ... आई डोंट थिंक 80 के उसके ऊपर कोई एफआईआर है..आप देखिये कि इनको जो हुए ...ये सारे के सारे वन साइड हुए क्यों...वो सारे फेक एनकाउंटर हैं...
आजतक - एक चीज और जो आप बताना नहीं चाहेंगे...लेकिन मैं जरूर पूछना चाहूंगा...अगर आप अपनी एक्जेक्ट लोकेशन नहीं बता सकते..तो कम से कम पूरब पश्चिम कुछ तो बताइये...कि आप कहां से बात कर रहे हैं...
राजन - पूरब पश्चिम..भई ये समझो मैं आप यूरोप में हूं मैं...
आजतक - यूरोप में हैं..?
छोटा राजन - -वो कंबोडिया...मलेशिया...कोई रहने की जगह हैं...और उनको पता है तो क्यों नहीं मेरे को अरेस्ट करते फिर...?
आजतक - अच्छा आपकी अपने भाई दीपक से बात होती है...और अपनी वाइफ सुजाता से बात होती है...और बच्चों से बात होती है.?
राजन - बिल्कुल होती है...हां बिल्कुल होती है...