scorecardresearch
 

कहां है संदीप कुमार पर केस करने वाली महिला?

दिल्ली के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार के सीडीकांड मामले में एक नया ट्विस्ट आ गया है. संदीप कुमार पर गंभीर आरोप लगाने वाली महिला अचानक गायब हो गई है. उस महिला को आजतक ने ढ़ूंढ़ निकाला था, उसका परिवार टूटने की कगार पर पहुंच गया था. लेकिन वो महिला अब कहां है, किसी को नहीं पता.

Advertisement
X
शिकायतकर्ता महिला के जाने से मामले में नया मोड़ आ गया है
शिकायतकर्ता महिला के जाने से मामले में नया मोड़ आ गया है

Advertisement

दिल्ली के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार के सीडीकांड मामले में एक नया ट्विस्ट आ गया है. संदीप कुमार पर गंभीर आरोप लगाने वाली महिला अचानक गायब हो गई है. उस महिला को आजतक ने ढ़ूंढ़ निकाला था, उसका परिवार टूटने की कगार पर पहुंच गया था. लेकिन वो महिला अब कहां है, किसी को नहीं पता.

घर छोड़कर चली गई महिला
सोशल मीडिया पर संदीप कुमार और महिला का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद से वह महिला समाज से मुंह छिपाते घूम रही थी. आजतक की ख़बर का मकसद उस हकीकत को सबके सामने लाना था जो अब तक दुनिया से छिपी हुई है. जब आजतक की टीम महिला से मिलने पहुंची तो पता चला कि वह अपना घर छोड़कर कहीं और जा चुकी है. उसका परिवार किसी से बात करने को तैयार नहीं है.

Advertisement

महिला की शिकायत पर हुई थी संदीप की गिरफ्तारी
दिल्ली आजतक की टीम ने एक एनजीओ की मदद से उस महिला को ढूंढ निकाला था. फिर उसी के बयान के आधार पर दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार की गिरफ्तारी भी हुई थी. 31 अगस्त को संदीप कुमार की सीडी सामने आई थी. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया था. आनान-फानन में केजरीवाल ने संदीप कुमार को मंत्री पद से हटा दिया था. विपक्ष के हमले के बावजूद कई आप नेता इसे निजी मामला कह कर संदीप के समर्थन में दिख रहे थे. लेकिन बड़ा सवाल ये था की आखिर ये सीडी कब की है और कौन है वो महिला जो उस वीडियो में दिख रही है. आखिर किन हालातों में यह वीडियो बनाया गया था.

अश्लील वीडियो हो रहा था वायरल
इस सवाल का जवाब या तो संदीप कुमार के पास था या फिर उस महिला के पास. लेकिन आखिर महिला कौन थी और कहा थी? इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं था. राजनीतिक पार्टियां आरोप-प्रत्यारोप में लगीं थी. ऐसे में आजतक की टीम ने वीडियो की सच्चाई लोगों के सामने लाने का बीड़ा उठाया. ये एक बेहद मुश्किल काम था. कोई भी इस मामले पर बात नहीं करना चाहता था. संदीप कुमार की गिरफ्तारी की मांग भी ज़ोरों पर थी. पर महिला के बारे में कोई नहीं जानता था. वीडियो हर जगह वायरल हो रहा था. आजतक की टीम महिला को तलाश रही थी.

Advertisement

वीडियो में दिख रही महिला की तलाश
इस दौरान संदीप कुमार के चरित्र पर उंगली उठाने वाले भी सामने आए. उनमें से एक शख्स था लोकेंद्र राणा. जो कभी मंत्री का कैंपेन मैनेजर था. उसका इल्जाम था कि संदीप पहले भी महिलाओं से अभद्र व्यवहार कर चुका है. इसी दौरान आजतक की टीम को कामयाबी मिली. एक एनजीओ के साथ आजतक की टीम महिला तक जा पहुंची. महिला ने आजतक को बताया कि वह संदीप कुमार से राशन कार्ड बनवाने के सिलसिले में मिलने गई थी. वहीं उसे नशीला कोल्डड्रिंक पिलाकर उसके साथ सबकुछ किया गया. उसे वीडियो के बारे में भी कोई जानकारी नहीं थी.

 

राशनकार्ड के नाम पर इज्जत का सौदा
जब आजतक की टीम ने महिला से सवाल किया कि आपने शिकायत क्यों नहीं की? तो महिला का कहना था कि वह डर गई थी. क्योंकि वह गरीब महिला है और मंत्री के खिलाफ शिकायत करने से डर रही थी. लेकिन एनजीओ के साथ आने से उसे हौंसला मिला और उसने मामले की शिकायत दर्ज कराई. महिला से पूछा गया कि क्या वो संदीप को पहले से जानती थी. तो उसका कहना था कि नहीं. वह इलाके का एमएलए होने के नाते उनके पास काम के लिए गई थी. लेकिन ये नहीं जानती थी कि राशन कार्ड बनाने के नाम पर उसकी इज्जत का सौदा होगा.

Advertisement

एनजीओ को मिली थी धमकी
आजतक से बातचीत के बाद महिला ने एनजीओ की मदद से एफआइआर दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने संदीप कुमार पर आईपीसी की धारा 376 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था. ठीक इसके बाद संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था. पूरा मामला अब अदालत के सामने हैं लेकिन इसके बाद शिकायतकर्ता महिला को सामने लाने वाले एनजीओ को धमकी मिली. किसी अनजान शख्स ने एनजीओ को फोन करके कहा कि उन्होंने जो किया है वह गलत किया है. इसका अंजाम ठीक नहीं होगा. और अब महिला अपना घर छोड़कर कहीं चली गई.

Advertisement
Advertisement