यूपी के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में हुए प्रमोद हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. प्रमोद की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर की थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा हत्या में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया है.
क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक प्रमोद की पत्नी कौशल्या के गांव में ही रहने वाले अशोक के साथ पिछले दस वर्ष से अवैध संबंध थे, जिसका प्रमोद विरोध करता था. प्रेम संबंधों में प्रमोद को बाधक बनते देख दोनों ने उसको रास्ते से हटाने की योजना बना ली.
बुधवार तड़के करीब तीन बजे कौशल्या ने अपने प्रेमी अशोक को फोन करके अपने घर बुला लिया, जहां अशोक ने सोते हुए प्रमोद के शरीर से तमंचा सटाकर दो गोलियां मारीं. उसको मौत के घाट उतार दिया. दोनों ने हत्या को स्वभाविक मौत दिखाने के लिए गोलियों के निशान पर तार से करंट लगा दिया.
वारदात को अंजाम देने के बाद अशोक चला गया. वहीं कौशल्या ने प्रमोद की मौत करंट लगने से होने की बात कहते हुए विलाप करना शुरू कर दिया. घटना की सूचना मृतक के भाई दिनेश ने भोजपुर थाने में दी थी. पुलिस को भी शुरू में यह हादसा लगा, लेकिन जांच में शक हुआ.
थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी और अशोक के बीच अवैध संबंधों की भनक लगी. इसके बाद पुलिस ने बीती रात फरार होने का प्रयास कर रहे अशोक को फरीदनगर के निकट जंगलों से धर दबोचा. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.