scorecardresearch
 

ब‍िहार: सनकी पति थाने में ही रेतने लगा पत्नी का गला, पुलिस-परिवार सभी हैरान

मायके आई पत्नी को अपने साथ ससुराल ले जाने की जिद पर पति अड़ा तो मायके वाले दोनों को लेकर थाने पहुंच गए. इस बात से पत‍ि सनक गया और उसने थाना कैंपस के अंदर पत्नी का गला रेत दिया. यह घटना ब‍िहार के वैशाली ज‍िले की है.

Advertisement
X
आरोपी पत‍ि सोनू और पीड़‍ित शबनम.
आरोपी पत‍ि सोनू और पीड़‍ित शबनम.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महुआ थाने की है खौफनाक वारदात
  • मायके से पत्नी को साथ ले जाने की जिद पर अड़ा था पति

ब‍िहार के वैशाली ज‍िले में एक सनकी पति ने थाने में ही अपनी पत्नी का गला रेत दिया. सनकी पति ने थाने के अंदर पागलपन में वहशी वारदात को अंजाम दिया जिसके बाद आनन-फानन में घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह पूरी वारदात महुआ थाने की है. 

Advertisement

28 साल की शबनम सनकी पति के झगड़ोंं से तंग आकर अपने नैहर में रह रही थी. शुक्रवार सुबह पत्नी को अपने साथ ले जाने आरोपी पति सोनू,अपने ससुराल रानीपोखर पहुंचा.

थाना कैंपस में ही रेतने लगा पत्नी का गला 

शबनम के मायके वाले, सुलह की नीयत से ससुराल विदा करने से पहले, शबनम और आरोपी सोनू को लेकर थाने पहुंचे थे लेकिन थाने और पुलिसिया कार्यवाही होते देख आरोपी पति सोनू भड़क गया. वह थाना कैंपस में ही पत्नी का गला रेतने लगा. 

साले ने कराई जीजा पर एफआईआर 

परिवार वालों ने आनन-फानन में आरोपी को कब्जे में लिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को लॉकअप में बंद कर दिया. शबनम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने इस मामले में शबनम के भाई के बयान पर आधार आरोपी पति सोनू के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

Advertisement

आरोपी हो चुका है ग‍िरफ्तार 

महुआ थाने के एसएचओ कृष्णंदन झा ने बताया क‍ि युवती महादेव मठ की और युवक बकसामा की तरफ का है. पति-पत्नी में रोज झगड़ा होता था लड़की पक्ष के लोग थाने आए थे. उन्होंने युवक से कहा क‍ि चलो तुम पर केस करेंगे और बॉन्ड बनवाएंगे. उसी वजह से युवक ने थाने के गेट पर अपनी पत्नी पर वार कर द‍िया. इलाज के बाद युवती ने भाई ने एफआईआर दर्ज कराई है. आरोपी को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया है, उसे जेल भेजा जाएगा.

 

 

Advertisement
Advertisement