पति बात करने के दौरान जरा हकलाया करता था और उसकी इसी आदत पर अक्सर उसकी बीवी हंस दिया करती थी. लेकिन बीवी का ये हंसना उसे हर बार बहुत बुरा लगता, उसने एक-आध बार अपनी बीवी को ऐसा करने से मना भी किया. लेकिन बीवी थी कि बात मानने की बजाय उसका मजाक उड़ाने लगी और फिर एक रोज उस पति ने अपनी बीवी पर चिढ़ कर एक ऐसा फैसला किया जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता.
सुपारी किलर से करवाया कत्ल
दरअसल शादी को डेढ़ साल ही बीते थे कि एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन का कत्ल करवा दिया. वजह ये कि पत्नी अपने पति के हकलाने की आदत का मजाक उड़ाया करती थी और पत्नी का यही मजाक उसकी मौत की वजह साबित हुई. लेकिन ये कत्ल अचानक गुस्से में हुए किसी वारदात का अंजाम नहीं था, बल्कि इसके लिए पति ने बाकायदा अपनी पत्नी के नाम की सुपारी दी और वो भी पूरे 8 लाख रुपये की.
पति-पत्नी के बीच रिश्ते में दरार
दिल्ली के छावला इलाके में रहनेवाले कुलदीप सिंह के बेटी मोनिका की शादी पिछले साल 26 जनवरी को गुड़गांव के धनवापुर गांव के रहनेवाले ललित के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक तो सबकुछ ठीक-ठाक रहा. लेकिन जल्द ही पति-पत्नी के रिश्तों में कड़वाहट ने मुहब्बत की जगह ले ली. दोनों के बीच तकरार शुरू हो गए ये तकरार कभी बच्ची के नाम रखने को लेकर तो कभी ललित के गैर औरतों से कथित रिश्तों को लेकर. लेकिन इन तमाम बातों में जो बात दोनों के लड़ाई की सबसे बड़ी वजह थी, वो ललित के हकलाने की बीमारी थी.
मजाक उड़ाने के बदले में मिली मौत
पुलिस की मानें तो ललित बातचीत के दौरान थोड़ा हकलाया करता था और मोनिका ना सिर्फ उसकी हकलाहट पर उसकी हंसी उड़ाती थी, बल्कि कई बार तानाकशी भी करती थी. कई बार दोनों के बीच इसी मसले पर लड़ाई भी हुई. लेकिन जब मोनिका ने अपनी आदत नहीं बदली, तो ललित ने वो फैसला कर लिया, जो कोई सोच भी नहीं सकता था. फैसला था हमेशा-हमेशा के लिए मोनिका की हंसी छीन लेने का. ललित ने सुपारी किलर से मोनिका की हत्या करवा दी. पुलिस के मुताबिक ललित ने बताया कि उसकी बीवी उसकी हकलाहट पर हंसी उड़ाया करती थ जो उससे बर्दाश्त नहीं होता था और इसी से उसने अपनी बीवी के कत्ल की सुपारी दे दी.