बेटिंयां तो बेटिया होती हैं चाहे आम हों या खास. दिल्ली में जिस तरीके से 23 साल की छात्रा के साथ गैंग रेप हुआ उससे ना सिर्फ देश की आम बेटियों का गुस्सा भड़का है, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, गृहमंत्री इन सबकी बेटियां भी चिंतित हैं.