आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'इंडिया गेट में हुए प्रदर्शन में जो लोग हिंसा के लिए जिम्मेदार थे पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम रही है. पुलिस ने आठ युवाओं को गिरफ्तार करके उनमे धारा 307 लगाई है और सोमवार को उन्हें अदालत के आगे प्रस्तुत किया. इनमें से एक चमन नाम का लड़का आम आदमी पार्टी से जुड़ा है. अगर इन आठ लोगों में से कोई भी कांस्टेबल की मृत्यु के लिए जिम्मेदार है तो हम कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं.'