राजस्थान के जोधपुर में एक महिला ने अपने ही पति से पूछकर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला की यह दूसरी शादी थी. अपने पसंद के युवक से शादी नहीं होने पर उसने क्राइम शो देखकर शादी के महज एक महीने बाद ही अपने पति की हत्या का प्लान बनाया. महिला ने पति के हाथ की कलाई की नसें काट उसकी हत्या कर दी और इसे खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की.
क्या है पूरा मामला
पुलिस को पूछताछ में आरोपी सीमा ने बताया कि पहले पति से तलाक के बाद घरवालों ने 29 मार्च को उसकी दूसरी शादी 27 साल के रोहित से कर दी थी, लेकिन उसे वह पसंद नहीं था. कुछ दिनों पहले उसने अपनी मां से पति को छोड़ने की बात भी कही, लेकिन मां ने उसी घर पर रहने का दबाव बनाया. उसने ससुराल से भागने की कोशिश भी की, लेकिन नाकाम रही.
ऐसे हुआ खुलासा
रोहित की खुदकुशी को लेकर शक होने पर घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौका देखा तो युवक की दाहिने हाथ की कलाई कटी हुई थी, जबकि खुदकुशी के समय कोई भी शख्स अपने बायीं हाथ की कलाई काटते हैं. इससे सीमा पर पुलिस का शक और गहरा गया. आखिरकार पुलिस के सख्ती से पूछताछ के बाद सीमा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
क्या कहती है पुलिस
पुष्पा कंवर, एसएचओ, सदर थाना के मुताबिक, शादी के बाद से ही सीमा रोहित से कटी-कटी रहती थी. वह जिस लड़के से प्यार करती थी उसी के साथ रहना चाहती थी. इसीलिए उसने रोहित को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.