गुजरात के सूरत में 27 जून की रात को हुए कपड़ा कारोबारी दीशित जरीवाला हत्याकांड में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. इस केस में पुलिस ने दीशित की पत्नी वेल्सी जरीवाला, उसके प्रेमी सुकेतु उर्फ सनी और उसके ड्राइवर धीरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है. वेल्सी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची थी.
जानकारी के मुताबिक, सूरत के पार्ले प्वाइंट इलाके में 27 जून की रात कारोबारी दीशित जरीवाला के बेडरूम में घुसकर उसकी हत्या कर दी गई थी. पत्नी वेल्सी ने बताया कि उसके घर में तीन अज्ञात लोग घुस आए. उसे बाथरूम में बंद कर उसके पति की हत्या करने के बाद गहने लूटकर फरार हो गए थे. उसके साथ उसकी डेढ़ साल की बेटी भी मौजूद थी.
पत्नी की कहानी पर पुलिस को हुआ शक
हत्या और लूट की कहानी बनाने वाली करोड़पति परिवार की इस बहू की कहानी पर पुलिस को शक हो गया. उसने पुलिस को जो कहानी बताई वो उनके गले नहीं उतर रही थी. जिस बंगले में हत्याकांड को अंजाम दिया गया उसका दरवाजा सुरक्षा कवच वाला था. कोई आसानी से उसे खोल नहीं सकता था. ऐसे में बिना छेड़छाड़ किए हत्यारों का अंदर पहुंचना मुश्किल था.
शादी के बाद भी प्रेमी से थे अवैध संबंध
पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर वेल्सी ने कबूल किया कि शादी से पहले सुकेतु नामक लड़के के साथ उसका प्रेम संबंध था. दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत होती थी और एक-दूसरे से मिलते रहते थे. वह अपनी शादी से खुश नहीं थी. उसका प्रेमी सुकेतु भी अपनी शादी से खुश नहीं था. इसलिए दोनों ने खौफनाक साजिश रच डाली.
आंखों के सामने कराई पति की हत्या
पुलिस के मुताबिक, हत्या करने से पहले हत्यारों ने कई बार सोसाइटी में आकर घर की रेकी की थी. इसी बीच दीशित के माता-पिता विदेश घूमने चले गए. मौका देखकर हत्यारे वेल्सी की मदद से घर में दाखिल हो गए. वेल्सी अपनी मासूम बच्ची के साथ बेडरूम में मौजूद थी. उसकी आंखों के सामने ही उसके पति की हत्या कर दी गई.