scorecardresearch
 
Advertisement

Manohar Lal Khattar का काफिला रोकने पर 13 किसानों पर मुकदमा, हत्या की कोशिश का भी केस

Manohar Lal Khattar का काफिला रोकने पर 13 किसानों पर मुकदमा, हत्या की कोशिश का भी केस

हरियाणा पुलिस ने 13 किसानों के खिलाफ हत्या और दंगे के प्रयास का मामला दर्ज किया है. इन किसानों ने एक दिन पहले ही केंद्र सरकार के नए कृषि कानून का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के काफिले को रोक कर काले झंडे दिखाए थे और लाठियां भी चलाई थीं. किसानों के खिलाफ अंबाला में ही मामला दर्ज किया गया है. जहां मंगलवार को प्रदर्शनकारी किसानों के एक समूह ने मुख्यमंत्री खट्टर को उस वक्त काले झंडे दिखाए थे, जब उनका काफिला अंबाला शहर से गुजर रहा था.

The Haryana Police has registered a case against 13 farmers on various charges including attempt to murder and rioting after a group of people protesting against the Centre's farm laws allegedly blocked Chief Minister Manohar Lal Khattar's convoy and hurled sticks at it. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement