हाथरस के बाद अब बाराबंकी की गैंगरेप पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बाराबंकी में एक नाबालिग दलित युवती के साथ गैंगरेप के बाद धान के खेत में उसकी हत्या कर दी गई थी. अर्धनग्न शव मिलने के बाद परिजन रेप की आशंका जता रहे थे, लेकिन पुलिस मामले को दबाने में जुटी रही. मृतका के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन पर जल्द अंतिम संस्कार करने के लिए दबाव बनाया था. अब इस मामले में खबर आई है कि इस रेप कांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. देखें वीडियो.