scorecardresearch
 

फेसबुक पर लिखा, 'मैं अपने गे पति की वजह से कर रही हूं सुसाइड'

दिल्ली में एक युवा महिला डॉक्टर की आत्महत्या से सनसनी फैल गई है. एम्स में काम करने वाली प्रिया ने आत्महत्या से पहले फेसबुक पर एक लंबी सी पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने अपने गे पति को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
X

दिल्ली में एक युवा महिला डॉक्टर की आत्महत्या से सनसनी फैल गई है. एम्स में काम करने वाली प्रिया ने आत्महत्या से पहले फेसबुक पर एक लंबी सी पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने अपने गे पति को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement

जयपुर की डॉक्टर प्रिया की शादी पांच साल पहले डॉक्टर कमल वेदी से हुई थी. शादी के पांच साल बाद भी पति-पत्नी के बीच शारीरिक संबंध स्थापित नहीं हो पाए थे. प्रिया ने अपने आखिरी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि उनके पति एक गे हैं. उन्हें मर्दों में दिलचस्पी थी. जिस कारण उन दोनों का वैवाहिक जीवन तबाह हो गया था. प्रिया ने अपने पोस्ट के आखिर में अपने पति पर भावनात्मक तौर पर प्रताणित करने का आरोप लगाया है. प्रिया ने लिखा है, 'मेरा पति गे है...डॉक्टर कमल यू आर ए डेविल.'

मेरा पति गे है...डॉक्टर कमल यू आर ए डेविल...ये खुदकुशी करने वाली एम्स की डॉक्टर प्रिया के आखिरी अल्फाज़ हैं जो किसी से कह तो नहीं पाई लेकिन हां उन्होंने अपने दर्द को अपने फेसबुक पेज पर ज़रूर अपलोड कर दिया...ये एक ऐसा राज़ है जिसे पढ़ कर हर कोई हैरान रह गया...दरअसल इस पोस्ट में डॉक्टर प्रिया ने अपने पति डॉक्टर कमल वेदी पर ये इल्ज़ाम लगाया कि वो एक समलैंगिक हैं और बस इसके बाद डॉक्टर प्रिया फिर कभी ना खुलने वाली नींद की आगोश में हमेशा के लिए सो गईं.

Advertisement

गौरतलब है कि प्रिया की हाल ही में अपने पति से लड़ाई हो गई थी जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के पहाड़गंज इलाके के प्रेज़ीडेंसी होटल के कमरा नंबर 302 में 18 अप्रैल को दोपहर करीब 12:30 बजे चेक इन किया था.चेक इन करने के बाद किसी ने उन्हें कमरे से बाहर निकलते हुए नहीं देखा था और इस दौरान होटल में न ही उनसे मिलने के लिए कोई आया.

होटल स्टाफ के मुताबिक जिस वक्त उन्होंने होटल में चेक इन किया उस वक्त तो काफी तनाव में दिख रही थी. कमरे में जाने के बाद खाने का ऑर्डर दिया और खाना खाने के बाद कुछ देर आराम किया. होटल स्टाफ के मुताबिक उन्होंने डॉक्टर प्रिया को 18 अप्रैल दिन के 2 बजे के करीब आखिरी बार जिंदा देखा था.

इसके बाद डॉक्टर प्रिया ने करीब पौने तीन बजे अपने मोबाइल से अपने फेसबुक पेज पर एक ऐसा पोस्ट लिखा जिसे पढ़ कर हर कोई हैरान रह गया. पुलिस और सूत्रों की माने तो डॉक्टर प्रिया वेदी के सुसाइट का पूरा सच इसी पोस्ट में छिपा है. दरअसल इस पोस्ट में प्रिया ने अपने पति डॉक्टर कमल वेदी पर गे होने का सनसनीखेज़ इल्ज़ाम लगाया है.

उनके मुताबिक उनके पति पिछले 5 साल से उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं...प्रिया के पोस्ट के मुताबिक शादी के पांच साल होने के बावजूद अभी तक उन दोनों के बीच पति-पत्नी के संबंध नहीं बने हैं और वो अपने पति के इसी रवैये से परेशान हैं. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद डॉक्टर प्रिया के घरवालों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे उनका संपर्क नहीं हो पाया.

Advertisement

इसके बाद किसी ने डॉक्टर प्रिया के कमरे के किसी तरह की कोई आवाज़ नहीं सुनी गई. लेकिन जब रात को डॉक्टर प्रिया ने 12:30 बजे तक खाने का ऑर्डर नहीं दिया तो होटल के कर्मचारियों को कुछ शक हुआ. उन्होंने होटल के मालिक को फोन किया और मालिक के कहने पर होटल स्टॉफ ने रात करीब डेढ बजे पुलिस को इस बारे में इत्तिला दी.

पुलिस ने मौके पर आकर डॉक्टर प्रिया को उठाने की कोशिश की लेकिन जब उन्होंने दरवाज़ा नहीं खोला तो मजबूरन पुलिस टीम ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया. जैसे ही वो कमरे के अंदर घुसी तो वो हैरान रह गई. कमरे के अंदर डॉक्टर प्रिया की बेजान जिस्म बेड पर पड़ा था और उनके दाएं हाथ में एक ड्रिप लगी थी. जांच करने पर पता चला कि डॉक्टर प्रिया की मौत हो चुकी है. पुलिस के मुताबिक एनस्थिसिया का हेवी डोज़ डॉक्टर प्रिया की मौत की वजह बना.

Advertisement
Advertisement