दिल्ली गैंगरेप केस में अब तैयारी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की हो रही है. पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कड़ा करने के लिए तीन और धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों पर धारा 307 के तहत हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है. इसके अलावा धारा 201 के तहत सबूत मिटाने और रेप से पहले एक कारपेंटर से लूटपाट का केस भी दर्ज किया है.